भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का मिजाज वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उखड़ गया. भारतीय स्क्वॉड में शेफाली वर्मा और अरुंधति रेड्डी को नहीं चुनने के सवाल पर उन्होंने तीखा जवाब दिया. हरमनप्रीत कौर ने कहा कि यह सवाल सही शख्स से किया जाना चाहिए. शेफाली टी20 स्क्वॉड से बाहर हैं तो अरुंधति को वनडे स्क्वॉड में जगह नहीं मिली. भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टी20 सीरीज 15 दिसंबर से नवी मुंबई में शुरू होगी. यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया दौरे के ठीक तीन दिन बाद ही शुरू हो रही है.
ADVERTISEMENT
शेफाली को ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही भारत की 50 ओवर स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया था. इस फॉर्मेट में लगातार नाकामी के चलते उन्हें जगह नहीं दी गई. इसके बाद वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उन्हें नहीं चुना गया. वह इस साल भारत की ओर से दूसरी सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. वहीं अरुंधति ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा खेल दिखाया था. पर्थ में खेले गए आखिरी मुकाबले में उन्होंने छाप छोड़ी थी. उन्होंने 26 रन देकर चार विकेट लिए थे. लेकिन वेस्ट इंडीज सीरीज से वह भी बाहर हैं. अब वह सीनियर वीमेंस वनडे ट्रॉफी में केरल की ओर से खेल रही हैं.
हरमनप्रीत से जब दोनों के सेलेक्शन को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा,
मैं यही कहूंगी कि यह सवाल सही आदमी से पूछना चाहिए. मैं यहां जो टीम है सिर्फ उस बारे में बात कर सकती हूं. हम यहां सीरीज जीतने के लिए हैं. शेफाली या किसी दूसरी खिलाड़ी विशेष के बारे में सही आदमी से सवाल पूछना बेहतर होगा.
हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया में नाकामी का किया बचाव
भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन हरमनप्रीत कौर ने टीम के प्रदर्शन का बचाव किया. उन्होंने कहा, विश्व कप के बाद हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला, हमने घरेलू परिस्थितियों में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे का परिणाम उम्मीदों के उलट रहा. हमें हालांकि वहां बहुत कुछ सीखने को मिला. भारत में जब भी हम खेले हैं, हमने अच्छा क्रिकेट खेला है विश्व कप और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरा हमारे लिए निराशाजनक था. जहां चीजें हमारी योजनाओं के अनुसार नहीं हुई. हमने इसके अलावा इस साल अच्छा क्रिकेट खेला, हमने घरेलू परिस्थितियों में बहुत सारे मैच जीते. टीम के साथ ये चीजें होती रहती हैं. हमारे लिए एकजुट रहना और जो भी सकारात्मक काम किए हैं, उनके बारे में सोचना बहुत अहम है.’