SL vs ENG: हैरी ब्रूक ने 57 गेंद में ठोका शतक, इंग्लिश कप्तान के रूप में बनाया रिकॉर्ड, 32वें ओवर में आकर मचाई धमाचौकड़ी

इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में नाबाद 136 रन की पारी खेली. यह वनडे में उनका तीसरा शतक रहा. ब्रूक ने 66 गेंद खेलते हुए 11 चौके व नौ छक्के लगाए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

हैरी ब्रूक ने श्रीलंका के सामने 57 गेंद में शतक बनाया. (Photo: Getty)

Story Highlights:

हैरी ब्रूक ने पहले 50 रन 40 और दूसरे महज 17 गेंद में बनाए.

हैरी ब्रूक ने जो रूट के साथ मिलकर 191 रन की अटूट साझेदारी की.

इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में तूफानी शतक लगाया. उन्होंने पांचवें नंबर पर आकर नाबाद 136 रन की पारी खेली जिससे इंग्लैंड ने 50 ओवर में तीन विकेट पर 357 रन का स्कोर खड़ा किया. हैरी ब्रूक का यह तीसरा वनडे शतक रहा. उनके अलावा जो रूट ने 111 रन की नाबाद पारी खेली. ब्रूक ने 66 गेंद का सामना किया और 11 चौके व नौ छक्के लगाए. रूट ने 20वें वनडे शतक में नौ चौके व एक छक्का लगाया.

वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में गर्दा उड़ाया, 24 गेंद में ठोकी फिफ्टी

ब्रूक ने 57 गेंद में शतक पूरा किया जो बतौर इंग्लिश कप्तान वनडे में संयुक्त रूप से सबसे तेज है. उनसे पहले ऑएन मॉर्गन ऐसा कर चुके हैं. उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसा किया था. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ब्रूक 32वें ओवर में बैटिंग के लिए उतरे. तब इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 166 रन था. शुरू में इंग्लिश कप्तान ने संभली हुई बल्लेबाजी की. एक समय वे 39 गेंद में 46 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद अगली 27 गेंद में 90 रन उड़ा दिए. 

ब्रूक ने 51 से 100 रन का आंकड़ा 17 गेंद में किया पूरा

 

ब्रूक के पहले 50 रन 40 गेंद में बने थे. अगले 50 केवल 17 गेंद में उड़ाते हुए उन्होंने शतक पूरा किया. इंग्लिश पारी के जो आखिरी 69 रन बने उनमें से 68 ब्रूक ने बनाए. रूट के बल्ले से केवल एक रन का योगदान आया. उनके व ब्रूक के बीच चौथे विकेट के लिए 191 रन की अटूट साझेदारी हुई. रूट ने श्रीलंका दौरे पर लगातार तीसरे वनडे में 50 रन का आंकड़ा पार किया. इससे पहले उन्होंने 61 और 75 रन बनाए थे. 

ब्रूक ने श्रीलंकाई पिचों को कोसा था

 

ब्रूक पहले दो वनडे में ज्यादा रन नहीं बना सके थे. तब उन्होंने छह और 42 रन की पारी खेली थी. उन्होंने इसके बाद श्रीलंकाई पिचों की आलोचना की थी और उन्हें वनडे लायक नहीं कहा था. तीसरे वनडे में ब्रूक और रूट के शतक के अलावा जैकब बेथेल ने 65 रन की पारी खेली. उन्होंने 72 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके लगाए.

टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिली जगह तो धाकड़ बैटर ने दी रिटायरमेंट की धमकी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share