तेज गेंदबाज हर्षित राणा को हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया. वे अभी इंडिया ए की ओर से साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेल रहे हैं. हर्षित राणा ने तीन मैच की वनडे सीरीज के लगातार दूसरे मुकाबले में कमाल किया. राजकोट में खेले गए मुकाबले में उन्होंने तीन अहम विकेट लिए और मेहमान टीम को 132 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई. उनके अलावा बाएं हाथ के फिरकी बॉलर निशांत सिंधु ने चार शिकार किए.
ADVERTISEMENT
कौन हैं साइमन हार्मर जिनकी फिरकी के आगे ढेर हुई टीम इंडिया, लिए हैं 1000+ विकेट
हर्षित को चौथे गेंदबाज के रूप में बॉलिंग करने का मौका मिला. उन्होंने ही भारतीय टीम को पहली कामयाबी दिलाई और लुहान ड्रे प्रीटोरियस (21) को आउट किया. फिर जॉर्डन हरमन (4) को रवाना किया. अगले ओवर में साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान मार्कस एकरमैन (7) को विकेट के पीछे इशान किशन के हाथों कैच कराया. इन तीन विकेटों ने मेहमान टीम की लय को तोड़ दिया. एक समय टीम का स्कोर बिना नुकसान के 39 और फिर दो विकेट पर 66 रन था.
साउथ अफ्रीकी टीम ने 64 रन में गंवाए आखिरी 7 विकेट
हर्षित के झटकों के बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने आखिरी सात विकेट 64 रन में गंवा दिए और पूरी टीम 132 पर ढेर हो गई. हर्षित ने पांच ओवर फेंके और एक मेडन के साथ 21 रन देकर तीन शिकार किए. सिंधू ने सात ओवर फेंके और एक मेडन डाला. उन्होंने 16 रन देकर चार बल्लेबाजों को आउट किया.
साउथ अफ्रीका ए के केवल पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके. ओपनर रिवाल्डो मूनसामी ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. उनके अलावा डेलानो पोटगीटर ने 23 रन की पारी खेली.
हर्षित राणा ने पहले वनडे में भी किया था कमाल
हर्षित ने पहले वनडे में भी अच्छी बॉलिंग की थी. तब उन्होंने 10 ओवर फेंके थे और 49 रन देकर दो शिकार किए. तब वह भारतीय पेसर्स में सबसे इकॉनॉमिकल भी रहे थे. उस मैच में भी उन्होंने एक मेडन फेंका था. हालांकि तब उन्हें निचले क्रम के बल्लेबाजों के विकेट मिले थे.
गौतम गंभीर के रहते भारत का टेस्ट में बेड़ा गर्क, 53 साल बाद ऐसा बुरा हाल
ADVERTISEMENT










