ILT20 का पहला मैच दुबई कैपिटल्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच दुबई में खेला गया. दुबई कैपिटल्स ने पहले बैटिंग की और रोवमैन पॉवेल और मोहम्मद नबी ने 39 और 29 रन की पारी खेलकर टीम को 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन तक पहुंचाया. लेकिन जीत के लिए ये स्कोर काफी नहीं था. अमेरिका के एंड्रीस गूस ने 36 गेंदों पर 58 रन ठोक डेजर्ट वाइपर्स को 4 विकेट से जीत दिला दी. इस तरह टीम ने टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया है. डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने 19 ओवरों में ही 6 विकेट गंवा 151 रन ठोक दिए.
ADVERTISEMENT
Ro-Ko का तूफान, नेट्स में विराट-रोहित ने मचाया कोहराम
गूस पड़े भारी
डेजर्ट वाइपर्स को दुबई कैपिटल्स ने 151 रनों का लक्ष्य दिया था. टीम ने इसे 19 ओवर में ही 6 विकेट रहते हुए हासिल कर लिया और मैच आराम से जीत लिया. ओपनर फखर जमां ने सिर्फ 15 गेंदों में 26 रन ठोक दिए. उन्होंने एक चौका और दो लंबे छक्के लगाए, लेकिन मोहम्मद नबी की गेंद पर कैच दे बैठे. फिर एंड्रीस गूस ने कमाल कर दिया. उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों पर 58 रन बनाए. 6 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के मारे. पूरी पारी में वो शानदार लग रहे थे. मैक्स होल्डन ने 16 रन और कप्तान सैम करन ने सिर्फ 7 रन बनाए. दोनों जल्दी आउट हो गए, जिससे एक समय थोड़ा दबाव जरूर आया. लेकिन डैन लॉरेंस ने संभाल लिया. वो अंत तक नाबाद रहे और 19 रन बनाए. हालांकि यहां शिमरन हेटमायर 7 रन और हसन नवाज सिर्फ 3 रन ही बना पाए.
आखिरी में खुजैमा तनवीर ने 8 गेंदों पर 12 रन जड़कर लॉरेंस के साथ मिलकर टीम को जीत की लाइन पार करवा दी. गेंदबाजी में दुबई कैपिटल्स की तरफ से वकार सलामखेल सबसे किफायती और अच्छे रहे. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट लिए. स्कॉट करी ने भी 2 विकेट झटके, लेकिन थोड़े महंगे पड़े. मोहम्मद नबी और गुलबदीन नाइब को एक-एक विकेट मिला.
पॉवेल- नबी ने 150 तक पहुंचाया
दुबई कैपिटल्स की पारी की बात करें तो टीम ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई. पूरी पारी में विकेट लगातार गिरते रहे. शुरुआत में दोनों ओपनर सेदिकुल्लाह अटल (16 रन) और शायन जहांगीर (19 रन) ने थोड़ी तेजी दिखाई, पर जल्दी आउट हो गए.
इसके बाद गुलबदीन नाइब तो पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए.जॉर्डन कॉक्स भी सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने. डेविड विली ने धीरे-धीरे खेलते हुए 10 रन बनाए, लेकिन रन रेट ऊपर नहीं उठा.
पॉवेल का धांसू खेल
फिर कप्तान रोवमैन पॉवेल ने मोर्चा संभाला. उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों पर 39 रन ठोक डाले. इसमें 4 चौके और 2 बड़े छक्के शामिल थे. उनकी पारी की वजह से टीम थोड़ी संभल गई. मोहम्मद नबी ने भी अच्छा साथ निभाया और 23 गेंदों में 29 रन बनाए.
आखिरी ओवरों में दासुन शनाका 12 रन बनाकर आउट हुए. स्कॉट करी ने 5 रन और हैदर अली ने 4 रन जोड़े. एक्स्ट्रा से टीम को 14 रन मिले, जिनमें ज्यादातर वाइड और लेग बाय थे. कुल मिलाकर दुबई कैपिटल्स लगातार विकेट खोती रही और बड़ी साझेदारी नहीं बन पाई. फिर भी रोवमैन पॉवेल और मोहम्मद नबी की कोशिशों से टीम 20 ओवर तक लड़ती रही. डेजर्ट वाइपर्स की ओर से गेंदबाजी में डेविन पेन, खुजैमा तनवीर और नूर अहमद ने 2-2 विकेट लिए.
एशियन लेजेंड्स लीग की 19 जनवरी से होगी शुरुआत, 7 टीमों के बीच होंगे 25 मुकाबले
ADVERTISEMENT










