ILT20 : मैक्स होल्डन–सैम करन की तूफानी फिफ्टी से डेजर्ट ने जड़ा जीत का ‘पंजा’, गल्फ को मिली दूसरी हार

ILT20 में डेजर्ट वाइपर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गल्फ जायंट्स को 8 विकेट से हराया. सैम करन की तूफानी नाबाद 67 रन की पारी और मैक्स होल्डन के 64 रन की बदौलत डेजर्ट ने 157 रन के लक्ष्य को सिर्फ 16.5 ओवर में हासिल कर लिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Max Holden and Sam Curran batting in an ILT20

ILT20 में बैटिंग के दौरान मैक्स होल्डन–सैम करन

Story Highlights:

ILT20 : डेजर्ट वाइपर्स की लगातार पांचवीं जीत

ILT20 : खुज़ैमा तनवीर ने लिए 4 अहम विकेट

ILT20 : इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएल टी20) में डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने जीत के अभियान को जारी रखा. डेजर्ट के लिए सैम करन ने जहां 67 रन की पारी खेली, तो मैक्स होल्डन ने भी 64 रन बनाए. जिससे डेजर्ट ने 157 रन के लक्ष्य को खिलौना बनाते हुए 16.5 ओवर में ही आठ विकेट से जीत दर्ज कर ली. डेजर्ट के लिए गेंदबाजी में चार विकेट खुज़ैमा तनवीर ने झटके, जबकि गल्फ जायंट्स को टूर्नामेंट की दूसरी हार मिली.

गल्फ जायंट्स के लिए किसका चला बल्ला ?

दुबई के मैदान में गल्फ जायंट्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, तो उसकी शुरुआत सही नहीं रही. गल्फ के लिए काइल मायर्स ने 24 गेंदों में एक चौका और तीन छक्कों की मदद से 30 रन की पारी खेली. जबकि आसिफ खान ने 38 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 36 रन की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा अंत में नंबर नौ पर आने वाले लियाम डॉसन ने 14 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 38 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे गल्फ जायंट्स की टीम ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 157 रन बनाए. वहीं डेजर्ट की टीम से सबसे अधिक चार विकेट खुज़ैमा तनवीर ने झटके.

सैम करन और होल्डन का तूफान

158 रन का पीछा करने उतरी डेजर्ट वाइपर्स के लिए मैक्स होल्डन क्रीज पर आए. होल्डन ने 41 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 64 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि नंबर चार पर आने वाले सैम करन ने 43 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 67 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे डेजर्ट वाइपर्स ने आसानी से 16.5 ओवरों में दो विकेट पर 158 रन बनाए और टीम ने टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें :- 

भारत के डोमेस्टिक क्रिकेट में भ्रष्टाचार, 4 खिलाड़ियों को किया गया सस्पेंड

डोमेस्टिक में छाए मोहम्मद सिराज, मुंबई के खिलाफ गेंद से बरपाया कहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share