IND A vs AUS A: केएल राहुल की 176 रन की हाहाकारी पारी और साई सुदर्शन के शतक की बदौलत जीता भारत, 412 रन का लक्ष्‍य हासिल कर रचा इतिहास

IND A vs AUS A: ऑस्‍ट्रेलिया ए ने भारत ए को 412 रन का लक्ष्‍य दिया था, जिसे भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

केएल राहुल

Story Highlights:

भारत ए ने दूसरे अनऑफिशियल टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया को हराया.

भारत ए ने पांच विकेट पर 412 रन का लक्ष्‍य हासिल किया.

केएल राहुल की नॉटआउट 176 रन की पारी और साई सुदर्शन की 100 रन की पारी के दम पर भारत ए ने दूसरे अनऑफिशियल टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया ए को पांच विकेट से हरा दिया. इसी के साथ दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में 1-0 से जीत ली. सीरीज का पहला टेस्‍ट ड्रॉ हो गया था. दूसरे टेस्‍ट के आखिरी दिन भारत ने राहुल और सुदर्शन की बदौलत नया रिकॉर्ड बना दिया है. ऑस्‍ट्रेलिया ए ने भारत के सामने 412 रन का लक्ष्‍य रखा था, जिसे भारतीय टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

भारत-श्रीलंका का टी20 क्रिकेट और एशिया कप में कैसा है रिकॉर्ड? यहां जानें सब कुछ

इसी के साथ भारत ने इतिहास रच दिया. ये किसी ए टीम का इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज है. ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में 420 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ए की पहली पारी 194 रन पर ही सिमट गई. इसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया ए ने अपनी दूसरी पारी में 185 रन बनाकर भारत के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्‍य रखा था, मगर केएल राहुल और सुदर्शन ने मिलकर इस पहाड़ जैसे लक्ष्‍य को भी आसान बना दिया.

भारतीय बल्‍लेबाजों का धमाल

भारत ने चौथे दिन 169/2 से अपनी पारी को आगे बढ़ाया. सुदर्शन 44 और मानव सुथार ने एक रन से आगे अपनी पारी बढ़ाई. सुथार के रूप में भारत को 189 पर तीसरा झटका लगा. वह महज पांच रन ही बना पाए. इसके बाद सुदर्शन और ध्रुव जरेल मिलकर पारी को आगे लेकर गए. इस दौरान सुदर्शन ने शतक‍ ठोका. वह 172 गेंदों में 100 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद ध्रुव जुरेल भी 56 रन बनाकर आउट हुए.

भारत को जुरेल के रूप में 382 रन पर 5वां झटका लगा. जीत के करीब पहुंची टीम के लिए बीते दिन रिटायर्ड हर्ट हुए केएल राहुल फिर से मैदान पर आए और नीतीश कुमार रेड्डी के साथ मिलकर 91.3 ओवर में टीम को जीत दिला दी. राहुल 210 गेंदों में 176 रन पर नॉटआउट रहे. उन्‍होंने अपनी पारी में 16 चौके और 4 छक्‍के लगाए. वहीं रेड्डी 16 रन पर नॉटआउट रहे.

पाकिस्तानी कोच ने अपने खिलाड़ियों के भड़काऊ इशारों पर तोड़ी चुप्‍पी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share