भारत के खिलाफ टेस्‍ट के लिए इंग्‍लैंड की यूथ टीम का ऐलान, फ्लिंटॉफ और वॉन के बेटे भी 15 सदस्‍यीय स्‍क्‍वॉड में शामिल

भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाफ पहले यूथ टेस्‍ट मैच के लिए इंग्‍लैंड की अंडर 19 टीम का ऐलान हो गया है. एंड्रयू फ्लिंटॉफ और माइकल वॉन के बेटे को भी स्‍क्‍वॉड में शामिल किया गया है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

एंड्रयू फ्लिंटॉफ और रॉकी फ्लिंटॉफ

Story Highlights:

भारत और इंग्‍लैंड की अंडर 19 टीम के बीच दो यूथ टेस्‍ट मैचों की सीरीज.

पहले यूथ टेस्‍ट के लिए इंग्‍लैंड के स्‍क्‍वॉड का ऐलान.

भारत की सीनियर टीम के साथ साथ अंडर 19 टीम भी इस वक्‍त इंग्‍लैंड दौरे पर है. पांच मैचों की वनडे सीरीज के बाद अब भारत और इंग्‍लैंड की अंडर 19 टीम के बीच दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के पहल टेस्‍ट के लिए इंग्‍लैंड की टीम का ऐलान हो गया है. पहले यूथ टेस्‍ट के लिए चुनी गई 15 सदस्‍यीय स्‍क्वॉड में भारतीय मूल के तीन प्‍लेयर्स आर्यन सावंत, एकांश सिंह और जय सिंह को भी शामिल किया गया है. वार्विकशर के बल्लेबाज हमजा शेख को शुरुआती युवा टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड पुरुष अंडर-19 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है.

IND W vs ENG W: भारत ने इंग्‍लैंड में जीती ऐतिहासिक सीरीज, चौथे T20I में छह‍ विकेट से धूल चटा हरमनप्रीत कौर की टीम ने किया कमाल

भारत और इंग्‍लैंड की अंडर 19 टीम के बीच पहला यूथ टेस्‍ट बेकेनहैम के काउंटी ग्राउंड में शनिवार 12 जुलाई से खेला जाएगा. शेख पिछले समर में श्रीलंका के खिलाफ पहली बार अंडर-19 टीम की कप्तानी करने के बाद कप्तान के रूप में वापसी कर रहे हैं. लायंस टीम में शामिल होने के बाद 19 साल के शेख विंटर में साउथ अफ्रीका के अंडर-19 दौरे का हिस्सा नहीं थे.

इंग्‍लैंड का स्‍क्‍वॉड-

हमजा शेख (वार्विकशर - कप्तान), ताजीम अली, जेडन डेनली, रॉकी फ्लिंटॉफ, एलेक्स फ्रेंच, एलेक्स ग्रीन, जैक होम, बेन मेयस, सेबेस्टियन मॉर्गन, जेम्स मिंटो, थॉमस रेव, आर्यन सावंत, एकांश सिंह, जय सिंह, आर्ची वॉन (समरसेट)

फ्लिटॉफ और वॉन के बेटे को मौका

पहले टेस्‍ट के लिए इंग्‍लैंड के स्‍क्‍वॉड में दिग्‍गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ को भी शामिल किया गया है, जो वनडे सीरीज का भी हिस्‍सा थे. उन्‍होंने भारत के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक समेत कुल 222 रन बनाए थे. माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन भी स्‍क्‍वॉड में जगह बनाने में सफल रहे.

भारतीय की युवा टीम ने 3-2 से सीरीज अपने नाम की थी. वनडे के बाद अब यूथ टेस्‍ट पर टीम इंडिया की नजर है. टेस्‍ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 20 से 23 जुलाई के बीच चेम्सफोर्ड में खेला जाएगा.

शिया कप 2025 पर लेटेस्‍ट अपडेट, इन तीन वेन्यू पर खेला जा सकता है टूर्नामेंट, BCCI को इस बात का है इंतज़ार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share