IND vs SA: आईपीएल फाइनल के 10 दिन बाद साउथ अफ्रीका से होगा टीम इंडिया का टी20 घमासान, ये रहा पूरा शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ घरेलू जमीन पर टी20 सीरीज में अपना दमखम दिखाने उतरेगी. रोहित शर्मा (Rohit SHarma) की कप्‍तानी वाली टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी जो 9 जून से शुरू होकर 19 जून तक आयोजित की जाएगी. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्‍ली. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का मौजूदा 15वां सीजन अपना आधा मुकाम तय कर चुका है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का खिताबी मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा. लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि फाइनल के साथ ही टी20 क्रिकेट के रोमांच का भी अंत हो जाएगा तो ऐसा बिल्‍कुल भी नहीं है. वो इसलिए क्‍योंकि आईपीएल के खिताबी मुकाबले के दस दिन बाद ही भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ घरेलू जमीन पर टी20 सीरीज में अपना दमखम दिखाने उतरेगी. रोहित शर्मा (Rohit SHarma) की कप्‍तानी वाली टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी जो 9 जून से शुरू होकर 19 जून तक आयोजित की जाएगी. बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए आयोजन स्‍थलों का भी ऐलान कर दिया है. आइए, जानते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम किस दिन कौन से मैदान में उतरेगी.

 

ये है सीरीज का पूरा कार्यक्रम 
दरअसल, बीसीसीआई ने साफ किया है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 9 जून से होगा. ये मुकाबला दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद 12 जून को दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच कटक में आयोजित होगा. विजाग में 14 जून को सीरीज का तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा. चौथा मुकाबला 17 जून को होगा और इसके आयोजन की जिम्‍मेदारी राजकोट की रहेगी. 19 जून को सीरीज के पांचवें मुकाबले के साथ ही साउथ अफ्रीका के भारत दौरे का भी अंत हो जाएगा. पांचवां टीम बंगलुरु में खेला जाना है. सभी मुकाबले शाम को 7.30 बजे से शुरू होंगे.

 

एक के बाद एक मैदान पर होगी जोर आजमाइश 
हालांकि भारतीय क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए सौगात इस सीरीज से आगे भी जारी रहेगी. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका की मेजबानी करने के ठीक बाद दो टी20 मैचों के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी. इसके बाद भारतीय टीम इंग्‍लैंड का रुख करेगी जहां उसे पिछले साल की पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज का बचा हुए आखिरी टेस्‍ट खेलना है. इसके बाद भारत और इंग्‍लैंड की टीमें तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज में आमने-सामने होंगी. ये सीरीज 7 जुलाई से 17 जुलाई तक खेली जाएगी. इंग्‍लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया को 27 अगस्‍त से शुरू हो रहे टी20 एशिया कप में भी भागीदारी करनी है और फिर ऑस्‍ट्रेलिया में टी20 वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया ताल ठोकेगी.  
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share