IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, स्टार खिलाड़ी को मिली कमान, खेले जाएंगे 7 मैच

भारतीय क्रिकेट टीमों के लिए आने वाले महीने काफी बिजी रहने वाले हैं. अभी इंग्लैंड दौरे पर खेल हो रहा है. इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खेलनी हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

MANCHESTER, ENGLAND - JULY 09: Radha Yadav of India looks on during the 4th Women's Vitality IT20 match between England and India at Emirates Old Trafford on July 09, 2025 in Manchester, England. (Photo by George Wood/Getty Images)

Story Highlights:

इंडिया ए महिला टीम ऑस्ट्रेलिया में टी20, वनडे सीरीज के साथ मल्टी डे मैच भी खेलेगी.

राधा यादव को इंडिया ए महिला टीम की कमान दी गई है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे-टी20 और मल्टी डे मैच की सीरीज के लिए इंडिया ए महिला टीम चुनी गई है. राधा यादव को कप्तान बनाया गया है. इंडिया ए को 7 अगस्त से 24 अगस्त तक ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. इसके तहत तीन टी20, तीन वनडे और एक चार दिवसीय मैच खेला जाएगा. 

IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने 3 साल में दूसरी ही बार पहले बैटिंग चुनी, 2023 में भी लिया था ऐसा फैसला, जानिए क्या रहा नतीजा

इंडिया ए की टी20 स्क्वॉड में श्रेयंका पाटिल को जगह दी गई है लेकिन उन्हें बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस सर्टिफिकेट हासिल करना होगा. इसी तरह से वनडे टी20 का हिस्सा प्रिया मिश्रा को भी फिटनेस साबित करना होगा. इंडिया ए का ऑस्ट्रेलिया दौरा 7 अगस्त को मैके में टी20 मुकाबले के साथ शुरू होगा. यहीं पर तीनों मैच खेले जाएंगे. ब्रिस्बेन के नॉर्थ्स में तीनों वनडे मैच रखे गए हैं. इकलौता मल्टी डे मैच एलन बॉर्डर फील्ड में होना है.

लगातार दूसरी बार इंडिया ए महिला टीम करेगी ऑस्ट्रेलिया दौरा

 

इंडिया ए महिला स्क्वॉड में सभी उभरती हुई खिलाड़ियों को जगह दी गई है. पिछले साल भी भारत की युवा महिला टीम ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए गई थी. तब मिन्नू मणि की कप्तानी में टीम इंडिया गई थी. पिछले साल गई खिलाड़ियों में से मिन्नू, तनुजा कंवर, सजना सजीवन, शबनम शकील, तेजल हसबनीस, राघवी बिष्ट, उमा छेत्री, प्रिया मिश्रा इस बार भी ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनी गई हैं.

इंडिया ए महिला टी20 स्क्वॉड

 

राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, श्रेयंका पाटिल*, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, टिटास साधु.

इंडिया ए महिला वनडे और मल्टी डे मैच स्क्वॉड

 

राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, तेजल हसबनिस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रिया मिश्रा*, तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, टिटास साधु, साइमा ठाकोर.

इंडिया ए महिला टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल

 

क्रमांक दिन मैच वेन्यू
1 7 अगस्त पहला टी20 मैके
2 9 अगस्त दूसरा टी20 मैके
3 10 अगस्त तीसरा टी20 मैके
4 13 अगस्त पहला वनडे  नॉर्थ्स
5 15 अगस्त दूसरा वनडे नॉर्थ्स
6 17 अगस्त तीसरा वनडे नॉर्थ्स
7 21-24 अगस्त इकलौता मल्टी डे मैच एलन बॉर्डर फील्ड

 

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट से ठीक पहले कंफ्यूज थे शुभमन गिल, टॉस पर किया खुलासा, बोले- क्या करना है...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share