टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर, ऑस्‍ट्रेलिया का धुरंधर बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से बाहर, करीब छह महीने क्रिकेट से दूर रहने पर हुआ मजबूर

कैमरन ग्रीन पिछले महीने इंग्‍लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे, जिसके बाद अब उन्‍होंने सर्जरी कराने का फैसला लिया है, जिस वजह से उन्‍हें मैदान पर वापसी करने में करीब छह महीने का वक्‍त लगेगा.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

बाएं से दाएं, नाथन लायन, मिचेल स्‍टार्क, कैमरन ग्रीन और जॉश हेजलवुड

Highlights:

कैमरन ग्रीन बैक इंजरी से जूझ रहे हैं

कैमरन ग्रीन ने सर्जरी कराने का फैसला लिया है.

भारतीय टीम अगले महीने बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के लिए ऑस्‍ट्रेलिया का दौरा करेगी. टीम इंडिया के इस दौरे में अभी करीब एक महीने का वक्‍त है, मगर इससे पहले ही टीम के लिए बड़ी खबर आ गई है. सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया की नाक में दम कर सकने वाला ऑस्‍ट्रेलियाई धुरंधर बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी से बाहर हो गया है.

ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भारत के खिलाफ इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. पांच मैचों की इस सीरीज के बीच में भी उनकी वापसी की कोई संभावना नहीं है, क्‍योंकि वो करीब छह महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं.

दरअसल ग्रीन चोटिल हैं और इस वजह से उन्‍हें सर्जरी करानी पड़ेगी. सितंबर में इंग्‍लैंड दौरे पर उन्‍हें बैक इंजरी हुई थी और उन्‍हें आगे की जांच के लिए तुरंत घर भेज दिया गया था. स्‍कैन में सामने आया कि चोट से प्रभावित एरिया में उन्‍हें कई जगह पर फैक्‍चर है. क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के अनुसार- 

ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने अपनी बैक सर्जरी कराने का फैस‍ला लिया है, क्‍योंकि स्‍कैन में एक यूनिक समस्‍या सामने आई है, जो उनकी बैक इंजरी को बढ़ा रही है. सर्जरी के चलते वो भारत के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी से बाहर हो जाएंगे, जिसे ठीक होने में करीब छह महीने का वक्‍त लगेगा.

ग्रीन सिर्फ बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से ही बाहर नहीं हुए हैं, बल्कि फरवरी में टेस्‍ट सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे और फिर अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो सकते हैं.  

ऑस्‍ट्रेलिया को बड़ा झटका

ग्रीन के बाहर होने से ऑस्‍ट्रेलिया को करारा झटका लगा है, क्‍योंकि वो  पैट कमिंस, जॉश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और नाथन लायन के साथ पांचवें गेंदबाजी विकल्प रहे हैं. ऑस्‍ट्रेलिया के लिए खेले 28 टेस्‍ट मैचों में उनके नाम 35 विकेट है. वहीं 1377 रन बनाए, जिसमें इसी साल न्‍यूजीलैंड के खिलाफ नॉटआउट 174 रन की यादगार पारी शामिल है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share