U-19 Asia Cup : मलेशिया में भारत ने एशिया कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर पहला खिताब अपने नाम किया. अंडर-19 महिला एशिया कप का टी20 फॉर्मेट में पहली बार आयोजन हुआ और छह देशों के बीच होने वाले टूर्नामेंट में महिला टीम इंडिया चैंपियन बनकर सामने आई. क्वालालंपुर के मैदान में अंडर-19 महिला टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 117 रन बनाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेश की महिला टीम 76 रन पर ढेर हो गई. जिससे महिला टीम इंडिया ने 41 रन की जीत के साथ खिताब अपने नाम किया.
ADVERTISEMENT
तृषा ने फाइनल में जड़ी फिफ्टी
क्वालालंपुर के मैदान में होने वाले फाइनल मुकाबले में भारत की सलामी बितर गोंगदी तृषा ने 47 गेंद में पांच चौके और दो चक्के से 52 रन बनाए. जबकि उनके आलावा बाकी महिला बैटर कुछ ख़ास नहीं कर सकी. जिससे महिला टीम इंडिया ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 117 रन का टोटल बनाया. बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक चार विकेट फरजाना एयास्मिन ने झटके.
12 रन में बांग्लादेश के गिरे 5 विकेट
118 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश महिला टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. 64 रन के स्कोर तक बांग्लादेश के पांच विकेट गिर चुके थे. इसके बाद भी लेकिन उनकी टीम की कोई भी महिला बैटर पिच पर टिक नहीं सकी. जिससे बांग्लादेश की महिला टीम 76 रन पर ही सिमट गई. यानी 12 रन के भीतर उनकी टीम के पांच विकेट गिरे. भारत के लिए सबसे अधिक तीन विकेट आयुषी शुक्ला और दो-दो विकेट परुनिका सिसिदिया और सोनम यादव ने झटके.
ये भी पढ़ें