मोहम्मद सिराज ने खोला रेस्तरां, नाम रखा जोहरफा, जानिए कहां खोला और कैसा खाना मिलेगा

मोहम्मद सिराज से पहले कई भारतीय क्रिकेटर्स रेस्तरां खोल चुके हैं. इनमें से कुछ ने भारत में तो कुछ ने विदेशों में कैफे खोले हैं. सिराज ने हैदराबाद में जोहरफा नाम से रेस्तरां का आगाज किया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मोहम्मद सिराज ने रेस्तरां खोला.

Story Highlights:

मोहम्मद सिराज अभी भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं.

मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद ने अपना पहला रेस्तरां खोला है.

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने क्रिकेट के बाद अब बिजनेस में कदम रखा. उन्होंने रेस्तरां खोला है. हैदराबाद में उन्होंने जोहरफा नाम से पहला रेस्तरां खोला. मोहम्मद सिराज ने एक प्रेस रिलीज के जरिए यह जानकारी दी. यह खिलाड़ी अब भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड के दौरे पर है. वहां वह टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. मोहम्मद सिराज ने 2017 में टीम इंडिया में कदम रखा था और पिछले पांच साल में प्रमुख बॉलर बनकर उभरे हैं.

भारत और बांग्लादेश के बीच क्या खेली जाएगी सीरीज? BCB अध्यक्ष ने BCCI को लेकर दी अहम जानकारी, अगस्त के लिए प्रस्तावित है वनडे और टी20 मैच

मोहम्मद सिराज ने रेस्तरां खोलने पर क्या कहा

 

सिराज ने रेस्तरां के बारे में कहा, 'जोहरफा मेरे दिल के काफी करीब है. हैदराबाद ने मुझे पहचान दी  है और यह रेस्तरां मेरी तरफ से इस शहर को तोहफा है. मैं चाहता हूं कि लोग यहां साथ आएं, खाना खाएं और घर जैसा महसूस करते हुए यहां के स्वाद का आनंद लें.' जोहरफा रेस्तरां के बारे में कहा जा रहा है कि यहां पर अलग-अलग तरह की मेन्यू रहेगा इसके तहत मुगलई, पर्शियन, अरेबियन और चाइनीज पकवान परोसे जाएंगे.

सिराज का जोहरफा रेस्तरां में खाने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. बताया जाता है कि 2023 में उन्होंने इसका उद्घाटन किया था. यह रेस्तरां हैदराबाद के पॉश इलाके बंजारा हिल्स में खोला गया है. इसकी टैगलाइन रखी गई है- टेस्ट अबॉव दी रेस्ट यानी स्वाद सबसे बढ़कर. 

सिराज से पहले इन क्रिकेटर्स ने खोला है रेस्तरां

 

सिराज से पहले कई भारतीय क्रिकेटर रेस्तरां खोल चुके हैं. इनमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, जहीर खान, सुरेश रैना, शिखर धवन और कपिल देव ने भी रेस्टॉरेंट खोल रखे हैं. इनमें से सभी ने अपने-अपने शहरों में ही रेस्तरां खोले हैं.

मोहम्मद सिराज का शानदार करियर

 

सिराज ने अभी तक भारत के लिए 37 टेस्ट में 102, 44 वनडे में 71 और 16 टी20 इंटरनेशनल में 14 विकेट लिए हैं. वे 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे. साथ ही भारत ने जब 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीती थी तब उन्होंने उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी.

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लायन का बड़ा सपना, रिटायरमेंट से पहले भारत के खिलाफ करना चाहते हैं ऐसा

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share