एमएस धोनी की Captain Cool ट्रेडमार्क की एप्लीकेशन मंजूर, इस काम के लिए उठाया बड़ा कदम

महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को तीन बार आईसीसी खिताब जिताई है. मैदान पर शांत बर्ताव के चलते उनके लिए कैप्टन कूल की टर्म इस्तेमाल की जाती है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

മറ്റ് നിരവധി ഇതിഹാസങ്ങൾക്കൊപ്പം തൻ്റെ പേരും ഉൾപ്പെട്ടത് വലിയൊരു ബഹുമതിയാണെന്ന് ധോണി പറഞ്ഞു (Photo: PTI)

മറ്റ് നിരവധി ഇതിഹാസങ്ങൾക്കൊപ്പം തൻ്റെ പേരും ഉൾപ്പെട്ടത് വലിയൊരു ബഹുമതിയാണെന്ന് ധോണി പറഞ്ഞു (Photo: PTI)

Story Highlights:

एमएस धोनी ने जून 2023 में सबसे पहले कैप्टन कूल ट्रेडमार्क की अर्जी दी थी.

एमएस धोनी की ट्रेडमार्क अर्जी को 16 जून 2025 को स्वीकार किया गया.

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ कैप्टन कूल (Captain Cool) का तमगा नत्थी कर दिया गया है. अब इस खिलाड़ी ने इस तमगे को अपनी पहचान बनाने का फैसला किया है. उन्होंने कैप्टन कूल का ट्रेडमार्क हासिल करने का फैसला किया है. इसके लिए भारत की ट्रेडमार्क रजिस्ट्री में भेजी गई उनकी अर्जी को मंजूर किया गया. अगर सब कुछ सही रहता है और अर्जी स्वीकार किए जाने के 120 दिन के अंदर कोई आपत्ति या विरोध नहीं होता है तब धोनी को कैप्टन कूल का ट्रेडमार्क मिल जाएगा.

IND vs ENG: टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन से मिले ये बड़े संकेत, प्लेइंग इलेवन में होंगे 2-3 बदलाव, जायसवाल स्लिप से बाहर, इन प्लेयर्स के लिए खुलेंगे दरवाजे

धोनी की ओर से भेजी गई अर्जी को  ट्रेडमार्क रजिस्ट्री ने 16 जून 2025 को स्वीकार किया था. अब इस तारीख से 120 दिन की गणना होगी. कैप्टन कूल ट्रेडमार्क को धोनी की ओर से खेल प्रशिक्षण, ट्रेनिंग और इसी तरह की बाकी सेवाओं के तहत फाइल किया गया है.

धोनी ने जून 2023 में पहली बार डाली थी अर्जी

 

धोनी की ओर से जून 2023 में पहली बार इस बार में अर्जी दाखिल की गई थी. तब उन्हें बताया गया कि प्रभा स्किल स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी ने पहले ही कैप्टन कूल ट्रेडमार्क रजिस्टर करा रखा है. इसके बाद धोनी की तरफ से एक याचिका डाली गई. इसमें आरोप लगाया कि यह कंपनी उनके ब्रैंड और इस टर्म की लोकप्रियता का फायदा लेने की कोशिश कर रही है. धोनी ने कहा था, कंपनी की ओर से यह खराब भरोसे का मामला है और इसके जरिए जनता को धोखा देने व एक जाने-माने शख्स के नाम से व्यापार करते हुए गलत फायदा उठाने का मकसद है. कम से कम चार सुनवाई के बाद धोनी की अर्जी को मान लिया गया.

धोनी ने आईपीएल 2025 में की कप्तानी

 

44 साल के होने जा रहे धोनी अभी आईपीएल में खेलते हैं. वे आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. यहां पर ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद उन्होंने फिर से कप्तानी संभाली थी. लेकिन सीएसके के लिए यह सीजन बहुत खराब रहा. टीम आईपीएल इतिहास में पहली बार अंक तालिका में सबसे नीचे रही. धोनी ने इस लीग मे खेलने या नहीं खेलने को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं. उन्हें हाल ही में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था.

IND vs ENG: इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट से 48 घंटे पहले प्लेइंग इलेवन का किया ऐलान, इन खिलाड़ियों को किया शामिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share