भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ कैप्टन कूल (Captain Cool) का तमगा नत्थी कर दिया गया है. अब इस खिलाड़ी ने इस तमगे को अपनी पहचान बनाने का फैसला किया है. उन्होंने कैप्टन कूल का ट्रेडमार्क हासिल करने का फैसला किया है. इसके लिए भारत की ट्रेडमार्क रजिस्ट्री में भेजी गई उनकी अर्जी को मंजूर किया गया. अगर सब कुछ सही रहता है और अर्जी स्वीकार किए जाने के 120 दिन के अंदर कोई आपत्ति या विरोध नहीं होता है तब धोनी को कैप्टन कूल का ट्रेडमार्क मिल जाएगा.
ADVERTISEMENT
धोनी की ओर से भेजी गई अर्जी को ट्रेडमार्क रजिस्ट्री ने 16 जून 2025 को स्वीकार किया था. अब इस तारीख से 120 दिन की गणना होगी. कैप्टन कूल ट्रेडमार्क को धोनी की ओर से खेल प्रशिक्षण, ट्रेनिंग और इसी तरह की बाकी सेवाओं के तहत फाइल किया गया है.
धोनी ने जून 2023 में पहली बार डाली थी अर्जी
धोनी की ओर से जून 2023 में पहली बार इस बार में अर्जी दाखिल की गई थी. तब उन्हें बताया गया कि प्रभा स्किल स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी ने पहले ही कैप्टन कूल ट्रेडमार्क रजिस्टर करा रखा है. इसके बाद धोनी की तरफ से एक याचिका डाली गई. इसमें आरोप लगाया कि यह कंपनी उनके ब्रैंड और इस टर्म की लोकप्रियता का फायदा लेने की कोशिश कर रही है. धोनी ने कहा था, कंपनी की ओर से यह खराब भरोसे का मामला है और इसके जरिए जनता को धोखा देने व एक जाने-माने शख्स के नाम से व्यापार करते हुए गलत फायदा उठाने का मकसद है. कम से कम चार सुनवाई के बाद धोनी की अर्जी को मान लिया गया.
धोनी ने आईपीएल 2025 में की कप्तानी
44 साल के होने जा रहे धोनी अभी आईपीएल में खेलते हैं. वे आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. यहां पर ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद उन्होंने फिर से कप्तानी संभाली थी. लेकिन सीएसके के लिए यह सीजन बहुत खराब रहा. टीम आईपीएल इतिहास में पहली बार अंक तालिका में सबसे नीचे रही. धोनी ने इस लीग मे खेलने या नहीं खेलने को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं. उन्हें हाल ही में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था.
ADVERTISEMENT