India ODI Captains Full List: रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल बने भारत के 28वें वनडे कप्तान, जानिए किस-किस को अभी तक मिली जिम्मेदारी

India ODI Captains Full List: भारतीय क्रिकेट टीम का वनडे इतिहास 50 साल के आसपास का रहा है. अजीत वाडेकर पहले वनडे कप्तान थे और अब शुभमन गिल सबसे नए कप्तान बने हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Shubman Gill of India warms up ahead of the Asia Cup Final match between India and Pakistan at Dubai International Stadium on September 28, 2025 in Dubai, United Arab Emirates.

Shubman Gill of India warms up ahead of the Asia Cup Final match between India and Pakistan at Dubai International Stadium on September 28, 2025 in Dubai, United Arab Emirates.

Story Highlights:

रोहित शर्मा का फुल टाइम कप्तानी कार्यकाल चार साल चला.

विराट कोहली को हटाए जाने पर रोहित शर्मा कप्तान बने थे.

शुभमन गिल भारत के वनडे कप्तान बन गए. उन्होंने रोहित शर्मा की जगह ली. शुभमन गिल अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ वनडे कप्तान का कार्यकाल शुरू करेंगे. साथ ही 2027 वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय टीम की तैयारी भी शुरू हो गई. शुभमन भारत के 28वें वनडे कप्तान हैं. उन्हें 26 साल की उम्र में यह जिम्मा मिला. मई 2025 में उन्हें भारत का टेस्ट कप्तान बनाया गया था. वहां पर भी उन्होंने रोहित की जगह ली थी.

India squad for australia: टीम इंडिया में 5 बदलाव, दो नए चेहरे आए, जानिए कौन

रोहित शर्मा का फुल टाइम कप्तान के रूप में कार्यकाल चार साल तक चला. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम का आईसीसी इवेंट में अच्छा रिकॉर्ड रहा. 2023 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया फाइनल तक गई. इसके बाद 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. इनके जरिए भारत ने एक दशक से चला आ रहा आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया. रोहित शर्मा ने बतौर वनडे कप्तान भारत के लिए आखिरी पारी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेली थी. इसमें 76 रन बनाते हुए भारत को विजेता बनाया था.

भारत के वनडे कप्तान

 

नाम कार्यकाल मैच जीत हार जीत प्रतिशत
अजीत वाडेकर 1974 2 0 2 0
एस वेंकटराघवन 1975-79 7 1 6 14.28
बिशन सिंह बेदी 1975-78 4 1 3 25
सुनील गावस्कर 1980-85 37 14 21 37.83
गुंडप्पा विश्वनाथ 1980 1 0 1 0
कपिल देव 1982-92 74 39 33 52.7
सैयद किरमानी 1983 1 0 1 0
मोहिंदर अमरनाथ 1984 1 0 0 0
रवि शास्त्री 1986-91 11 4 7 36.36
दिलीप वेंगसरकर 197-88 18 8 10 44.44
कृष्णमाचारी श्रीकांत 1989 13 4 8 30.76
मोहम्मद अजहरुद्दीन 1989-99 174 90 73 51.72
सचिन तेंदुलकर 1996-99 73 23 43 31.5
अजय जडेजा 1998-99 13 8 5 61,53
सौरव गांगुली 1999-2005 146 76 65 52.05
राहुल द्रविड़ 2000-07 79 42 33 53.16
अनिल कुम्बले 2002 1 1 0 100
वीरेंद्र सहवाग 2003-11 12 7 5 58.33
महेंद्र सिंह धोनी 2007-18 200 110 74 55
सुरेश रैना 2010-2014 12 6 5 50.5
गौतम गंभीर 2010-11 6 6 0 100
विराट कोहली 2013-21 95 65 27 68.42
अजिंक्य रहाणे 2015 3 3 0 100
रोहित शर्मा 2017-2025 56 42 12 75
शिखर धवन 2021-22 12 7 3 58.33
केएल राहुल 2022-23 12 8 4 66.67
हार्दिक पंड्या 2023 3 2 1  
शुभमन गिल 2025        

शुभमन गिल का वनडे करियर कैसा रहा है

 

शुभमन का अभी तक का वनडे करियर शानदार रहा है. उन्होंने 55 मैच खेले हैं और 59.04 की औसत से 2775 रन बनाए हैं. वह पिछले कुछ समय में रोहित के साथ मिलकर भारतीय टीम के लिए ओपनिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं.

रोहित को कैसे मिली ODI कप्तानी से हटाने की सूचना, अगरकर ने बताई अंदर की बात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share