EXCLUSIVE : विराट कोहली का शिकार करने वाले भारत के सबसे लंबे तेज गेंदबाज से मिलिए, 'सीक्रेट हथियार' की IPL 2025 ऑक्शन में होगी भारी डिमांड

6 फुट 5 इंच लंबे तेज गेंदबाज गुरनूर बरार गुजरात टाइटंस का हिस्‍सा रह चुके हैं और सीक्रेट हथियार के चलते आईपीएल ऑक्‍शन में उनकी भारी डिमांड रहने वाली है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

गुरनूर बरार और विराट को

Highlights:

गुरनूर बरार 6 फुट 5 इंच लंबे तेज गेंदबाज हैं.

बरार ने प्रैक्टिस सेशन में विराट कोहली को आउट किया था.

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन का काउंट डाउन शुरू हो गया है. हजार से काफी अधिक खिलाड़ी ऑक्‍शन में उतरेंगे. इस ऑक्‍शन में भारत के सबसे लंबे तेज गेंदबाज गुरनूर बरार की काफी डिमांड देखने को मिल सकती है, जो इस वक्‍त रणजी सीजन में बिजी हैं. 6 फुट 5 इंच लंबे बरार की गेंदबाजी ने हर किसी को काफी प्रभावित किया है. वो विराट कोहली, रोहित शर्मा को भी अपनी गेंदों से परेशान कर चुके हैं. कोहली को तो उन्‍होंने आउट भी किया है. स्‍पोर्ट्स तक से बात करते हुए बरार ने अपने सफर और आईपीएल को लेकर खुलकर बात की. 

गुरनूर बरार ने सीजन शुरू होने से पहले चेन्‍नई में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में बॉलिंग की थी. उस दौरान वो काफी चर्चा में आए थे. बरार का कहना है कि उन्‍होंने वहां पर जसप्रीत बुमराह, कोच से जो कुछ भी सीखा, उसे यहां अप्‍लाय कर रहे हैं. 

24 साल के युवा तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्‍होंने उस कैंप में काफी कुछ सीखा. उन्‍होंने कहा- 

वहां पर कॉन्फिडेंस बहुत आया. वहां पर रोहित शर्मा, विराट कोहली सभी को गेंदबाजी की थी तो इससे अंदर विश्‍वास बढ़ा कि दुनिया के बेस्‍ट बल्‍लेबाजों को गेंदबाजी की. उन्‍होंने बस एक ही बात कही थी कि आकर सिर्फ गेंद नहीं डालनी है. कोई मकसद होना चाहिए. पता लगना चाहिए कि तुम गेंदबाजी कर रहे हो. बस आकर गेंद डालता हूं और अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता हूं. 

कैंप में कोहली के विकेट पर बरार ने कहा- 

मैंने उन्‍हें एक बार आउट किया था. मैंने कॉट बिहाइंड आउट किया था. रोहित शर्मा का पता नहीं लग गया, क्‍योंकि वो नेट्स में थे तो पता नहीं लगा कि वो स्लिप में थे या नहीं. 

 

शुभमन गिल ने बरार के नाम को आगे तक पुश किया. इस पर बात करते हुए युवा तेज गेंदबाज ने कहा- 

वो सभी को काफी सपोर्ट करते हैं. मैं आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस में बतौर नेट बॉलर गया था. वो काफी मदद करते हैं. 

गुरनूर बरार  का कहना है कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि वो इस आईपीएल में गुजरात में नजर आ सकते हैं. टीम इंडिया के लिए खेलने की कोशिश पर उन्‍होंने कहा-  

मेरी तरफ से कोशिश रहेगी कि जल्‍द से जल्‍द भारत के लिए खेलूं. अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा.

टीम इंडिया के लिए खेलने की तैयारी पर बात करते हुए उन्‍होंने कहा-  

सबसे पहले फिटनेस जरूरी है.अगर भारत के लिए खेलूं तो ऐसा ना हो कि एक या दो मैच ही खेलूं. मैं लंबे समय तक भारत के लिए खेलना चाहता हूं. मैं जो यहां पर कर रहा हूं, उससे बेहतर करने करना है, मगर मेरा एक प्रोसेज है, वहां पर जो बॉल अच्‍छा कैरी करना है, उसे नहीं भूलना है और फिटनेस के साथ गेंद तेज डालनी है. 

बरार को रेड बॉल को पर ज्‍यादा ध्‍यान देने की सलाह मिली है या फिर व्‍हाइट बॉल पर, इस सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा- 

रेड और व्‍हाइट बॉल वाली बात नहीं है. मैं एक ही तरह की गेंद डालता हूं कि मुझे वो हार्ड लेंथ पर हिट करना है और ये दोनों में हेल्‍पपुल लगता है, क्‍योंकि अतिरिक्‍त उछाल मिलती है और मैं हर एक फॉर्मेट, हर एक ओवर, हर एक बॉल में अपनी पूरी कोशिश करता हूं.

 

ये भी पढ़ें:

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share