Champions Trophy 2025 के लिए भारत के पाकिस्‍तान दौरे पर बड़ी अपडेट, BCCI वाइस प्रेसीडेंट ने सब कुछ साफ-साफ बता दिया

बीसीसीआई उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला ने बताया कि आईसीसी ने भारत के पाकिस्‍तान दौरे को लेकर फैसला लेने के लिए कोई समय सीमा नहीं दी है.

Profile

SportsTak

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा और पाकिस्‍तानी कप्‍तान बाबर आज

Champions Trophy 2025 के लिए भारत के पाकिस्‍तान दौरे पर बड़ी अपडेट, BCCI वाइस प्रेसीडेंट ने सब कुछ साफ-साफ बता दिया

Highlights:

अगले साल पाकिस्‍तान की मेजबानी में खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी

भारत के पाकिस्‍तान दौरे पर सरकार लेगी फैसला

पाकिस्‍तान की मेजबानी में अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम पाकिस्‍तान का दौरा करेगी या नहीं, इसे लेकर कई तरह के कयास चल रहे हैं. हालांकि अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, मगर बीसीसीआई के वाइस प्रेसीडेंट राजीव शुक्‍ला ने भारत और बांग्‍लादेश के बीच चल रहे कानपुर टेस्‍ट के बीच टीम इंडिया के पाकिस्‍तान दौरे को लेकर बड़ी अपडेट दी है. उन्‍होंने मैच के चौथे दिन के दौरान प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में सब कुछ साफ-साफ बता दिया है. 

राजीव शुक्‍ला का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इस पर भारत सरकार फैसला लेगी.उन्‍होंने कहा-  

इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है,  लेकिन हमारी पॉलिसी यही है कि इंटरनेशनल दौरों के लिए हम हमेशा सरकार से अनुमति लेते हैं. ये सरकार पर निर्भर करता है कि वो फैसला करे कि हमारी टीम किसी देश में जाए या नहीं. सरकार जो भी निर्णय लेगी, हम उसे मानेंगे. 

राजीव शुक्‍ला ने बताया कि आईसीसी ने इस मामले पर निर्णय लेने के लिए बीसीसीआई को कोई समय सीमा नहीं दी है. 

पाकिस्‍तान ने पिछले साल किया था भारत का दौरा


भारत और पाकिस्‍तान की टीम सिर्फ आईसीसी इवेंट में ही आमने- सामने होती है. भारतीय टीम ने 2008 मुंबई हमले के बाद से ही पाकिस्‍तान का दौरा नहीं किया है. ना ही दोनों के बीच लंबे समय से कोई बाइलेटरल सीरीज खेली गई है. एशिया कप के लिए भी भारत ने पाकिस्‍तान जाने से साफ मना कर दिया था, जिसके बाद एशिया कप हाइब्रिड मॉडल पर खेला गया और भारत के सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले गए. वहीं पाकिस्‍तानी टीम की बात करें तो उसने पिछले साल वनडे वर्ल्‍ड कप के लिए भारत का दौरा किया था. पाकिस्‍तान सात साल बाद भारत आया था. 

हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भी हाइब्रिड मॉडल पर करने की चर्चा चल रही है. पाकिस्‍तान इस टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारी में जुटा हुआ है. पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड स्‍टेडियम के रिनोवेशन का काम कर रही है. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share