मुशीर खान और उनके पिता का रोड एक्‍सीडेंट के बाद पहला रिएक्‍शन, कहा- यही जिंदगी है, जो नहीं मिला, उसके लिए..., Video

सरफराज खान के भाई मुशीर और उनके पिता का आजमगढ़ से लखनऊ जाते वक्‍त रोड एक्‍सीडेंट हो गया था, जिसमें वो बुरी तरह से चोटिल हो गए थे.

Profile

किरण सिंह

पिता के साथ मुशीर खान

पिता के साथ मुशीर खान

Highlights:

मुशीर खान रोड एक्‍सीडेंट में घायल हो गए थे

आजमगढ़ से लखनऊ जाते वक्‍त हुआ था रोड एक्‍सीडेंट

सरफराज खान के भाई मुशीर खान और उनके पिता नौशाद खान का रोड एक्‍सीडेंट के बाद पहला रिएक्‍शन आया है. बीते दिनों मुशीर और उनके पिता का आजमगढ़ से लखनऊ जाते वक्‍त रोड एक्‍सीडेंट हो गया था, जिसमें मुशीर बुरी तरह से चोटिल हो गए थे. उन्‍हें लखनऊ के अस्‍पताल में भर्ती कराया था. अब उन्‍होंने अपनी हेल्‍थ अपडेट देते हुए बताया कि वो बिल्‍कुल ठीक है. वहीं उनके पिता ने कहा कि

 

सबसे पहले इस नई जिंदगी के लिए अपने मालिक का शुक्रिया अदा करता हूं. हमारे लिए दुआएं करने वाले लोगों का भी शुक्रिया. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन और बीसीसीआई का भी शुक्रिया, जो मुशीर का पूरा ख्‍याल रख रही है. आगे वही अपडेट देंगे.

 

नौशाद ने आगे कहा-

जो नहीं मिला, उसके लिए सब्र करना है और जो मिला, उसका शुक्र करना है. यही जिंदगी है.

 

मुशीर ने कहा- 

 

नई जिंदगी मिली है, इसके लिए ऊपर वाले का शुक्रिया. मैं अब ठीक हूं. मेरे पास अब्‍बू भी थे, वो भी ठीक हैं. आप लोगों की दुआओं का शुक्रिया.

 

पलट गई थी कार

 

मुशीर जब ईरानी कप के लिए आजमगढ़ से लखनऊ के लिए ट्रेवल कर रहे थे, तो पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे उनका एक्‍सीडेंट हो गया. उनकी कार चार से पांच बार फ्लिप हो गई थी.  उस वक्‍त उनके साथ पिता भी थे. मुशीर की गर्दन में फ्रैक्‍चर आया है. जिस वजह से वो एक अक्टूबर से लखनऊ के इकाना मैदान में रेस्ट ऑफ़ इंडिया और मुंबई के बीच होने वाले मैच से लगभग बाहर हो गए हैं. 

 

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अनुसार एक बार जब मुशीर को ट्रैवल के लिए मेडिकल रूप से फिट घोषित कर दिया जाएगा, तो वो आगे के आंकलन के लिए मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे. आंकलन के बाद ही उनकी रिकवरी की समयसीमा तय की जाएगी.

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2025 Rules: आईपीएल ना खेलने पर बैन, RTM की वापसी से लेकर ऑक्शन पर्स तक, इन 10 पॉइंट्स में जानें रिटेंशन के नियम

IND vs BAN, 2nd Test: बारिश ना होने के बावजूद तीसरे दिन का खेल रद्द, कानपुर टेस्‍ट के अब तक साढ़े सात हुए सेशन बर्बाद

86 पिचें, मेडिसिन लैब, अंडरवाटर पूल स्‍पा, बीसीसीआई के नए नेशनल क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन, NCA का नाम भी बदला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share