एशिया कप 2025 से पहले सूर्यकुमार यादव को लेकर अजिंक्य रहाणे का डराने वाला बयान, कहा - सर्जरी के बाद उनकी...

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 के आहाज से पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर अजिंक्य रहाणे ने दिया बड़ा बयान.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's T20I captain Suryakumar Yadav in this frame

सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

एशिया कप 2025 का नौ सितंबर से आगाज

टीम इंडिया का पहले मैच में यूएई से सामना

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया इन दिनों एशिया कप 2025 के लिए दुबई पहुंच चुकी है. टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव आईपीएल के बाद पहली बार खेलते नजर आयेंगे और वह अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को नौवीं बार रिकॉर्ड खिताब जिताना चाहेंगे. इस बीच भारत के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक रहे अजिंक्य रहाणे ने सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ा बयान दिया.

सुर्युमार यादव की सर्जरी के बाद वापसी

आईपीएल 2025 सीजन में टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर गरजा. सूर्यकुमार ने 16 मैचों में 65.18 के बेहतरीन औसत से 717 रन बनाए. इसके चलते वह आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के टॉप-5 में भी शुमार रहे. लेकिन आईपीएल के बाद सूर्यकुमार यादव को समस्या हुई और उनको हार्निया के सर्जरी जून माह में करानी पड़ी थी. इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान अब वापसी कर रहे हैं तो अजिंक्य रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. लेकिन सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में धमाल मचाया और पांच फिफ्टी जड़ी. इतना ही नहीं अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बैटर भी बने. हर कोई जानता है कि वह कितना खतरनाक बल्लेबाज है. लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि सर्जरी के बाद वह कैसे बल्लेबाजी करते हैं.

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी दमदार

वहीं सूर्यकुमार यादव की कप्तानी के बारे में बात करें तो टीम इंडिया के लिए अभी तक 35 मैचों में वह कमान संभाल चुके हैं. जिसमें भारत को उन्होंने 18 मैचों में जीत दिलाई और सिर्फ चार में ही हार मिली है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी को लेकर रहाणे ने अंत में कहा,

एक कप्तान के रूप में अभी तक वो शानदार रहे हैं. वह एक एक्टिव कप्तान हैं, उन्होंने अतीत में टीम का बहुत अच्छा नेतृत्व किया है, लेकिन मुझे लगता है कि इस एशिया कप में उनकी बल्लेबाजी वास्तव में काफी अहम रहने वाली है.

भारत-पाकिस्तान के बीच होगा मैच

एशिया कप 2025 की बात करें तो इसका आगाज नौ सितंबर से यूएई की सरजमीं पर होने जा रहा है. जिसमें भारत और पाकिस्तान सहित कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं. टीम इंडिया बतौर डिफेंडिंग चैंपियन मैदान में उतरेगी. साल 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप का खिताब पिछली बार जीता था और भारत अभी तक इसे सबसे अधिक आठ बार अपने नाम कर चुका है. जिसके चलते अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार और कुल नौंवीं बार इस टाइटल पर कब्जा जमाना चाहेगी. भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर क यूएई और इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान से है.

ये भी पढ़ें :- 

T20 Asia cup में इस गेंदबाज के नाम सबसे कमाल की बॉलिंग का रिकॉर्ड, मगर फिर भी इस बार क्‍यों नहीं मिला मौका?

आईसीसी ट्रॉफी विनर ने 41 की उम्र में की संन्‍यास से वापसी, दो लाख की जनसंख्‍या वाले देश के लिए खेलने का लिया फैसला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share