पाकिस्तान में चैंपियंस वनडे कप के फाइनल के दौरान एमएस धोनी और रोहित शर्मा छाए रहे. पहले तो शादाब खान ने धोनी के अंदाज में अपनी टीम पैंथर्स को खिताबी जीत दिलाई और फिर उसके बाद रोहित शर्मा, लियोनल मेसी की तरह ट्रॉफी को उठाने पहुंचे. चैंपियंस वनडे कप के फाइनल में मारखोर्स और पैंथर्स की टीम आमने सामने थी, जहां शादाब की पैंथर्स ने 192 गेंद पहले पांच विकेट से जीत हासिल करके खिताब अपने नाम कर लिया.
ADVERTISEMENT
शादाब ने धोनी की तरह छक्का लगाकर पैंथर्स को खिताबी जीत दिलाई. इसके बाद शादाब रोहित का फेमस वॉक करके ट्रॉफी लेने पहुंचे. रोहित टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जिस तरह चलकर ट्रॉफी लेने पहुंचे थे, उनका वो वॉक काफी फेमस हो गया. लियोनल मेसी भी इसी अंदाज में फीफा वर्ल्ड कप जीतने के बाद ट्रॉफी लेने स्टेज पर पहुंचे थे. शादाब के सिक्स और फिर चैंपियंस वॉक के चलते पाकिस्तान में भारतीय दिग्गज छा गए.
फाइनल में क्या हुआ?
फाइनल की बात करें तो पहले बैटिंग करने उतरी इफ़्तिखार अहमद की मारखोर्स ने पैंथर्स के आगे घुटने टेक दिए. मारखोर्स की टीम 33.4 ओवर में 122 रन पर सिमट गई. मारखोर्स के लिए सबसे ज्यादा 46 रन सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने बनाए. उनके अलावा हसीबुल्लाह खान ने 27 रन बनाए. 8 बल्लेबाज तो दोहरे आंकड़े को भी पार नहीं कर पाए. मोहम्मद हसनैन और अराफात मिन्हास ने तीन- तीन विकेट लिए.
123 रन के जवाब में उतरी पैंथर्स ने 18 ओवर में ही पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य जीत हासिल कर ली. पैंथर्स के लिए सबसे ज्यादा रन 46 अब्दुल ने बनाए, मगर विनिंग सिक्स शादाब के बल्ले से निकला, जो 9 गेंदों पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे. शादाब ने दहानी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर डीप स्क्वॉयर लेग के ऊपर से छक्का लगाकर टीम को खिताब दिला दिया.
ये भी पढ़ें: