Teachers’ Day 2025 : हार्दिक पंड्या ने अपने गुरु का हर कदम पर दिया साथ, 70 से 80 लाख रुपये देकर बहनों की कराई शादी, अब उनके कोच ने बताया सब कुछ

Teachers’ Day 2025 : टीचर्स डे के ख़ास मौके पर हार्दिक पंड्या के कोच जितेन्द्र सिंह ने बताया कि कैसे हार्दिक पंड्या उनका पूरी तरह से ख्याल रखते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's star all-rounder Hardik Pandya in frame

हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

एशिया कप में धमाल मचाने को तैयार हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या के कोच ने खोला बड़ा राज

Teachers’ Day 2025 : भारत में आज यानि पांच सितंबर के दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के स्पेशल मौके पर शिक्षक दिवस 2025 मनाया जाता है. इस दिन हर एक शिष्य अपने गुरु के प्रति सम्मान प्रकट करता है. ऐसे में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के कोच जितेन्द्र सिंह ने एक बड़ा खुलासा किया और बताया कि कैसे हार्दिक ने हर कदम पर उनका साथ दिया और करीब 70 से 80 लाख रुपये देकर मदद भी की.

हार्दिक के कोच ने क्या कहा ?

बड़ौदा से आने वाले हार्दिक पंड्या ने कोच जितेन्द्र सिंह ने टीचर्स डे के दिन अपने शिष्य से मिलने वाली मदद को लेकर टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में कहा,

ये दोनों खिलाड़ी आज कितने भी बड़े स्टार क्यों ना बन गए हों, लेकिन ये दोनों मेरे लिए वैसे ही हैं. हार्दिक और क्रुणाल ने साल 2018 में मेरी बाहन की शादी में मदद की थी. उन्होंने ना सिर्फ पैसे दिए बल्कि मुझे कार लेने के लिए 20 लाख रुपये भी दिए. पिछले साल मेरी दूसरी बहन की शादी हुई तो उसमें भी दोनों भाईयों ने आगे आकर मदद की. उनका कहना था कि शादी फिक्स होने के बाद बताना सब कुछ संभाल लेंगे.

हार्दिक के कोच जितेन्द्र सिंह ने आगे कहा,

साल 2015 में जब उसका आईपीएल डेब्यू था तो उस समय मेरी मां बीमार थी. मैंने हार्दिक को नहीं बताया क्योंकि मैं उसका फोकस नहीं हटाना चाहता था. लेकिन जब वो आईपीएल से वापस आया और उसे पता चला तो उसने कहा कि उनका इलाज कराइये और जितना पैसा होगा मैं दूंगा. मां का ख्याल रखो. जबकि इसके अलावा साल 2015-16 में ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद हार्दिक ने मुझे कार गिफ्ट की थी. वो उसकी पहली सीरीज थी और उस समय आर्थिक रूप से इतना मजबूत नहीं हुआ था. इसके बावजूद उसने मेरे लिए इतना किया.

जितेन्द्र सिंह की बातों से साफ़ है कि हार्दिक पंड्या और उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या अपने कोच को एक परिवार के तरह मानते और उनका सम्मान करते हैं. हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के साथ इन दिनों एशिया कप 2025 के लिए दुबई में है और बल्ले व गेंदबाजी से फिर धमाल मचाना चाहेंगे. हार्दिक अभी तक भारत के लिए 11 टेस्ट में 532 रन के साथ 17 विकेट, 94 वनडे में 1904 रन के साथ 91 विकेट और 114 टी20 मैचों में 1812 रन और 94 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें :- 

T20 Asia cup में इस गेंदबाज के नाम सबसे कमाल की बॉलिंग का रिकॉर्ड, मगर फिर भी इस बार क्‍यों नहीं मिला मौका?

ENG vs SA: साउथ अफ्रीका ने अंग्रेजों को घर में घुसकर धोया, मैथ्यू ब्रीट्जके के 85 रन के दम पर दूसरे मैच में मारी बाजी, 27 साल में पहली बार इंग्‍लैंड में जीती वनडे सीरीज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share