IND vs ENG: 'चाहे जो हो हमारा दबदबा...', इंग्लैंड को रौंदने के बाद भारतीय धुरंधर ने भरी हुंकार, दुनियाभर की टीमों को दी चेतावनी

IND vs ENG: भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है और उसने यहां कमाल का प्रदर्शन किया है. उसने पहली बार अंग्रेजों की धरती पर टी20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बना दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

राधा यादव

Story Highlights:

भारतीय महिला टीम ने पहली बार इंग्लैंड में टी20 सीरीज जीती.

चौथे टी20 मुकाबले में भारत को छह विकेट से जीत मिली.

भारत ने इंग्लैंड की धरती पर पहली बार टी20 सीरीज जीत ली. इस सफलता के बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. भारतीय महिला टीम की स्टार स्पिनर राधा यादव ने सीरीज फतेह करने के बाद कहा कि कुछ बड़ा करने की इच्छा ने कामयाबी हासिल करने में मदद की. उन्होंने साथ ही कहा कि दबदबा बनाना था और इसी लक्ष्य के साथ खेल के मैदान पर उतरे थे. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने चौथा टी20 जीतकर 3-1 से सीरीज अपने नाम कर ली. चौथे मुकाबले में राधा ने 15 और श्री चरणी ने 30 रन देकर दो-दो विकेट लिए. इससे इंग्लिश टीम सात विकेट पर 126 रन ही बना सकी. टीम इंडिया ने बड़े आराम से लक्ष्य हासिल कर लिया.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, स्टार खिलाड़ी को मिली कमान, खेले जाएंगे 7 मैच

 

राधा ने मैच के बाद कहा, 'इस बार विश्वास और समर्पण अलग ही स्तर का है. मुझे अतीत का नहीं पता लेकिन इस बार, यह टीम, यह माहौल जादुई है. हम आगे के लिए कुछ बड़ा बनाना चाहते थे.'

राधा ने कहा- फील्डिंग-बॉलिंग पर ध्यान देने का दिखा असर

 

बाएं हाथ की स्पिनर ने कहा कि टीम को अभी भी कुछ चीजों पर काम करना है लेकिन वह हर कीमत पर दबदबा बनाना चाहती है. राधा का कहना है कि फील्डिंग और बॉलिंग पर ध्यान देने के नतीजे दिखे हैं. उनके अनुसार,

इसी दबदबे के रास्ते पर जाना चाहते हैं. अभी भी बहुत सारी चीजों पर काम करना है. हमारे दिमाग में यह बात है. लेकिन हां, यह अलग टीम है और चाहे जो हो हमारा दबदबा बना रहना चाहिए. हमारा ध्यान अब काबू करने लायक चीजों को हद में रखने का रहता है. जैसे कि हम बॉलिंग कर रहे हैं तो उसी पर ध्यान देना है और अगर फील्डिंग में हैं तो उस पर पूरा ध्यान. बैटिंग में तो हम अच्छा कर ही रहे हैं. लेकिन बॉलिंग और फील्डिंग ने हमारे लिए मामला तय किया. बैटिंग काफी अच्छी रही है. लेकिन बॉलिंग-फील्डिंग पर ध्यान दिया और इसी का नतीजा दिख रहा है.

राधा की नज़रें अब वनडे सीरीज पर हैं. उन्होंने कहा कि अब टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में पूरी तरह से दबदबा रखना चाहती है. 

IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने 3 साल में दूसरी ही बार पहले बैटिंग चुनी, 2023 में भी लिया था ऐसा फैसला, जानिए क्या रहा नतीजा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share