भारत ने इंग्लैंड की धरती पर पहली बार टी20 सीरीज जीत ली. इस सफलता के बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. भारतीय महिला टीम की स्टार स्पिनर राधा यादव ने सीरीज फतेह करने के बाद कहा कि कुछ बड़ा करने की इच्छा ने कामयाबी हासिल करने में मदद की. उन्होंने साथ ही कहा कि दबदबा बनाना था और इसी लक्ष्य के साथ खेल के मैदान पर उतरे थे. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने चौथा टी20 जीतकर 3-1 से सीरीज अपने नाम कर ली. चौथे मुकाबले में राधा ने 15 और श्री चरणी ने 30 रन देकर दो-दो विकेट लिए. इससे इंग्लिश टीम सात विकेट पर 126 रन ही बना सकी. टीम इंडिया ने बड़े आराम से लक्ष्य हासिल कर लिया.
ADVERTISEMENT
राधा ने मैच के बाद कहा, 'इस बार विश्वास और समर्पण अलग ही स्तर का है. मुझे अतीत का नहीं पता लेकिन इस बार, यह टीम, यह माहौल जादुई है. हम आगे के लिए कुछ बड़ा बनाना चाहते थे.'
राधा ने कहा- फील्डिंग-बॉलिंग पर ध्यान देने का दिखा असर
बाएं हाथ की स्पिनर ने कहा कि टीम को अभी भी कुछ चीजों पर काम करना है लेकिन वह हर कीमत पर दबदबा बनाना चाहती है. राधा का कहना है कि फील्डिंग और बॉलिंग पर ध्यान देने के नतीजे दिखे हैं. उनके अनुसार,
इसी दबदबे के रास्ते पर जाना चाहते हैं. अभी भी बहुत सारी चीजों पर काम करना है. हमारे दिमाग में यह बात है. लेकिन हां, यह अलग टीम है और चाहे जो हो हमारा दबदबा बना रहना चाहिए. हमारा ध्यान अब काबू करने लायक चीजों को हद में रखने का रहता है. जैसे कि हम बॉलिंग कर रहे हैं तो उसी पर ध्यान देना है और अगर फील्डिंग में हैं तो उस पर पूरा ध्यान. बैटिंग में तो हम अच्छा कर ही रहे हैं. लेकिन बॉलिंग और फील्डिंग ने हमारे लिए मामला तय किया. बैटिंग काफी अच्छी रही है. लेकिन बॉलिंग-फील्डिंग पर ध्यान दिया और इसी का नतीजा दिख रहा है.
राधा की नज़रें अब वनडे सीरीज पर हैं. उन्होंने कहा कि अब टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में पूरी तरह से दबदबा रखना चाहती है.
ADVERTISEMENT