सूर्यवंशी और जॉर्ज के शतकों से 393 रन बनाकर जीती टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका का ODI सीरीज में किया क्लीन स्वीप

अंडर-19 टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. तीसरे वनडे में कप्तान वैभव सूर्यवंशी और ओपनर आरोन जॉर्ज के शतकों की बदौलत भारत ने 393 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Vaibhav Suryavanshi of India

वैभव सूर्यवंशी

Story Highlights:

U-19 टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका का किया क्लीन स्वीप

वैभव सूर्यवंशी और आरोन जॉर्ज के शानदार शतक

अंडर-19 टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां युवा खिलाड़ियों को अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप से पहले जमकर तैयारी करने का मौका मिला. जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट से पहले अंडर-19 टीम इंडिया के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में नजर आए और उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम करते हुए मेजबान टीम का क्लीन स्वीप कर दिया. तीसरे वनडे में भारत के लिए कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने 74 गेंदों में नौ चौके और 11 छक्कों की मदद से 127 रन बनाए, जबकि आरोन जॉर्ज ने 106 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 118 रन की शानदार पारी खेली. इसके चलते भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 393 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और साउथ अफ्रीका को 160 रन पर समेटकर 233 रन की बड़ी जीत दर्ज की.

वैभव और जॉर्ज का गरजा बल्ला

बेनोनी के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अंडर-19 टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज आरोन जॉर्ज और वैभव सूर्यवंशी ने मिलकर साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को जमकर खदेड़ा. वैभव और जॉर्ज के बीच ओपनिंग में 25.4 ओवरों में 227 रन की साझेदारी हो चुकी थी, तभी 63 गेंदों में शतक जड़ने वाले वैभव 74 गेंदों में नौ चौके और 11 छक्कों की मदद से 127 रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद जॉर्ज ने 106 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 118 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा सबसे अधिक 34 रन वेदांत त्रिवेदी ने बनाए, जबकि अंत में नंबर आठ पर मोहम्मद एनान ने 19 गेंदों में एक चौका और दो छक्कों की मदद से 28 रन की नाबाद पारी खेली. इस तरह अंडर-19 टीम इंडिया ने 50 ओवरों में सात विकेट पर 393 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक तीन विकेट निटांडो सोनी ने झटके.

इस भारतीय बैटर ने खत्म किया 18 साल का इंतजार, तो हार्दिक पंड्या को लग गए 9 साल

भारत के लिए किसने सबसे अधिक विकेट झटके?

394 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 50 रन के भीतर ही उसके पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद डेनियल बॉसमैन ने 40 रन और पॉल जेम्स ने 41 रन बनाए, लेकिन जीत टीम से काफी दूर जा चुकी थी. नतीजतन, साउथ अफ्रीकी टीम 35 ओवरों में 160 रन पर ढेर हो गई. भारत के लिए सबसे अधिक तीन विकेट किशन सिंह ने झटके, जबकि दो विकेट मोहम्मद एनान के खाते में आए.

अंडर-19 वर्ल्ड कप की कबसे होगी शुरुआत ?

इस तरह टीम इंडिया ने तीन यूथ वनडे मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया और अब अंडर-19 टीम इंडिया 15 जनवरी से शुरू होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलती नजर आएगी.

कोई 14 साल का तो किसी ने 16 साल की उम्र में लूटी महफिल, युवा बैटर्स का बवाल

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share