बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का कहना है कि भारतीय क्रिकेट टीम को जल्द ही नया स्पॉन्सर मिल जाएगा. उनके अनुसार अगले दो से तीन सप्ताह में इस बारे में फैसला हो जाएगा. टीम इंडिया के स्पॉन्सर के लिए 16 सितंबर तक टेंडर भरे जा सकते हैं. भारतीय टीम अभी एशिया कप में बिना स्पॉन्सर के खेल रही है. ड्रीम11 ने पिछले दिनों अलग होने का कदम उठाया था. उसने पैसे लगाकर खेले जाने वाले ऑनलाइन गेम पर रोक लगाए जाने के बाद ऐसा किया था.
ADVERTISEMENT
ड्रीम11 के हटने के बाद बीसीसीआई ने नए स्पॉन्सर के लिए टेंडर मांगे थे. राजीव शुक्ला ने एक इवेंट के दौरान इस बारे में कहा, 'टेंडर की प्रक्रिया जारी है और काफी बोली लगाने वाले सामने आए हैं. जब इस पर मुहर लग जाएगी तब हम इस बारे में बताएंगे. मुझे लगता है कि 15-20 दिन में इस बारे में अंतिम फैसला हो जाएगा.' बीसीसीआई उपाध्यक्ष से जब पूछा गया कि क्या कोई नाम अभी आगे चल रहा है तो उन्होंने कहा, 'नहीं. अभी कोई नाम नहीं है. काफी लोगों ने बोली लगाई है. इस पर अंतिम मुहर लगने के बाद हम बता देंगे.'
राजीव शुक्ला ने आईपीएल टिकटों पर जीएसटी बढ़ने पर क्या कहा
शुक्ला से आईपीएल टिकटों पर जीएसटी बढ़ाने के बारे में पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा, 'मैं देख रहा हूं कि काफी लोग आईपीएल देखने आते हैं. निश्चित रूप से इसका असर पड़ेगा. लेकिन मुझे उम्मीद है कि बहुत सारे लोग आईपीएल देखने आएंगे.' सरकार ने आईपीएल टिकटों को 40 फीसदी जीएसटी के स्लैब में डाल दिया. इससे अब 500 रुपये की टिकट 700 रुपये की मिलेगी. वहीं बाकी क्रिकेट मैचों की टिकटों पर 18 फीसदी जीएसटी ही लगेगी.
टैक्स छूट की आलोचना पर बरसे राजीव शुक्ला
शुक्ला ने बीसीसीआई को टैक्स में राहत को लेकर आलोचना झेलने पर कहा, 'बीसीसीआई किसी भी कॉर्पोरेट कंपनी की तरह ही इनकम टैक्स चुकाती है. वह जीएसटी भी देती है. हमें कोई छूट नहीं मिलती. हम हजारों करोड़ रुपये टैक्स में देते हैं. स्टेट एसोसिएशन भी टैक्स देती हैं. और हम सरकार से एक भी रुपया नहीं लेते हैं.'
ADVERTISEMENT