Team india Sponsor: भारतीय क्रिकेट टीम को कब तक मिलेगा स्पॉन्सर, राजीव शुक्ला ने दिया जवाब, बोले- बहुत लोगों ने बोली लगाई है

ड्रीम11 के हटने के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम को स्पॉन्सर की तलाश है. इसके लिए बीसीसीआई ने पिछले दिनों टेंडर जारी किए थे. 16 अगस्त तक स्पॉन्सर बनने के लिए टेंडर भरे जा सकते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rohit Sharma

Rohit Sharma of India looks on during the presentations after day three of the Fifth Men's Test Match in the series between Australia and India at Sydney Cricket Ground on January 05, 2025.

Story Highlights:

भारतीय टीम एशिया कप में बिना स्पॉन्सर के खेल रही है.

ड्रीम11 का स्पॉन्सरशिप के लिए 358 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रेक्ट था.

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का कहना है कि भारतीय क्रिकेट टीम को जल्द ही नया स्पॉन्सर मिल जाएगा. उनके अनुसार अगले दो से तीन सप्ताह में इस बारे में फैसला हो जाएगा. टीम इंडिया के स्पॉन्सर के लिए 16 सितंबर तक टेंडर भरे जा सकते हैं. भारतीय टीम अभी एशिया कप में बिना स्पॉन्सर के खेल रही है. ड्रीम11 ने पिछले दिनों अलग होने का कदम उठाया था. उसने पैसे लगाकर खेले जाने वाले ऑनलाइन गेम पर रोक लगाए जाने के बाद ऐसा किया था.

'वसीम अकरम को इस बात से नफरत होगी', संजय मांजरेकर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को लेकर कसा तंज, कहा - उनमें स्पीड नहीं लेकिन...

ड्रीम11 के हटने के बाद बीसीसीआई ने नए स्पॉन्सर के लिए टेंडर मांगे थे. राजीव शुक्ला ने एक इवेंट के दौरान इस बारे में कहा, 'टेंडर की प्रक्रिया जारी है और काफी बोली लगाने वाले सामने आए हैं. जब इस पर मुहर लग जाएगी तब हम इस बारे में बताएंगे. मुझे लगता है कि 15-20 दिन में इस बारे में अंतिम फैसला हो जाएगा.' बीसीसीआई उपाध्यक्ष से जब पूछा गया कि क्या कोई नाम अभी आगे चल रहा है तो उन्होंने कहा, 'नहीं. अभी कोई नाम नहीं है. काफी लोगों ने बोली लगाई है. इस पर अंतिम मुहर लगने के बाद हम बता देंगे.'

राजीव शुक्ला ने आईपीएल टिकटों पर जीएसटी बढ़ने पर क्या कहा

 

शुक्ला से आईपीएल टिकटों पर जीएसटी बढ़ाने के बारे में पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा, 'मैं देख रहा हूं कि काफी लोग आईपीएल देखने आते हैं. निश्चित रूप से इसका असर पड़ेगा. लेकिन मुझे उम्मीद है कि बहुत सारे लोग आईपीएल देखने आएंगे.' सरकार ने आईपीएल टिकटों को 40 फीसदी जीएसटी के स्लैब में डाल दिया. इससे अब 500 रुपये की टिकट 700 रुपये की मिलेगी. वहीं बाकी क्रिकेट मैचों की टिकटों पर 18 फीसदी जीएसटी ही लगेगी.

टैक्स छूट की आलोचना पर बरसे राजीव शुक्ला

 

शुक्ला ने बीसीसीआई को टैक्स में राहत को लेकर आलोचना झेलने पर कहा, 'बीसीसीआई किसी भी कॉर्पोरेट कंपनी की तरह ही इनकम टैक्स चुकाती है. वह जीएसटी भी देती है. हमें कोई छूट नहीं मिलती. हम हजारों करोड़ रुपये टैक्स में देते हैं. स्टेट एसोसिएशन भी टैक्स देती हैं. और हम सरकार से एक भी रुपया नहीं लेते हैं.'

IND vs PAK Head To Head: भारतीय टीम 8 साल से पाकिस्तान के सामने वनडे और 3 साल से T20I नहीं हारी, एशिया कप में पड़ोसी पर है दबदबा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share