भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद आयरलैंड सीरीज के साथ अपना इंटरनेशनल शेड्यूल शुरू कर सकती है. अभी आईसीसी इवेंट के बाद उसे जुलाई में इंग्लैंड के साथ खेलना है. भारत को इंग्लैंड के साथ 1 से 19 जुलाई के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे खेलने हैं. क्रिकेट आयरलैंड सफेद गेंद सीरीज को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ बात कर रहा है. भारत ने इस टीम के साथ पिछले सात साल में तीन बार टी20 सीरीज खेली है. इसके तहत 2018, 2022 और 2023 में सीरीज हुई थी. हर बार मेजबानी आयरलैंड ने ही की है.
ADVERTISEMENT
आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने हाल ही में इस साल घर पर बहुत कम मैच खेलने की शिकायत की थी. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले कहा था कि इसकी वजह से वह इंग्लैंड का सामना करने को तैयार तक नहीं थे. इसके बाद क्रिकेट आयरलैंड के चेयरमैन ब्रायन मैकनीस ने कहा कि वह खिलाड़ियों से मिले और उनकी चिंताओं को जाना.
उन्होंने कहा, 'मैंने बातचीत की शुरुआत यह कहते हुए कि साल 2025 में आपको जितना क्रिकेट खेलने को मिला वह आप लोगों को आईसीसी टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धी और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए तैयार करने को काफी नहीं था. हमने 2026 और 2027 में संभावित शेड्यूल को लेकर विचार साझा किए. मैं न केवल इंटरनेशनल क्रिकेट बल्कि घरेलू ढांचे को लेकर भी उनके विचार जानना चाहता था. यह काफी अच्छा सेशन रहा.'
आयरलैंड को 21 सितंबर को इंग्लैंड के साथ तीसरा टी20 मुकाबला खेलना है. यह उसका इस साल घर पर नौवां और आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा. इनमें से चार तो बारिश के चलते धुल चुके हैं.
आयरलैंड को साल 2026 में किससे खेलना है
आईसीसी के भविष्य के दौरों के कार्यक्रम के अनुसार आयरलैंड को अगली गर्मियों में घर पर न्यूजीलैंड से एक टेस्ट, बांग्लादेश से तीन वनडे-तीन टी20 और अफगानिस्तान के साथ एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं. मैकनीस ने कहा कि अभी दो सीरीज को लेकर बात चल रही है. इसके बाद अंतिम शेड्यूल जारी किया जाएगा. लेकिन यह तय है कि अगले साल घर पर टेस्ट खेलेंगे.
ADVERTISEMENT