भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय खिलाड़ियों के इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप से जुड़ने का सिलसिला जारी है. अब एक भारतीय स्पिनर ने कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है. तमिलनाडु से आने वाले आर साई किशोर को सर्रे ने अपने साथ जोड़ा है. वे काउंटी चैंपियनशिप की डिवीजन एक में खेलते हुए दिखेंगे. 28 साल के साई जुलाई के आखिर में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे. इसके तहत साई किशोर यॉर्कशर और डरहम के खिलाफ खेलेंगे. साई पहली बार काउंटी चैंपियनशिप का हिस्सा बने हैं.
ADVERTISEMENT
सर्रे ने लगातार तीन बार काउंटी चैंपियनशिप खिताब जीते हैं. 2023 और 2024 में जब टीम विजेता बनी थी तब साई किशोर के तमिलनाडु के साथी साई सुदर्शन इस क्लब का हिस्सा थे. साई किशोर ने सर्रे के लिए खेलने के बारे में कहा, 'मैं अगले दो काउंटी चैंपियनशिप मैचों के लिए सर्रे का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हूं. सर्रे दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित क्लब में से एक है और मैंने अलग-अलग लोगों से इसके बारे में कमाल की बातें सुनी हैं.'
सर्रे के हाई परफॉर्मेस एडवाइजर एलेक स्टीवर्ट ने साई किशोर का टीम में स्वागत किया. उन्होंने कहा, 'मैं अगले दो मैच के लिए साई किशोर के हमारी स्क्वॉड में शामिल होने पर खुश हूं. भारतीय क्रिकेट में जिन भी लोगों को मैं मानता हूं उन सबने उसकी तारीफ की है. तमिलनाडु के लिए चार दिन के क्रिकेट में उसका रिकॉर्ड भी अच्छा है और वह ग्रुप में नेतृत्व का अनुभव भी लाता है.'
साई किशोर ने जीता TNPL 2025
साई किशोर हाल ही में तमिलनाडु प्रीमियर लीग खेलकर फ्री हुए हैं. यहां पर उनकी टीम तिरुपुर तमिलंस ने डिंडिगुल ड्रेगन्स को हराकर पहली बार खिताब जीता. इससे पहले साई किशोर आईपीएल 2025 में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. इस टीम के लिए उन्होंने 15 मैच में 19 विकेट लिए थे.
साई किशोर का फर्स्ट क्लास क्रिकेट रिकॉर्ड
साई किशोर का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड है. उन्होंने 46 मैच में 23.51 की औसत और 2.76 की इकॉनमी से 192 विकेट लिए हैं. 2023-24 रणजी सीजन में वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. तब उन्होंने नौ मैच में 53 शिकार किए थे.
ADVERTISEMENT