भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच इस भारतीय को इंग्लिश टीम ने दो मैचों के लिए किया शामिल, शुभमन गिल की कप्तानी में खेला IPL 2025

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज के बीच कई भारतीय खिलाड़ी इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं. इनमें अब एक नाम और जुड़ गया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Gujarat Titans' Prasidh Krishna (R) and Sai Kishore (L) celebrate with teammates after taking the wicket of Rajasthan Royals' captain Sanju Samson during the Indian Premier League (IPL) Twenty20 cricket match

Gujarat Titans' Prasidh Krishna (R) and Sai Kishore (L) celebrate with teammates after taking the wicket of Rajasthan Royals' captain Sanju Samson during the Indian Premier League (IPL) Twenty20 cricket match

Story Highlights:

साई किशोर पहली बार काउंटी चैंपियनशिप में खेलेंगे.

साई किशोर की कप्तानी में तिरुपुर ने पहली बार तमिलनाडु प्रीमियर लीग जीती.

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय खिलाड़ियों के इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप से जुड़ने का सिलसिला जारी है. अब एक भारतीय स्पिनर ने कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है. तमिलनाडु से आने वाले आर साई किशोर को सर्रे ने अपने साथ जोड़ा है. वे काउंटी चैंपियनशिप की डिवीजन एक में खेलते हुए दिखेंगे. 28 साल के साई जुलाई के आखिर में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे. इसके तहत साई किशोर यॉर्कशर और डरहम के खिलाफ खेलेंगे. साई पहली बार काउंटी चैंपियनशिप का हिस्सा बने हैं.

वैभव सूर्यवंशी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड वाली पारी खेलने के बाद यह क्या किया! आखिरी वनडे में इंग्लैंड के सामने इतने रनों पर हुए आउट, म्हात्रे फिर से फ्लॉप

सर्रे ने लगातार तीन बार काउंटी चैंपियनशिप खिताब जीते हैं. 2023 और 2024 में जब टीम विजेता बनी थी तब साई किशोर के तमिलनाडु के साथी साई सुदर्शन इस क्लब का हिस्सा थे. साई किशोर ने सर्रे के लिए खेलने के बारे में कहा, 'मैं अगले दो काउंटी चैंपियनशिप मैचों के लिए सर्रे का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हूं. सर्रे दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित क्लब में से एक है और मैंने अलग-अलग लोगों से इसके बारे में कमाल की बातें सुनी हैं.'

सर्रे के हाई परफॉर्मेस एडवाइजर एलेक स्टीवर्ट ने साई किशोर का टीम में स्वागत किया. उन्होंने कहा, 'मैं अगले दो मैच के लिए साई किशोर के हमारी स्क्वॉड में शामिल होने पर खुश हूं. भारतीय क्रिकेट में जिन भी लोगों को मैं मानता हूं उन सबने उसकी तारीफ की है. तमिलनाडु के लिए चार दिन के क्रिकेट में उसका रिकॉर्ड भी अच्छा है और वह ग्रुप में नेतृत्व का अनुभव भी लाता है.'

साई किशोर ने जीता TNPL 2025

 

साई किशोर हाल ही में तमिलनाडु प्रीमियर लीग खेलकर फ्री हुए हैं. यहां पर उनकी टीम तिरुपुर तमिलंस ने डिंडिगुल ड्रेगन्स को हराकर पहली बार खिताब जीता. इससे पहले साई किशोर आईपीएल 2025 में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. इस टीम के लिए उन्होंने 15 मैच में 19 विकेट लिए थे. 

साई किशोर का फर्स्ट क्लास क्रिकेट रिकॉर्ड

 

साई किशोर का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड है. उन्होंने 46 मैच में 23.51 की औसत और 2.76 की इकॉनमी से 192 विकेट लिए हैं. 2023-24 रणजी सीजन में वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. तब उन्होंने नौ मैच में 53 शिकार किए थे.

IND vs ENG: भारत ने फ्लैट पिच पर धोया तो इंग्लैंड ने चली नई चाल, लॉर्ड्स में ऐसी पिच चाहते हैं स्टोक्स-मैक्कलम, 'खतरनाक' बॉलर्स को करेंगे शामिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share