IND U19 vs AUS U19: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से किया सफाया, सूर्यवंशी-म्हात्रे के फेल रहने पर भी आखिरी वनडे 167 रन से जीता

IND U19 vs AUS U19: भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने आखिरी वनडे में 280 का स्कोर बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 113 रन पर ढेर किया और आसान जीत के साथ सीरीज समाप्त की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Vihaan Malhotra

Vihaan Malhotra of India hits to the legside during the 2nd ODI match between England U19's and India U19's at The County Ground on June 30, 2025 in Northampton, England.

Story Highlights:

भारत की तरफ से वेदांत त्रिवेदी और राहुल कुमार ने आखिरी वनडे में अर्धशतक लगाए.

खिलन पटेल और उद्धव मोहन भारत के सबसे सफल बॉलर रहे.

भारतीय अंडर 19 पुरुष क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया का तीन वनडे की सीरीज में 3-0 से सफाया कर दिया. 26 सितंबर को खेले गए आखिरी मुकाबले में भारत ने 167 रन के विशाल अंतर से जीत हासिल की. उसने पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट पर 280 का स्कोर बनाया. वेदांत त्रिवेदी (86) और राहुल कुमार (62) ने अर्धशतक लगाए जबकि वैभव सूर्यवंशा और कप्तान आयुष म्हात्रे फेल रहे. इसके बाद खिलन पटेल ने चार और उद्धव मोहन के तीन विकेटों के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 113 रन पर ढेर कर दिया. मेजबान के तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके और 28.3 ओवर में पारी ढेर हो गई.

IND A vs AUS A: केएल राहुल की 176 रन की हाहाकारी पारी और साई सुदर्शन के शतक की बदौलत जीता भारत, 412 रन का लक्ष्‍य हासिल कर बदल दिया 43 सालों का इतिहास

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरे भारतीय टीम की शुरुआत एक बार फिर से खराब रही. कप्तान म्हात्रे का खराब प्रदर्शन जारी रहा और वे चार रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हो गए. सूर्यवंशी आक्रामक अंदाज में खेल रहे थे लेकिन दो छक्कों से 16 रन बनाने के बाद वह बोल्ड हो गए. इसके बाद विहान मल्होत्रा (40), त्रिवेदी-कुमार के अर्धशतकों और विकेटकीपर बल्लेबाज हरवंश पंगलिया के 23 रन से भारतीय टीम 250 पार हो गई.

भारत ने 76 रन में गंवा दिए छह विकेट

 

भारत का एक समय स्कोर तीन विकेट पर 204 रन था लेकिन उसने आखिरी ओवर्स में छह विकेट 76 रन में गंवाए जिससे 300 का स्कोर नहीं बन सका. त्रिवेदी ने 92 गेंद में आठ चौकों से 86 रन की पारी खेली. यह इस सीरीज का उनका दूसरा पचासा रहा. वहीं राहुल कुमार ने 84 गेंद में छह चौकों से 62 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने सात बॉलर आजमाए और विल बिरोम व केसी बार्टन ने तीन-तीन शिकार किए.

ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग को भारत ने कैसे आउट किया

 

ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी पहले दो मैचों की तरह इसमें भी जूझती दिखी. एलेक्स ली यंग पारी की तीसरी गेंद पर ही आउट हो गए. सीरीज का पहला मैच खेल रहे मोहन ने उन्हें बोल्ड किया. स्टीवन होगन नौ रन बना सके और मोहन के दूसरे शिकार बने. कप्तान विल मालाजुक 15 रन बनाने के बाद मोहन की गेंद पर आरएस अम्बरीश को कैच दे बैठे. एलेक्स टर्नर (32) और टॉम हॉगन (28) ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों टीम को 89 तक ले गए. कनिष्क चौहान ने टर्नर को आउट कर भारत को ब्रेकथ्रू दिलाया. इसके बाद 24 रन और 8.3 ओवर के अंदर छह विकेट गिर गए. खिलन पटेल ने 26 रन देकर चार शिकार किए और ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को निपटाया.

पाकिस्तानी कोच ने अपने खिलाड़ियों के भड़काऊ इशारों पर तोड़ी चुप्‍पी, BCCI के शिकायत करने पर कहा- हम वही करेंगे और...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share