भारतीय अंडर 19 पुरुष क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया का तीन वनडे की सीरीज में 3-0 से सफाया कर दिया. 26 सितंबर को खेले गए आखिरी मुकाबले में भारत ने 167 रन के विशाल अंतर से जीत हासिल की. उसने पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट पर 280 का स्कोर बनाया. वेदांत त्रिवेदी (86) और राहुल कुमार (62) ने अर्धशतक लगाए जबकि वैभव सूर्यवंशा और कप्तान आयुष म्हात्रे फेल रहे. इसके बाद खिलन पटेल ने चार और उद्धव मोहन के तीन विकेटों के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 113 रन पर ढेर कर दिया. मेजबान के तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके और 28.3 ओवर में पारी ढेर हो गई.
ADVERTISEMENT
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरे भारतीय टीम की शुरुआत एक बार फिर से खराब रही. कप्तान म्हात्रे का खराब प्रदर्शन जारी रहा और वे चार रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हो गए. सूर्यवंशी आक्रामक अंदाज में खेल रहे थे लेकिन दो छक्कों से 16 रन बनाने के बाद वह बोल्ड हो गए. इसके बाद विहान मल्होत्रा (40), त्रिवेदी-कुमार के अर्धशतकों और विकेटकीपर बल्लेबाज हरवंश पंगलिया के 23 रन से भारतीय टीम 250 पार हो गई.
भारत ने 76 रन में गंवा दिए छह विकेट
भारत का एक समय स्कोर तीन विकेट पर 204 रन था लेकिन उसने आखिरी ओवर्स में छह विकेट 76 रन में गंवाए जिससे 300 का स्कोर नहीं बन सका. त्रिवेदी ने 92 गेंद में आठ चौकों से 86 रन की पारी खेली. यह इस सीरीज का उनका दूसरा पचासा रहा. वहीं राहुल कुमार ने 84 गेंद में छह चौकों से 62 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने सात बॉलर आजमाए और विल बिरोम व केसी बार्टन ने तीन-तीन शिकार किए.
ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग को भारत ने कैसे आउट किया
ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी पहले दो मैचों की तरह इसमें भी जूझती दिखी. एलेक्स ली यंग पारी की तीसरी गेंद पर ही आउट हो गए. सीरीज का पहला मैच खेल रहे मोहन ने उन्हें बोल्ड किया. स्टीवन होगन नौ रन बना सके और मोहन के दूसरे शिकार बने. कप्तान विल मालाजुक 15 रन बनाने के बाद मोहन की गेंद पर आरएस अम्बरीश को कैच दे बैठे. एलेक्स टर्नर (32) और टॉम हॉगन (28) ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों टीम को 89 तक ले गए. कनिष्क चौहान ने टर्नर को आउट कर भारत को ब्रेकथ्रू दिलाया. इसके बाद 24 रन और 8.3 ओवर के अंदर छह विकेट गिर गए. खिलन पटेल ने 26 रन देकर चार शिकार किए और ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को निपटाया.
ADVERTISEMENT