INDU19 vs PAKU19 Final: भारतीय बैटर्स का फ्लॉप शो, पाकिस्तान ने फाइनल में 191 रन से मात देकर जीता एशिया कप

भारतीय टीम को अंडर 19 एशिया कप फाइनल में हार मिली है. टीम इंडिया के सामने 348 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य था. इसके जवाब में पूरी भारतीय टीम 26.2 ओरों में 156 रन ही बना सकी. पाकिस्तान की ओर से समीर मिनहास के 172 रन भारतीय टीम पर भारी पड़े.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी अंडर 19 एशिया कप फाइनल में (photo: social media)

Story Highlights:

पाकिस्तान की टीम ने अंडर 19 एशिया कप जीत लिया है

भारत को 191 रन से मात दी है

अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम को हार मिली है. पाकिस्तान की टीम ने भारत को 26.2 ओवरों में ढेर कर अंत में 191 रन से फाइनल जीत लिया. भारतीय टीम के सामने 348 रन का लक्ष्य बड़ा साबित हुआ और बैटर्स के फ्लॉप प्रदर्शन के चलते अंत में टीम को हार मिली. भारत की ओर से कोई भी बैटर 26 रन से ज्यादा नहीं बना पाया. वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे, एरोन जॉर्ज जैसे बड़े नाम फ्लॉप रहे. जबकि पाकिस्तान की ओर से समीर मिनहास की धमाकेदार पारी ने पाकिस्तान को 347 रन तक पहुंचा दिया. इस बैटर ने 113 गेंदों पर 172 रन ठोके.

वैभव सूर्यवंशी और

फ्लॉप रहे भारतीय बैटर्स

भारत की अंडर-19 टीम 348 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 26.2 ओवरों में सिर्फ 156 रन ही बना पाई. पाकिस्तान की गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह बेबस नजर आए और टीम को बड़ी हार झेलनी पड़ी. भारत की शुरुआत जोरदार रही. ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने पहले ओवर में ही अली रजा पर तीन छक्के और एक चौका लगाकर 26 रन ठोक दिए. लेकिन इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई. कप्तान आयुष म्हात्रे सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. एरॉन जॉर्ज ने 16 रन बनाए, लेकिन वो भी जल्दी लौट गए. वैभव भी 10 गेंदों पर 26 रन बनाकर पवेलियन चले गए.

क्रीज पर नहीं टिक सका कोई भी बैटर

इसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका. विहान मल्होत्रा 7 रन, वेदांत त्रिवेदी 9 रन, अभिज्ञान कुंडू 13 रन, कनिष्क चौहान 9 रन बनाकर आउट हुए. खिलन पटेल ने 19 रन बनाए, जिसमें दो छक्के शामिल थे. हेनिल पटेल 6 रन पर आउट हो गए. आखिर में दीपेश देवेंद्रन ने पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें और किसी बैटर का साथ नहीं मिल पाया. अंत में किशन सिंह उनके साथ आए और दोनों ने जैसे तैसे रन जोड़ने शुरू किए. लेकिन अंत में अली रजा ने दीपेश को कैच आउट करा पाकिस्तान की झोली में जीत डाल दी. भारत की ये बेहद बड़ी हार है. पहले बॉलिंग और फिर बैटिंग में फ्लॉप होने वाली टीम इंडिया को ये हार महीनों तक चुभेगी.

पाकिस्तान की गेंदबाजी शानदार रही. अली रजा ने 6.2 ओवर में 42 रन देकर 4 विकेट लिए. मोहम्मद सय्यम ने 38 रन देकर 2 विकेट, अब्दुल सुबहान ने 29 रन देकर 2 विकेट और हुसैफा अहसन ने सिर्फ 2 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.

समीर के शतक ने पाकिस्तान को दिलाई जीत

अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान अंडर-19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 347 रन बनाए. यह बड़ा स्कोर भारत अंडर-19 टीम के लिए मुश्किल लक्ष्य साबित हुआ. पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर हमजा जहूर सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन उसके बाद समीर मिनहास ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 113 गेंदों में 172 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और 9 छक्के शामिल थे. उनकी यह पारी टूर्नामेंट की बेहतरीन पारियों में से एक रही.

समीर को अच्छा साथ मिला उस्मान खान (35 रन) और अहमद हुसैन (56 रन) से. इन तीनों ने मिलकर पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. तीसरे विकेट के लिए अहमद और समीर ने 137 रन की साझेदारी की. कप्तान फरहान यूसुफ ने 19 रन बनाए. आखिर में निकाब शफीक (12*) और मोहम्मद सय्यम (13*) ने नाबाद रहकर स्कोर को 347 तक पहुंचाया.

भारत की गेंदबाजी में दीपेश देवेंद्रन सबसे सफल रहे, उन्होंने 10 ओवर में 83 रन देकर 3 विकेट लिए. कनिष्क चौहान ने 72 रन देकर 1 विकेट, हेनिल पटेल ने 62 रन देकर 2 विकेट और खिलन पटेल ने 44 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.

संजू सैमसन को T20 वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने के बाद मिली एक और खुशखबरी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share