भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को चौथे टी20 मुकाबले में हरा दिया है. टीम इंडिया ने लगातार चौथा मैच जीत लिया है. भारत ने पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में 2 विकेट गंवा कुल 221 रन ठोके. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट गंवा 191 रन ही बना पाई. मैच की सबसे खास बात भारतीय सलामी बल्लेबाजों का विस्फोटक प्रदर्शन रहा. स्मृति मांधना और शेफाली वर्मा ने मैदान के चारों ओर चौकों और छक्कों की बरसात करते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया. दोनों के बीच हुई बड़ी साझेदारी ने भारत की जीत की नींव रखी.
ADVERTISEMENT
यशस्वी जायसवाल खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी, मुंबई की टीम से जुड़ेंगे
भारत का पहाड़ जैसा स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. सलामी बल्लेबाज स्मृति मांधना ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मात्र 48 गेंदों में 80 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 3 छक्का शामिल था. उनका साथ निभाते हुए शेफाली वर्मा ने भी 46 गेंदों में 79 रनों की तूफानी पारी खेली. अंत में रिचा घोष ने मात्र 16 गेंदों में नाबाद 40 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 16 रन बनाकर टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया. श्रीलंका की ओर से मलशा शेहानी और निमाशा को एक-एक विकेट मिला.
सिर्फ आया अथापथ्थु का अर्धशतक
222 रनों के कठिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी. कप्तान चमारी अथापथ्थु ने सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी खेली और हसीनी परेरा ने 33 रन बनाए, लेकिन वे रन गति को बरकरार रखने में असफल रहीं. भारतीय गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की. भारत की ओर से वैष्णवी शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 4 ओवर में मात्र 24 रन देकर 2 विकेट झटके. अरुंधति रेड्डी को भी 2 सफलताएं मिलीं, जबकि श्री चरानी ने एक विकेट लिया. शानदार गेंदबाजी और चुस्त फील्डिंग की बदौलत भारत ने यह मैच 30 रनों से अपने नाम कर लिया. भारत को अपना अगला मुकाबला इसी मैदान पर 30 दिसंबर को खेलना है. जिस तरह टीम इंडिया खेल रही है उससे साफ लग रहा है भारतीय टीम आसानी से श्रीलंका का व्हाइटवॉश कर देगी.
क्रिकेट जगत में पसरा मातम, इंग्लैंड क्रिकेट को तगड़ा झटका, पूर्व क्रिकेटर की मौत
ADVERTISEMENT










