IPL टीम का हिस्सा रहे भारतीय क्रिकेटर पर 3 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कभी सनराइजर्स टीम का हिस्सा रहने वाले आंध्र प्रदेश के खिलाड़ी को पुलिस ने तीन करोड़ के फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार किया है. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कभी सनराइजर्स टीम का हिस्सा रहने वाले आंध्र प्रदेश के खिलाड़ी को पुलिस ने तीन करोड़ के फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार किया है. आंध्र प्रदेश के लिए रणजी खेल चुका ये खिलाड़ी खुद को तेलंगाना के सूचना -प्रोद्योगिकी (आईटी ) मंत्री के. टी. रामा राव का फर्जी निजी सचिव बताता था. जिससे उसने 60 कंपनियों को धोखा देते हुए पुलिस के मुताबिक़ 3 करोड़ की धांधली की है.

 

पिछले साल दिसंबर में 28 साल के नागराजू बुडुमुरु ने शहर के एक इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर को फोन करके रिकी भुई का प्रतिनिधि बताया और स्पॉन्सर करने की बात कहते हुए खुद को आंध्र के सीएम के निजी सहायक के रूप में पेश किया. इतना ही नहीं कंपनी के लोगों का भरोसा जीतने के लिए उसने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी और एसोसिएशन के फर्जी दस्तावेज भी बना कर दिए. इस तरह 12 लाख रुपये कंपनी द्वारा बोर्ड को देने के बाद जब जवाब नहीं मिला तो ये मामला तूल पकड़ गया.

 

मनी ट्रेल से पकड़ा गया नागराजू 


इस घटना की जानकारी देते हुए साइबर क्राइम के डीसीपी डॉ. बालसिंग राजपूत ने हिंदुस्तान टाइम से बातचीत में कहा कि जब हमारे पास इस मामले की शिकायत आई तो हमने उस पैसे को ट्रैक करना शुरू किया. मनी ट्रेल ने नागराजू की तरफ इशारा किया और हमने उसे इस सप्ताह के शुरू में ही आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के यवरीपेट्टा जहां उसका मूल स्थान है. वहीं से गिरफ्तार किया. जहां से हमने आरोपी के पास से करीब 7.6 लाख भी रुपए बरामद किए हैं.

 

कौन है नागराजू और कैसे शुरू की धोखाधड़ी 


नागराजू ने एमबीए तक पढ़ाई की और साल 2014 से लेकर साल 2016 तक आंध्र प्रदेश की रणजी टीम का हिस्सा भी रहा. क्रिकेट के दौरान उसे लग्जरी लाइफ स्टाइल जीने की लत लग गई. मगर साल 2018 के बाद जब उसका क्रिकेट करियर उड़ान नहीं भर सका तो उसने धोखाधड़ी का रास्ता चुना. नागराजू पर साल 2018 से लेकर 2020 तक 10 केस पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि उसके बाद अभी 9 अन्य केस उसके खिलाफ चल रहे हैं. जबकि अपने क्रिकेट करियर के दौरान वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा भी रहा लेकिन उसे डेब्यू करने का कभी मौका नहीं मिला.  

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share