आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइज अपनी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार करने में लग गई है. 31 अक्टूबर तक सभी फ्रेंचाइजियों को अपनी लिस्ट जारी करनी होगी. बीते दिनों बीसीसीआई ने इसे लेकर नियम भी साफ कर दिए थे. हालांकि मेगा ऑक्शन का आयोजन कहां होगा, इसे लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. दरअसल मेगा ऑक्शन देश से बाहर कराने जाने की चर्चा चल रही है.
ADVERTISEMENT
दरअसल ऑक्शन का आयोजन नवंबर के आखिर में हो सकता है और उस समय देश में त्यौहार और शादी का सीजन है, जिस वजह से बीसीसीआई ऑक्शन के आयोजन के लिए देश से बाहर के विकल्प तलाश रही है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार एक सोर्स का कहना है-
विकल्प तलाशने के लिए हमने सऊदी अरब में टीमें भेजी हैं, उनके वापस आने के बाद वेन्यू तय किया जाएगा. दरअसल हमने भारत में भी विकल्प की तलाश की, लेकिन त्यौहारों और शादियों का सीजन होने के कारण होटल उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए हम विदेश में विकल्प तलाश रहे हैं.
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन 20 से 25 नवंबर के बीच हो सकता है. सोर्स का कहना है कि एक बार वेन्यू तय हो जाने के बाद तारीख पर भी फैसला लिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई सउदी अरब के दो शहर रियाद और जेद्दा में विकल्प तलाश रही है, जिसमें रियाद को पहली पसंद माना जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई अधिकारी दोनों शहरों का दौरा कर चुके हैं.
लंदन-ऑस्ट्रेलिया भी थे लिस्ट में
इससे पहले बोर्ड ने लंदन, दुबई, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया को वेन्यू के विकल्प के तौर पर देख रहा था, मगर लंदन को मौमस, ऑस्ट्रेलिया को टाइम जोन के चलते लिस्ट से हटा दिया गया. सितंबर में बेंगलुरु में मेगा ऑक्शन को लेकर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग हुई थीं, जिसमें रिटेंशन और फ्रेंचाइज के पर्स को लेकर बड़े फैसले लिए गए थे. फ्रेंचाइज राइट टू मैच कार्ड समेत अपने छह प्लेयर्स को रिटेन कर सकती है. फ्रेंचाइज कितने भी भारतीय या विदेशी खिलाड़ियों को बरकरार रख सकती है. इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है.
ये भी पढ़ें: