लाइवIPL Auction 2026 Highlights : IPL नीलामी में कुल 77 खिलाड़ियों के लिए खर्च हुए 212 करोड़, जानें सब कुछ

IPL Auction 2026 Highlights : आईपीएल नीलामी में भारत के जो अनकैप्ड खिलाड़ी हैं उनपर काफी ज्यादा पैसे बरसे हैं. इसमें कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर पर चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 28 करोड़ रुपये लुटाए हैं. वहीं कश्मीर के आकिब नबी को भी दिल्ली ने 8 करोड़ से ज्यादा रकम दी है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Delhi Capitals' Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ

IPL Auction 2026 LIVE Updates: आईपीएल 2026 नीलामी की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान सबसे महंगे खिलाड़ी अब तक कैमरन ग्रीन बिके हैं. ग्रीन को कोलकाता ने 25.20 करोड़ में कोलकाता ने अपना बनाया. इस खिलाड़ी के लिए चेन्नई ने भी 25 करोड़ तक जंग लड़ी लेकिन बाद में छोड़ दिया. वहीं वेंकटेश अय्यर केकेआर से अलग हो चुके हैं और उन्हें अब आरसीबी ने 7 करोड़ में खरीदा है. वहीं रवि बिश्नोई को भी 7.20 करोड़ मिले हैं. उन्हें राजस्थान ने लिया है. लेकिन सबसे चौंकानी वाली डील मथीषा पथिराना की रही. मथीषा को केकेआर ने 18 करोड़ में खरीदा. चेन्नई सुपर किंग्स ने यूपी टी20 लीग के हीरो क्रिकेटर प्रशांत वीर पर 14.20 करोड़ रुपये लुटाए हैं. जबकि अंत में लियाम लिविंगस्टन को पंजाब ने 13 करोड़ की रकम देकर शामिल किया. 

कितने करोड़ खर्च हुए ?

237 करोड़ की पर्स वैल्यू में कुल 212.85 करोड़ खिलाड़ियों पर नीलामी के दौरान खर्च किये गए. सभी टीमों के 25-25 स्लॉट कंप्लीट हो गए और 369 खिलाड़ियों में कुल 77 खिलाड़ियों की खरीदे गए, इसके साथ ही नीलामी भी समाप्त हो गई. जिसमें कैमरन ग्रीन 25.20 करोड़ की रकम के साथ इस नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी बने.

आईपीएल 2026 सीजन के लिए सभी 10 टीमों का स्क्वॉड

आईपीएल 2026 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) स्क्वाड

आईपीएल 2026 दिल्ली कैपिटल्स (DC) स्क्वाड

आईपीएल 2026 गुजरात टाइटंस (GT) स्क्वाड

आईपीएल 2026 कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) स्क्वाड

आईपीएल 2026 लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) स्क्वाड

आईपीएल 2026 मुंबई इंडियंस (MI) स्क्वाड

आईपीएल 2026 पंजाब किंग्स (PBKS) स्क्वाड

आईपीएल 2026 राजस्थान रॉयल्स (RR) स्क्वाड

आईपीएल 2026 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) स्क्वाड

आईपीएल 2026 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) स्क्वाड

लाइव ब्लॉग खत्म

  • 09:22 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 Highlights : 77 स्लॉट के लिए कुल कितने करोड़ खर्च हुए ?

    IPL 2026 Auction Live: 237 करोड़ की पर्स वैल्यू में कुल 212.85 करोड़ खिलाड़ियों पर नीलामी के दौरान खर्च किये गए. सभी टीमों के 25-25 स्लॉट कंप्लीट हो गए और 369 खिलाड़ियों में कुल 77 खिलाड़ी स्लॉट के अनुसार बिके, इसके साथ ही नीलामी भी समाप्त हो गई. जिसमें कैमरन ग्रीन 25.20 करोड़ की रकम के साथ इस नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी बने.

  • 09:18 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates : अंत में आरसीबी ने खरीदे चार खिलाड़ी

    विहान मल्होत्रा ​​- Rs. 30 लाख - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

    कनिष्क चौहान - Rs. 30 लाख - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

    काइल जैमीसन - Rs. 2 करोड़ - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

    विकी ओस्तवाल - Rs. 30 लाख - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

    कुलदीप सेन - Rs. 75 लाख - राजस्थान रॉयल्स

    पृथ्वी राज यारा - Rs. 30 लाख - गुजरात टाइटन्स

    ल्यूक वुड - Rs. 75 लाख - गुजरात टाइटन्स

  • 09:08 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates : एक्सीलेरेशन राउंड तीन में बिके खिलाड़ी

    जैक फाउल्कस - 75 लाख रुपये - चेन्नई सुपर किंग्स

    टॉम बैंटन - 2 करोड़ रुपये - गुजरात टाइटन्स

    एडम मिल्ने - 2 करोड़ रुपये - राजस्थान रॉयल्स

  • 09:03 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates : पृथ्वी शॉ की अंत में खुली किस्मत

    IPL Auction 2026 LIVE Updates : पृथ्वी शॉ का नाम नीलामी में तीसरी बार आया और उनकी पुरानी फ्रेंचाइज दिल्ली कैपिटल्स ने अपने इस सलामी बल्लेबाज को 75 लाख के बेस प्राइस पर शामिल कर लिया. इस तरह पिछले साल अनसोल्ड रहने वाले शॉ को एक और मौका मिला.  

  • 08:45 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates : जैक एडवर्ड्स को मिले तीन करोड़

    बृजेश शर्मा - 30 लाख रुपये - राजस्थान रॉयल्स

    जैक एडवर्ड्स (ऑस्ट्रेलिया) - 50 लाख रुपये बेस प्राइस - सनराइजर्स हैदराबाद - 3 करोड़ में बिके

  • 08:38 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates : युवा प्लेयर्स की चमकी किस्मत

    इसन युवा खिलाड़ियों को उनके बेस प्राइस पर मिली टीम :- 

    मयंक रावत - Rs. 30 लाख - मुंबई इंडियंस 
    प्रवीण दुबे - Rs. 30 लाख - पंजाब किंग्स 
    साहिल पारख - Rs. 30 लाख - दिल्ली कैपिटल्स 
    विशाल निषाद - Rs. 30 लाख - पंजाब किंग्स 

  • 08:30 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates : सिर्फ 4 मैच के लिए मिले 8.6 करोड़

    आईपीएल के आगामी सीजन में सिर्फ चार मैच के लिए ही उपलब्ध रहने वाले ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस पर भी बोली लगी. इंग्लिस को हैदराबाद की टीम से फाइट करते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 8.6 करोड़ की मोटी रकम से टीम में शामिल कर लिया. इंग्लिश शादी के लिए आगामी आईपीएल में सिर्फ चार मैच ही खेल सकेंगे. 

  • 08:26 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates : जॉर्डन कॉक्स बिके

    इंग्लैंड के जॉर्डन कॉक्स को आरसीबी ने सिर्फ 74 लाख की रकम से अपनी टीम में शामिल कर लिया.

  • 08:25 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: बेन ड्वार्शिस पर बरसे करोड़ों

    IPL 2026 Auction Live: ऑस्ट्रेलिया के बेन ड्वार्शिस के पहले चेन्नई और पंजाब मे बोली लगी. इसके बाद गुजरात भी मैदान में कूदी लेकिन पंजाब ने साथ नहीं छोड़ा और अंत में 4.40 करोड़ की रकम से बेन को शामिल कर लिया.

  • 08:18 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: दीपक चाहर के भाई पर बरसे करोड़ों

    दीपक चाहर के स्पिनर भाई राहुल चाहर को पहले किसी नें नहीं खरीदा. लेकिन बाद में राहुल के लिए चेन्नई ने पैसे लटाए और उनको 5.20 करोड़ की रकम से सीएसके ने शामिल कर लिया.

  • 08:13 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: रचिन-आकाश दीप बिके

    आईपीएल ऑक्शन के एक्सलरेटेड राउंड में जेक फ्रेजर मैक्गर्क, दीपक हुड्डा, जैमी स्मिथ फिर से अनसॉल्ड रहे. वहीं आकाश दीप को कोलकाता ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा. रचिन रवींद्र को 2 करोड़ रुपये में केकेआर ने लिया.

  • 08:06 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: पृथ्वी शॉ फिर खाली हाथ

    आतिशी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पहले राउंड के बाद दूसरी कोशिश में भी आईपीएल 2026 ऑक्शन में खाली हाथ रहे. उन पर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई. पृथ्वी शॉ आखिरी बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे. वहां से रिलीज होने के बाद से उन्हें किसी टीम ने नहीं लिया.

  • 08:05 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: सरफराज खान CSK का बने हिस्सा

    सरफराज खान आईपीएल 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा होंगे. उन्हें पांच बार की आईपीएल विजेता टीम ने 75 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा. सरफराज पिछले आईपीएल सीजन में खाली हाथ थे. हालिया समय में उन्होंने टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था.

  • 07:26 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: एक्स्लेरेटेड राउंड

    सेदिकुल्लाह अटल- 75 लाख- अनसोल्ड

    पथुम निसांका- 4 करोड़- दिल्ली कैपिटल्स

    राहुल त्रिपाठी- 75 लाख- केकेआर

    शॉन एबट- 2 करोड़ - अनसोल्ड

    माइकल ब्रेसवेल- 2 करोड़- अनसोल्ड

    बेन ड्वारशुईस- 1 करोड़- अनसोल्ड

    जेसन होल्डर- 7 करोड़- गुजरात टाइटंस

    डैरिल मिचेल- 2 करोड़- अनसोल्ड

    दासुन शनाका- 75 लाख- अनसोल्ड

    मैथ्यू शॉर्ट- 1.50 करोड़- चेन्नई सुपर किंग्स

    टॉम बैंटन- 2 करोड़- अनसोल्ड

    जॉर्डन कॉक्स- 75 लाख- अनसोल्ड

    जोश इंग्लिस- 2 करोड़- अनसोल्ड

    टिम सीफर्ट- 1.50 करोड़- केकेआर

    काइल जैमीसन- 2 करोड़- अनसोल्ड

    एडम मिल्ने- 2 करोड़- अनसोल्ड

    लुंगी एनगिडी- 2 करोड़- अनसोल्ड

    मुस्तफिजुर रहमान- 9.20 करोड़- कोलकाता नाइट राइडर्स

    चेतन सकारिया - 75 लाख रुपये - अनसोल्ड

    कुलदीप सेन - 75 लाख रुपये - अनसोल्ड

    वकार सलामखेल - 1 करोड़ रुपये - अनसोल्ड

    दानिश मालेवार - 30 लाख रुपये - मुंबई इंडियंस 

    अक्षत रघुवंशी- 2.20 करोड़- लखनऊ सुपर जायंट्स

    सात्विक देसवाल- 30 लाख- आरसीबी

    अमन खान- 40 लाख- चेन्नई सुपर किंग्स

    विकी ओस्तवाल- 30 लाख- अनसोल्ड

    मंगेश यादव-  5.20 करोड़- आरसीबी

    सलिल अरोड़ा- 1.50 करोड़- सनराइजर्स हैदराबाद

    रवि सिंह- 95 लाख- राजस्थान रॉयल्स

    केएम आसिफ- 40 लाख- अनसोल्ड

    साकिब हुसैन- 30 लाख- सनराइजर्स हैदराबाद

    मोहम्मद इजहार- 30 लाख- मुंबई इंडियंस

    ओंकोर तरमले- 30 लाख- सनराइजर्स हैदराबाद

    मुरुगन अश्विन- 30 लाख- अश्विन

    कूपर कोनोली- 3 करोड़- पंजाब किंग्स

    डैन लॉरेंस- 2 करोड़- अनसोल्ड

    तस्किन अहमद- 75 लाख- अनसोल्ड

    राइली मेरीडिथ- 1.50 करोड़- अनसोल्ड

    झाय रिचर्डसन- 1.50 करोड़- अनसोल्ड

    धीरज कुमार- 30 लाख- अनसोल्ड

    तनय थ्यागराजन- 30 लाख- अनसोल्ड

    कोनोर एस्टरहुइन- 30 लाख- अनसोल्ड

    इरफान उमैर- 30 लाख- अनसोल्ड

    विशाल निशाद- 30 लाख- अनसोल्ड

    नाथन स्मिथ- 75 लाख- अनसोल्ड

    अथर्व अनकोलेकर- 30 लाख- मुंबई इंडियंस

    करण लाल- 30 लाख- अनसोल्ड

    उत्कर्ष सिंह- 30 लाख- अनसोल्ड

    प्रफुल हिंगे- 30 लाख- हैदराबाद

    जिक्कू ब्राइट- 30 लाख- अनसोल्ड

    इजाज सावरिया- 30 लाख- अनसोल्ड

    क्रेंस फुलेतरा- 30 लाख- हैदराबाद

    सार्थक रंजन- 30 लाख- केकेआर

    दक्श कामरा- 30 लाख- केकेआर

    मणिशंकर मुरासिंह- 30 लाख- अनसोल्ड

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

  • 06:21 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: चेन्नई अब नहीं हैं डैड आर्मी

    चेन्नई सुपर किंग्स ने 28.40 करोड़ रुपये सिर्फ दो अनकैप्ड खिलाड़ियों पर बरसाए. इससे पता चलता है कि चेन्नई अब युवा खिलाड़ियों में निवेश कर रही है. चेन्नई शुरुआत से ही सीनियर खिलाड़ियों को लेने के लिए जानी जाती है. लेकिन अब टीम युवा खिलाड़ियों पर फोकस कर रही है.

  • 06:17 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: IPL 2026 नीलामी में अब तक बिके खिलाड़ी

    डेविड मिलर - 2 करोड़ - दिल्ली कैपिटल्स

    कैमरन ग्रीन - 25.20 करोड़ - कोलकाता नाइट राइडर्स

    वनिंदु हसारंगा - 2 करोड़ - लखनऊ सुपर जायंट्स

    वेंकटेश अय्यर - 7 करोड़ - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

    क्विंटन डिकॉक - 1 करोड़ - मुंबई इंडियंस

    बेन डकेट - 2 करोड़ - दिल्ली कैपिटल्स

    फिन एलन - 2 करोड़ - कोलकाता नाइट राइडर्स

    जैकब डफी - 2 करोड़ - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

    मथीषा पथिराना - 18 करोड़ - कोलकाता नाइट राइडर्स

    एनरिक नॉर्खिए - 2 करोड़ - लखनऊ सुपर जायंट्स

    रवि बिश्नोई - 7.20 करोड़ - राजस्थान रॉयल्स

    अकील हुसैन - 2 करोड़ - चेन्नई सुपर किंग्स

    शिवांग कुमार - 30 लाख - सनराइजर्स हैदराबाद

    प्रशांत वीर - 14.20 करोड़ - चेन्नई सुपर किंग्स

    आकिब नबी - 8.40 करोड़ - दिल्ली कैपिटल्स

    तेजस्वी सिंह - 3 करोड़ - कोलकाता नाइट राइडर्स

    मुकुल चौधरी - 2.60 करोड़ - लखनऊ सुपर जायंट्स

    कार्तिक शर्मा - 14.20 करोड़ - चेन्नई सुपर किंग्स

    सुशांत मिश्रा - 90 लाख - राजस्थान रॉयल्स

    नमन तिवारी - 1 करोड़ - लखनऊ सुपर जायंट्स

    कार्तिक त्यागी - 30 लाख - कोलकाता नाइट राइडर्स

    अशोक शर्मा - 90 लाख - गुजरात टाइटन्स

    यश राज पुंजा - 30 लाख रुपये - राजस्थान रॉयल्स

    प्रशांत सोलंकी - 30 लाख रुपये - कोलकाता नाइट राइडर्स

    विग्नेश पुथुर - 30 लाख रुपये - राजस्थान रॉयल्स

     

  • 05:36 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: ये खिलाड़ी भी बिके

    यश राज पुंजा- 30 लाख- राजस्थान

    प्रशांत सोलंकी- 30 लाख- केकेआर

    विग्नेश पुथुर- 30 लाख- राजस्थान

  • 05:31 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: राजस्थान में गए सुशांत मिश्रा

    सुशांत मिश्रा के लिए नीलामी की शुरुआत बेस कीमत 30 लाख से शुरू हुई. राजस्थान ने सबसे पहले नीलामी की और फिर दिल्ली की एंट्री हुई. इसके बाद केकेआर और राजस्थान भी जुड़ गए जिससे कीमत 90 लाख तक पहुंच गई. अंत में राजस्थान ने इस खिलाड़ी को 90 लाख में ले लिया. 

  • 05:28 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: लखनऊ में गए नमन तिवारी

    नमन तिवारी के लिए बोली 30 लाख से शुरू हुई. सबसे पहले दिल्ली ने बोली लगाई जो 35 लाख तक पहुंची. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की एंट्री हुई. इससे कीमत 1 करोड़ तक पहुंच गई. अंत में लखनऊ ने 1 करोड़ में खरीद लिया. 

  • 05:26 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: कार्तिक त्यागी बिके, सिमरजीत अनसोल्ड

    राज लिंबानी अनसोल्ड रहे. वहीं कार्तिक त्यागी को केकेआर ने 30 लाख रुपये में लिया. इसके अलावा सिमरजीत सिंह अनसोल्ड रहे. 

  • 05:19 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: 3 करोड़ में बिके तेजस्वी

    तेजस्वी सिंह की बेस कीमत 30 लाख रुपये थी. ऐसे में उन्हें केकेआर ने 3 करोड़ में लिया. मुंबई और केकेआर ने इस खिलाड़ी के लिए नीलामी की. नीलामी 85 लाख तक पहुंची और फिर 1 करोड़ तक गई. अंत में केकेआर ने 3 करोड़ रुपये में तेजस्वी को अपना बना लिया. 

  • 05:16 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: प्रशांत वीर का बवाल

  • 05:14 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: मुकुल लखनऊ में 2.60 करोड़ में गए

    मुकुल चौधरी की बेस कीमत 30 लाख रुपये थी. लेकिन नीलामी जैसे ही शुरू हुई राजस्थान ने सबसे पहले शुरुआत की. इसके बाद मुंबई भी आई. दोनों ने मिलकर कीमत को 1 करोड़ तक पहुंचा दिया. फिर लखनऊ की एंट्री हुई. लेकिन अंत में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2.60 करोड़ में साइन किया.  

  • 05:10 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: कार्तिक शर्मा पर चेेन्नई ने लुटाए 14 करोड़

    कार्तिक शर्मा की बेस कीमत 30 लाख रुपये थी. ऐसे में कार्तिक पर सबसे पहले मुंबई ने बोली लगाई और फिर लखनऊ की टीम भी जुड़ गई. इसके बाद केकेआर आई. लखनऊ रेस में बनी रही जिससे खिलाड़ी की कीमत 1 करोड़ तक पहुंच गई. इसके बाद भी बोली लगती रही और केकेआर ने बाजी पलटी. चेन्नई और कोलकाता में जंग हुई और कीमत सीधे 9 करोड़ तक चली गई. इसके बाद भी दोनों फ्रेंचाइज पीछे नहीं हटी और बोली 13 करोड़ पहुंच गई. अंत में चेन्नई ने 14.20 करोड़ में कार्तिक शर्मा को खरीद लिया. 

  • 05:02 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: प्रशांत वीर का पुराना इंटरव्यू वायरल

    ''मुझे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना बहुत पसंद आएगा क्योंकि MS धोनी के साथ कम से कम एक सीजन बिताना मेरा सपना है. मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, खासकर उनका शांत स्वभाव, क्योंकि वह भी मेरी तरह ही लोअर ऑर्डर में बैटिंग करते हैं. मैं उनसे बहुत कुछ सीख सकता हूं. अगर मुझे किसी भी टीम के लिए खेलने का मौका मिलता है, तो CSK मेरी पहली पसंद होगी.”

  • 04:57 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: प्रशांत वीर को मिले 14 करोड़

    यूपी के प्रशांत वीर के लिए सबसे पहले लखनऊ ने ओपन किया और फिर मुंबई इंडियंस की एंट्री हुई. पहले कीमत 1 करोड़ पर पहुंची लेकिन जैसे जैसे दूसरी फ्रेंचाइज जुड़ती गई. कीमत बढ़ती चली गई. अंत में लखनऊ, चेन्नई और राजस्थान भी आ गए जिससे कीमत 6 करोड़ तक पहुंच गई. अंत में चेन्नई और राजस्थान के बीच जंग हुई और सीधे कीमत 6.60 करोड़ तक पहुंच गई. फिर सनराइजर्स हैदराबाद की एंट्री हुई. चेन्नई और हैदराबाद ने मिलकर इस खिलाड़ी की कीमत को 13 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया. अंत में चेन्नई ने 14.20 करोड़ में वीर को खरीद लिया.

  • 04:50 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: विजय शंकर, हंगरगेकर अनसोल्ड

    विजय शंकर ने खुद को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रजिस्टर किया था लेकिन वो नहीं बिके. इसके अलावा राजवर्धन हंगरगेकर भी अनसोल्ड रहे. महिपाल लोमरोर और ईडम टॉम पर भी किसी फ्रेंचाइज ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. 

  • 04:46 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी को मिले करोड़ों रुपये

    आकिब नबी डार की बेस कीमत 30 लाख रुपये थी. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी की शुरुआत की. लेकिन 1 करोड़ पर राजस्थान ने हाथ खींच लिया. इस दौरान आरसीबी की एंट्री हुई. दिल्ली ने फिर बोली लगाई. लेकिन तभी हैदराबाद की एंट्री हो गई. हैदराबाद भी बीच में आई और 2.20 करोड़ तक पहुंची. फिर दिल्ली और हैदराबाद के बीच जंग देखने को मिली और बोली सीधे 6 करोड़ तक पहुंच गई. अंत में दिल्ली ने 8.40 करोड़ में आकिब को अपना बना लिया.

  • 04:37 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: पथिराना अब येलो में नहीं दिखेंगे

  • 04:29 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: ग्रीन को साइन करने पर क्या बोले केकेआर सीईओ

    केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कैमरन ग्रीन की डील पर कहा कि, हम खुश हैं. हम इसको लेकर काफी ज्यादा उत्साहित और नर्वस थे. जिस कीमत में हमें वो मिले हैं. उससे हम खुश हैं. एक समय हमें ऐसा लगा कि शायद हमने ज्यादा की बोली लगा दी. लेकिन हमारी रेंज में आए वो. आंद्रे रसेल के साथ मिलकर हम इस खिलाड़ी के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. हमें पता है कि वो इंटरनेशनल स्टेज पर क्या करते हैं. चाहे गेंद हो या बल्ला.

  • 04:26 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: अब तक बिके खिलाड़ी

    डेविड मिलर - 2 करोड़ - दिल्ली कैपिटल्स

    कैमरन ग्रीन - 25.20 करोड़ - कोलकाता नाइट राइडर्स

    वनिंदु हसारंगा - 2 करोड़ - लखनऊ सुपर जायंट्स

    वेंकटेश अय्यर - 7 करोड़ - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

    क्विंटन डिकॉक - 1 करोड़ - मुंबई इंडियंस

    बेन डकेट - 2 करोड़ - दिल्ली कैपिटल्स

    फिन एलन - 2 करोड़ - कोलकाता नाइट राइडर्स

    जैकब डफी - 2 करोड़ - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

    मथीषा पथिराना - 18 करोड़ - कोलकाता नाइट राइडर्स

    एनरिक नॉर्खिए - 2 करोड़ - लखनऊ सुपर जायंट्स

    रवि बिश्नोई - 7.20 करोड़ - राजस्थान रॉयल्स

    अकील हुसैन - 2 करोड़ - चेन्नई सुपर किंग्स

     

     

     

  • 04:17 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: यश धुल, मनोहर अनसोल्ड

    महीष तीक्षणा को कोई खरीदार नहीं मिला. वहीं मुजीब उर रहमान भी अनसोल्ड रहे. उनकी बेस कीमत 2 करोड़ थी. इसके अलावा वेस्ट इंडीज के स्पिनर अकील हुसैन को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ में लिया. चेन्नई बोली लगाने वाली इकलौती टीम थी. अनकैप्ड बैटर्स की बात करें तो अथर्ड ताइदे, अनमोलप्रीत सिंह, अभिनव तजेराना अनसोल्ड रहे. अभिनव मनोहर, यश धुल और आर्य देसाई को किसी ने नहीं खरीदा.

  • 04:14 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: राजस्थान में इतने करोड़ में गए रवि बिश्नोई

    रवि बिश्नोई को खरीदने के लिए कई टीमें आगे आईं. इस दौरान राजस्थान और चेन्नई ने बोली लगानी शुरू की. बिश्नोई की बेस कीमत 2 करोड़ थी. फिर चेन्नई और राजस्थान ने और तेजी से बोली लगाना शुरू कर दिया. इससे ये हुआ कि कीमत सीधे 6 करोड़ तक पहुंच गई. चेन्नई ने इसके बाद अपने हाथ खींच लिए और फिर हैदराबाद की एट्री हुई. अंत में राजस्थान रॉयल्स ने रवि बिश्नोई ने 7.20 करोड़ में खरीद लिया.

  • 04:06 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: जॉनसन- राहुल चाहर अनसोल्ड

    स्पेंसर जॉनसन को किसी ने नहीं लिया और वो अनसोल्ड रहे. वहीं एनरिक नॉर्खिए को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 करोड़ में खरीदा. फजलहक फारूकी भी अनसोल्ड रहे. वहीं राहुल चाहर भी अनसोल्ड रहे. 

  • 04:00 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: 18 करोड़ में बिके पथिराना

    मथीषा पथिराना की बेस कीमत 2 करोड़ रुपये थी. लेकिन सबसे पहले उनके लिए चेन्नई ने बोली लगाई. इसके बाद दिल्ली की टीम भी जुड़ गई. धीरे- धीरे कीमत सीधे 5 करोड़ पर चली गई. इस बीच दिल्ली और लखनऊ के बीच जंग देखने मिली. पथिराना की कीमत लगातार बढ़ते ही जा रही थी. दोनों ही फ्रेंचाइज रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. इसके बाद ये कीमत सीधे 15 करोड़ तक पहुंच गई. लेकिन तभी केकेआर आ गई बीच में. लेकिन अंतिम बोली में केकेआर ने 18 करोड़ में बाजी मार ली.

  • 03:54 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: आकाश दीप- हेनरी अनसोल्ड, डफी बिके

    भारत के पेसर आकाश दीप की बेस कीमत 2 करोड़ी थी लेकिन वो अनसोल्ड रहे. इसके अलावा न्यूजीलैंड के मैट हेनरी भी अनसोल्ड रहे. हेनरी को कोई खरीदार नहीं मिला. वहीं जैकब डफी अपनी बेस कीमत यानी की 2 करोड़ रुपये में बिके. उन्हें आरसीबी ने लिया. वहीं शिवम मावी भी नहीं बिके. वहीं गेराल्ड कोट्जिया भी नहीं बिके.

  • 03:46 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: अब तक कौन- कौन बिका

    डेविड मिलर- 2 करोड़- दिल्ली

    कैमरन ग्रीन- 25.20 करोड़- केकेआर

    वानिंदु हसारंगा- 2 करोड़- लखनऊ

    वेंकटेश अय्यर- 7 करोड़- आरसीबी

    क्विंटन डिकॉक- 1 करोड़- मुंबई इंडियंस

    बेन डकेट- 2 करोड़- दिल्ली कैपिटल्स

    फिन एलेन- 2 करोड़- केकेआर

  • 03:39 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: कैप्ड तेज गेंदबाज सेट-4

    आकाश दीप

    एनरिक नॉर्खिए

    मथीषा पथिराना

    जेराल्ड कोएट्जे

    जैकब डफ़ी

    मैट हेनरी

    स्पेंसर जॉनसन

    शिवम मावी

    फजलहक फारूकी

  • 03:37 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: कुछ ऐसी थी ग्रीन की बोली

     

  • 03:28 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: डकेट बिके, स्मिथ अनसोल्ड

    जैमी स्मिथ को किसी ने नहीं खरीदा. उनकी बेस कीमत 2 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा बेन डकेट को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ में लिया. डकेट के लिए दिल्ली के अलावा और किसी फ्रेंचाइज ने बोली नहीं लगाई. वहीं फिन एलेन को केकेआर ने 2 करोड़ में लिया.

  • 03:26 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: डिकॉक बिके, हुड्डा अनसोल्ड

    भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को किसी फ्रेंचाइज ने नहीं लिया और वो अनसोल्ड रहे. वहीं केएस भरत तीसरे सेट में आए. उनकी बेस कीमत 75 लाख थी लेकिन वो भी अनसोल्ड रहे. क्विंटन डिकॉक बिक गए और उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपनी 1 करोड़ में ले लिया. इसके अलावा अफगानिस्तान के बैटर रहमानुल्लाह गुरबाज अनसोल्ड रहे. उनकी बेस कीमत 1 करोड़ रुपये थी. इंग्लैंड के बैटर जॉनी बेयरस्टो को भी किसी ने नहीं खरीदा.

  • 03:21 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: वेंकटेश अय्यर बिके लेकिन KKR से बाहर

    केकेआर के पूर्व ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर की बेस कीमत 2 करोड़ रुपये थी. लखनऊ ने पहले बिड लगाया और फिर गुजरात ने 2.20 करोड़ की बोली लगाई. लेकिन बाद में गुजरात ने बोली खींच ली और फिर आरसीबी की एंट्री हुई. फिर केकेआर ने भी एंट्री की. अब केकेआर और बेंगलुरु के बीच एंट्री हुई. दोनों ने मिलकर कीमत को 6 करोड़ तक पहुंचा दिया. आरसीबी ने फिर जोर लगाया और कीमत को 7 करोड़ तक पहुंचा दिया. अंत में केकेआर को बाहर होना पड़ा. और आरसीबी ने इस खिलाड़ी को 7 करोड़ में खरीद लिया.  

  • 03:13 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: हसारंगा बिके

    वानिंदु हसारंगा को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा. हसारंगा श्रीलंका के पूर्व कप्तान हैं. बेस कीमत में ही वो बिक गए.

  • 03:12 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: रचिन, लिविंगस्टन अनसोल्ड

    रचिन रवींद्र अनसोल्ड रहे. इसके अलावा लियम लिविंगस्टन को भी किसी ने नहीं खरीदा. वहीं वियान मुल्डर भी नहीं बिके.

  • 03:10 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: सेट नंबर 2 की शुरुआत

    इसमें सबसे पहले खिलाड़ी गस एटकिंसन रहे. गस को किसी ने नहीं खरीदा.

  • 03:07 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: ग्रीन को मिलेंगे सिर्फ 18 करोड़

    कैमरन ग्रीन को केकेआर ने 25.2 करोड़ में लिया है. लेकिन उन्हें सिर्फ 18 करोड़ ही मिलेंगे और बाकी की रमक बीसीसीआई को जाएगी. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पिछले साल ही नियम बन गया था कि विदेशी खिलाड़ी पर अधिकतम रकम की कैप 18 करोड़ होगी.

  • 03:03 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: सेट 1 खत्म

    कैप्ड बैटर्स की कैटेगरी का पहला सेट खत्म हो चुका है. नीलामी में 5 मिनट का ब्रेक है. इस सेट में दो खिलाड़ी बिके. डेविड मिलर को दिल्ली ने 2 करोड़ और कैमरन ग्रीन को 25.50 करोड़ रुपये में केकेआर ने अपना बनाया.

  • 03:00 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: नहीं बिके सरफराज

    सरफराज खान अनसोल्ड रहे. सरफराज के लिए किसी फ्रेंचाइज ने बोली नहीं लगाई. 

  • 02:57 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: 25.20 करोड़ रुपये में बिके कैमरन ग्रीन

    कैमरन ग्रीन ऑस्ट्रेलिया से हैं. मुंबई ने 2 करोड़ में उनके लिए नीलामी की फिर राजस्थान और रॉयल्स की एंट्री हुई. इसके बाद केकेआर और राजस्थान के बीच टक्कर हुई. इसके बाद रॉयल्स बाहर हो गई. इस दौरान नीलामी की कीमत 13.80 पर पहुंची. फिर चेन्नई की एंट्री हुई. दोनों ने मिलकर ग्रीन की कीमत को 17 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंचा दिया. चेन्नई और केकेआर ने मिलकर फिर केकेआर की कीमत को 20 करोड़ पहुंचा दिया. इसके बाद कीमत में बढ़ोतरी हुई और ये 21 करोड़ पर पहुंचा. इसके बाद भी केकेआर और चेन्नई आपस में लड़ते रहे और ग्रीन की कीमत को 25 करोड़ तक पहुंचा दिया. लेकिन अंत में चेन्नई पीछे हट गई और केकेआर ने ग्रीन को 25 करोड़ में खरीद लिया.

  • 02:48 PM • 16 Dec 2025

    शॉ-कॉनवे पर किसी ने नहीं लगाई बोली

    भारत के पृथ्वी शॉ (75 लाख रुपये) और न्यूजीलैंड के डेवॉन कॉनवे पर किसी ने बोली नहीं लगाई. दोनों ऑक्शन में आगे फिर से आ सकते हैं. शॉ को पिछले आईपीएल में किसी ने नहीं लिया. वहीं कॉनवे सीएसके के साथ थे लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए तो उन्हें रिलीज कर दिया गया.

  • 02:45 PM • 16 Dec 2025

    डेविड मिलर बने दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा

    साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर का नाम आईपीएल 2026 ऑक्शन में दूसरे नंबर पर आया. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने लिया. दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर मिलर दिल्ली का हिस्सा बन गए. बाकी किसी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई. डेविड मिलर पिछले आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे.

  • 02:43 PM • 16 Dec 2025

    जेक फ्रेजर मैक्गर्क पर सबसे पहले बोली

    आईपीएल 2026 ऑक्शन में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर मैक्गर्क का नाम आया. उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपये थी. लेकिन किसी टीम ने इस युवा बल्लेबाज पर बोली नहीं लगाई. मैक्गर्क पहले दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं.

  • 01:59 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: विदेशी खिलाड़ी पर अधिकतम रकम कैप?

    पिछले साल आईपीएल नीलामी के दौरान आईपीएल ने साफ किया था विदेशी खिलाड़ियों के लिए अधिकतम रकम 18 करोड़ होगी. ऐसे में किसी भी टीम को रिटेन करने के लिए खिलाड़ी को अधिकतम इतनी ही कीमत देनी होगी. अगर कोई विदेशी खिलाड़ी इससे ज्यादा की कीमत पर बिकता है तो बाकी का पैसा बीसीसीआई और खिलाड़ियों के वेलफेयर के लिए जाएगा.

  • 01:49 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: नीलामी होस्ट करने वाली कौन हैं मल्लिका?

    मल्लिका सागर ऑक्‍शन होस्‍ट करेंगी. पिछले साल मल्लिका आईपीएल इतिहास में ऑक्‍शन होस्‍ट करने वाली पहली महिला बनी थीं. मुंबई की रहने वाली मल्लिका को ऑक्‍शन होस्‍ट करने का करीब 23 साल का अनुभव है. अभी तक वेल्शमैन रिचर्ड मैडली, ह्यू एडमीड्स और भारत के चारू शर्मा ही ऑक्‍शन को होस्‍ट करते हुए आ रहे थे.

  • 01:38 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: किस टीम के पास कितना पर्स बाकी?

    कोलकाता नाइट राइडर्स - 64.3 करोड़ रुपये

    चेन्नई सुपर किंग्स - 43.40 करोड़ रुपये

    सनराइजर्स हैदराबाद - 25.50 करोड़ रुपये

    लखनऊ सुपर जायंट्स - 22.95 करोड़ रुपये

    दिल्ली कैपिटल्स - 21.80 करोड़ रुपये

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 16.40 करोड़ रुपये

    राजस्थान रॉयल्स - 16.05 करोड़ रुपये

    गुजरात टाइटन्स - 12.90 करोड़ रुपये

    पंजाब किंग्स - 11.50 करोड़ रुपये

    मुंबई इंडियंस - 2.75 करोड़ रुपये

  • 01:37 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: किस टीम के पास कितने स्लॉट बाकी?

    कोलकाता नाइट राइडर्स - 13 (6 विदेशी)

    सनराइजर्स हैदराबाद - 10 (2 विदेशी)

    चेन्नई सुपर किंग्स - 9 (4 विदेशी)

    राजस्थान रॉयल्स - 9 (1 विदेशी)

    दिल्ली कैपिटल्स - 8 (5 विदेशी)

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 8 (2 विदेशी)

    लखनऊ सुपर जायंट्स - 6 (4 विदेशी)

    गुजरात टाइटन्स - 5 (4 विदेशी)

    मुंबई इंडियंस - 5 (1 विदेशी)

    पंजाब किंग्स - 4 (2 विदेशी)

  • 01:34 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: कहां देख सकेंगे लाइव आईपीएल?

    आईपीएल ऑक्शन लाइव देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जाना होगा. वहीं फोन पर लाइव देखने के लिए आपको जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर जाना होगा.

  • 01:28 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: 26 मार्च से शुरू होगा अगला आईपीएल

    आईपीएल का 19वां एडिशन 26 मार्च से 31 मई के बीच खेला जाएगा. नया आईपीएल सीजन टी20 वर्ल्ड कप 2026 खत्म होने के 2 हफ्ते के बाद शुरू होगा. ऐसे में खिलाड़ियों के पास थोड़ा समय होगा जिससे वो पूरी तरह रिकवर हो सकें.

  • 01:25 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: बड़े नाम जो नीलामी में नहीं

    ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल नहीं हैं. वहीं आंद्रे रसेल रिटायर हो चुके हैं. इसके अलावा एडम जम्पा, फाफ डुप्लेसी, मोईन अली ने खुद को इस नीलामी के लिए रजिस्टर नहीं किया है.

  • 01:23 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE Updates: हर टीम के पास कितना पर्स?

    KKR - 64.30 करोड़ रुपये, CSK - 43.40 करोड़ रुपये, SRH - 25.50 करोड़ रुपये, LSG - 22.95 करोड़ रुपये, DC - 21.80 करोड़ रुपये, RCB - 16.40 करोड़ रुपये, RR - 16.05 करोड़ रुपये, GT - 12.90 करोड़ रुपये, PBKS - 11.50 करोड़ रुपये, MI - 2.75 करोड़ रुपये

  • 01:17 PM • 16 Dec 2025

    IPL Auction 2026 LIVE: 369 खिलाड़ियों की लगेगी बोली

    आईपीएल नीलामी में कुल 369 खिलाड़ियों पर पर बोली लगेगी. इस दौरान 77 स्लॉट्स के लिए 10 फ्रेंचाइजियां दांव लगाएंगी. हर टीम के पास अधिकत 25 खिलाड़ी हो सकते हैं. इसमें 8 विदेशी होने चाहिए.

Share