भारत में World Cup 2023 खेलने का टूटा सपना, अब 1 महीने के अंदर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टिकट कटाकर मनाया जश्न

आयरलैंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आयरलैंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. उसने टी20 वर्ल्ड कप यूरोपियन रीजन क्वालिफायर के जरिए वेस्ट इंडीज-अमेरिका जाने का टिकट कटाया. अभी आयरलैंड का एक मुकाबला बचा हुआ है लेकिन उसने बाकी टीमों पर चार अंकों की बढ़त ले रखी है और स्कॉटलैंड को छोड़कर कोई उससे आगे नहीं जा सकता है. आयरलैंड को अपने आखिरी मुकाबले में स्कॉटिश टीम का ही सामना करना है. 27 जुलाई के मुकाबलों के बारिश से धुलने की वजह से आयरलैंड को टी20 वर्ल्ड कप का टिकट मिला. इटली, डेनमार्क, ऑस्ट्रिया और जर्सी के मैच बारिश के चलते नहीं हो पाए. इस रीजनल क्वालिफायर से दो टीमों को अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए जगह मिलेगी. यूरोपियन रीजन क्वालिफायर्स स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग में हो रहे हैं.

 

आयरलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के यूरोपियन रीजन क्वालिफायर में अभी तक पांच मैच खेले हैं. इसमें से उसने चार जीते व एक का नतीजा नहीं निकला. इससे उसके पास नौ अंक हैं और वह अंक तालिका में सबसे ऊपर है. उसने इटली, डेनमार्क, ऑस्ट्रिया व जर्सी को मात दी है. उसके अलावा स्कॉटलैंड ही ऐसी टीम है जिसने अभी तक कोई मैच नहीं गंवाया है. उसने चार मैच खेले हैं और चारों जीते हैं. स्कॉटिश टीम ने चार मैच खेले हैं. उसने आयरलैंड के अलावा डेनमार्क से खेलना है. दोनों में से एक मैच जीतते ही वह भी वर्ल्ड कप का टिकट कटा लेगा.

 

 

आयरलैंड के लिए टी20 वर्ल्ड कप का टिकट मिलना एक तरह से भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने के दर्द पर मल्हम का काम करेगा. आयरिश टीम जिम्बाब्वे में हुए वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में पिछड़ गई थी और 50 ओवर के वर्ल्ड कप के लिए टिकट हासिल नहीं कर पाई थी. आयरिश टीम 2010 के बाद पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई देगी. 2010 में वेस्ट इंडीज में हुए टूर्नामेंट में इस टीम ने दो मैच खेले थे और वह किसी में जीत हासिल नहीं कर पाई थी.

 

ये भी पढ़ें

IND vs WI: भारत 3 साल 7 महीने से वेस्ट इंडीज से वनडे में नहीं हारा, जानिए कब और कैसे मिली थी आखिरी शिकस्त

IND vs WI, Siraj : वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम इंडिया से सिराज क्यों हो गए बाहर, अब BCCI ने बताई असली वजह
IND vs WI : विराट कोहली की फॉर्म के सवाल पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा, कहा - हजार बार बता चुका हूं कि…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share