भारत के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता ऑलराउंडर इरफान पठान ने विदेशी दौरे पर टीम बॉन्डिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि वर्तमान में जो खिलाड़ी हैं वो बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के दौरान एक होटल में नहीं रुके थे. पठान ने जैसे ही ये पोस्ट किया तुरंत एक फैन बीच में आ गया जिसके बाद पठान को ये साफ करना पड़ा कि वो यहां विराट कोहली की बात नहीं कर रहे हैं. पठान को बाद में सफाई देनी पड़ी और ये कहना पड़ा कि उन्होंने विराट कोहली को लेकर ये पोस्ट नहीं किया है.
ADVERTISEMENT
पठान के पोस्ट पर फैन का जवाब वायरल
पठान का ये बयान ऐसे समय में आया है जब बीसीसीआई ने 10 पाइंट्स में खिलाड़ियों के लिए अपनी नई गाइडलाइन्स जारी की है. गाइडलाइन्स में ये साफ कहा गया है कि ये पॉलिसी इसलिए लाई गई है जिससे खिलाड़ियों के बीच अनुशासन लाया जा सके और उनके प्रदर्शन में भी सुधार किया जा सके. इस पॉलिसी में परिवार के ट्रैवल, एक्स्ट्रा लगेज और डोमेस्टिक खेलने को लेकर बात कही गई है.
इरफान पठान ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, महान खिलाड़ी भी उसी होटल में रुकते थे जिसमें टीम इंडिया रुकती थी. ऐसे में आप अलग होटल में कैसे रुक सकते हो. इसपर एक फैन ने कमेंट कर कहा कि भाई सीधा विराट कोहली का नाम लो न. इसके जवाब में पठान कहते हैं कि मैं यहां विराट कोहली की बात नहीं कर रहा हूं.
बता दें कि स्पोर्ट्स तक इरफान पठान के इस पोस्ट पर किसी तरह की मुहर नहीं लगाता है.
क्या विराट खेलेंगे रणजी?
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, विराट कोहली रणजी स्क्वॉड में रखा गया है. हालांकि उनके खेलने के लिए उपलब्ध होने की अभी पुष्टि नहीं हुई है. 17 जनवरी को शाम तक इस बारे में तस्वीर साफ होगी. विराट कोहली दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के प्रेसीडेंट रोहन जेटली को इस बारे में जानकारी दे सकते हैं. यह सुपरस्टार बल्लेबाज आखिरी बार नवंबर 2012 में रणजी ट्रॉफी मैच खेला था. इसके बाद से वे भारतीय टीम का अहम हिस्सा बन गए और फिर घरेलू क्रिकेट में नहीं खेले. हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बैटिंग में नाकाम रहने के बाद कहा गया कि कोहली को घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए. इसके बाद डीडीसीए ने उन्हें संभावितों में जगह दी थी.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT