रवि शास्त्री ने वसीम अकरम-शेन वॉर्न से कर दी जसप्रीत बुमराह की तुलना, बोले- 'इशारों पर चलती है गेंद'

भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कोच रवि शास्त्री ने उनकी तुलना वसीम अकरम और शेन वॉर्न जैसे दिग्गजों से कर दी है. रवि शास्त्री ने की जसप्रीत बुमराह के कंट्रोल की भी जमकर तारीफ की है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

रवि शास्त्री और जसप्रीत बुमराह

रवि शास्त्री और जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

रवि शास्त्री ने वसीम अकरम-शेन वॉर्न से की जसप्रीत बुमराह की तुलना

रवि शास्त्री ने की जसप्रीत बुमराह के कंट्रोल की तारीफ

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज हैं. उनकी लीडरशिप में गेंदबाजी यूनिट ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दमदार खेल दिखाया था. अब बुमराह की गेंदबाजी से प्रभावित होकर भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कोच रवि शास्त्री ने उनकी तुलना वसीम अकरम और शेन वॉर्न जैसे दिग्गजों से कर दी है. रवि शास्त्री का मानना है कि जसप्रीत बुमराह की मन के मुताबिक गेंद को कंट्रोल करने की क्षमता ने भारत को साल 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीताने में अहम भूमिका निभाई थी. इस दौरान उन्होंने बुमराह के द्वारा मोहम्मद रिजवान के विकेट को उनका बेस्ट पल बताया.

 

बुमराह का फैन बने शास्त्री

 

जसप्रीत बुमराह ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दमदार खेल दिखाया था. वह 15 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर थे. उन्हें उनकी मैच विनिंग गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट भी चुना गया. बुमराह की दमदार गेंदबाजी देखकर रवि शास्त्री का मानना है कि उनके पास वही क्षमता है जो एक वक्त पर वसीम अकरम, वकार यूनिस और शेन वॉर्न के पास थी. उन्होंने आईसीसी के साथ बातचीत में कहा,

 

बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ रिजवान को सही समय पर आउट किया. इस विकेट से मैच का रुख भारत की ओर मुड़ने लगा था. बहुत कम गेंदबाजों ने ऐसा किया है मुझे लगा कि जब वसीम और वकार जब अपने खेल में शीर्ष पर थे तब उनके पास ऐसी क्षमता थी. शेन वॉर्न के पास भी गेंद को नियंत्रित करने की शानदार क्षमता थी. बुमराह भी इस सूची में शामिल हो गया है जो गेंद पर अपने मन के मुताबिक नियंत्रण रख सकता है.

 

ग्रुप स्टेज के मैच में मोहम्मद रिजवान को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड मारकर पवेलियन का रास्ता दिखाया था. इस पर शास्त्री ने आईसीसी के साथ चर्चा में कहा,

 

मैं कहूंगा कि जसप्रीत का मोहम्मद रिजवान को आउट करना (यह एक पसंदीदा पल था). यह बेहद महत्वपूर्ण था, क्योंकि इससे खेल का संतुलन बिगड़ सकता था, और यह एक नए स्पेल की पहली गेंद पर हुआ. उन्होंने दुनिया को दिखाया कि इसके लिए क्या करना पड़ता है और आप जानते हैं, आपके करियर में ऐसा अक्सर नहीं होता है कि आपके हाथ में गेंद हो और आप कहें, यह करो और गेंद वैसा करे.

 

बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को अपनी गेंदबाजी से कमबैक कराया था. अफ्रीकी टीम को आखिरी पांच ओवर में 30 रन की जरूरत थी और उसके पास छह विकेट बचे हुए थे. बुमराह ने पारी के 16वें ओवर में सिर्फ चार रन दिए और फिर 18वें ओवर में मार्को यानसेन को चलता कर विरोधी टीम पर दबाव बनाया. जिसके बाद आगे का काम आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी और सूर्यकुमार यादव के कैच ने कर दिया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SL : टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टाई मुकाबला खेलकर रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को इस मामले में छोड़ा पीछे

IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच मैच टाई होने पर क्यों नहीं हुआ सुपर ओवर ? ICC के इस नियम के चलते नहीं निकला रिजल्ट

Paris Olympics 2024 3rd August India Schedule: तीसरा फाइनल खेलने उतरेंगी मनु भाकर, मेडल से सिर्फ एक जीत दूर निशांत देव

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share