'अब वर्कलोड की समस्या तो नहीं होगी', जसप्रीत बुमराह को लेकर एशिया कप 2025 से पहले सुनील गावस्कर ने क्यों कहा ऐसा ?

Asia Cup 2025 : टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को लेकर एशिया कप 2025 से पहले सुनील गावस्कर ने कहा कि अब तो समस्या नहीं होगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह एक साल बाद खेलेंगे टी20

जसप्रीत बुमराह को लेकर सुनील गावस्कर का बयान

टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के सिर्फ तीन मैच खेले. जिसके बाद से बुमराह के वर्कलोड को तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने बकवास बताया. जबकि कई क्रिकेट दिग्गजों ने इसे एक गेंदबाज के लिए सटीक चीज बताई. अब बुमराह के इसी वर्कलोड को लेकर एशिया कप 2025 से पहले सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है.

जसप्रीत बुमराह ने क्या कहा ?

जसप्रीत बुमराह को लेकर सुनील गावस्कर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा,

एशिया कप में सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी करने की बात है और वो भी लगातार चार ओवर नहीं... इसलिए मुझे नहीं लगता कि इस टूर्नामेंट में खेलने में उन्हें कोई दिक्कत होगी. मेरा मतलब है कि उनके लिए अब वर्कलोड की कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि उन्हें सिर्फ़ चार ओवर ही फेंकने हैं और इसमें कोई समस्या नहीं हो सकती.

भारत-पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में भारत के लिए सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेले, जिसमें से एक में भी भारत को जीत नहीं मिली. जिन दो मैच में बुमराह नहीं खेले, उसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज करने के साथ सीरीज को 2-2 से बराबरी पर समाप्त किया. अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बुमराह फिर से टी20 क्रिकेट में कहर बरपाना चाहेंगे और भारत को जीत दिलाते नजर आएंगे. बुमराह ने पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. उसके बाद बुमराह की अब टी20 टीम इंडिया में वापसी हो रही है. एशिया कप में टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ पहला मैच खेलने उतरेगी. जबकि इसके बाद 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा.

ये भी पढ़ें :- 

Asia Cup 2025: 'रिंकू या दुबे में किसी को बाहर जाना होगा', सूर्या-गंभीर को एशिया कप की टीम इंडिया पर मिली सलाह

इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका से हार के बाद उठाया बड़ा कदम, मैक्कलम जिस खिलाड़ी को नापसंद करते हैं उसे 10 महीने बाद बुलाया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share