जय शाह ने IPL के बीच रोहित शर्मा-हार्दिक पंड्या समेत और सूर्यकुमार यादव को इस खास शख्स से मिलाया, वजह गर्व करने वाली है

मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में दुबई क्राउन प्रिंस से मुलाकात की. इस दौरान आईसीसी चेयरमैन जय शाह भी मौजूद थे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

दुबई के क्राउन प्रिंस के साथ रोहित, हार्दिक, सूर्य और जय शाह

Highlights:

दुबई के क्राउन प्रिंस से टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मुलाकात की

इस दौरान रोहित, सूर्य और हार्दिक मौजूद थे

मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल में बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है और टीम लगातार फ्लॉप हो रही है. मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 सीजन में अब तक खेले गए 5 मुकाबलों में 4 में हार मिली है. लेकिन आईपीएल के ठीक बीच मुंबई के तीन खिलाड़ियों को टीम इंडिया की जर्सी में देखा गया और इस दौरान आईसीसी चेयरमैन जय शाह भी मौजूद थे. भारतीय टीम ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था. इस बीच तीनों ही खिलाड़ियों ने दुबई के क्राउन प्रिंस से मुलाकात की. 

भारतीय खिलाड़ियों ने भेंट की जर्सी

रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और सूर्युकमार यादव इस दौरान आईसीसी चेयरमैन जय शाह के साथ मुंबई में मिले. सभी ने दुबई क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद से मुलाकात की. शेख संयुक्त अरब अमीरात के उप प्रधानमंत्री के साथ रक्षा मंत्री भी हैं. फिलहाल वो भारत दौरे पर आए हैं. और 8 अप्रैल को उन्होंने पीएम मोदी से भी मुलाकात की. 

क्या है पूरा मामला

तीनों ही खिलाड़ियों ने मिलकर शेख को टीम इंडिया की जर्सी भेंट की. शेख को फजा के नाम से भी जाना जाता है. जय शाह ने इन खिलाड़ियों की मुलाकात इंडिया- दुबई बिजनेस फोरम इवेंट में कराई. 

बता दें कि भारत और दुबई के बीच राजनीतिक रिश्तों के अलावा क्रिकेट के भी रिश्ते हैं. पिछले कुछ सालों में भारत ने अपने कई मैच यहां खेले हैं. वहीं हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी जब भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था तब भी टीम इंडिया ने अपने सभी मैच दुबई में खेले थे. इसके अलावा कोविड के दौरान भी आईपीएल दुबई में खेला गया था. यही कारण है कि भारतीय टीम ने शेख को जर्सी भेंट की. वहीं सबसे दिलचस्प बात ये है कि हाल ही में जय शाह दुबई में आईसीसी चेयरमैन बने और इसका ऑफिस भी दुबई में ही है.

ये भी पढ़ें: 

प्रियांश आर्य शतक जड़कर रात भर जागे और सुबह किसे किया पहला कॉल? बचपन के कोच का चौंकाने वाला खुलासा

 

एमएस धोनी के नाम 43 की उम्र में दर्ज हुआ IPL इतिहास का ऐसा रिकॉर्ड, जिसका टूटना है मुश्किल

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share