BCCI SGM: 2023 वर्ल्ड कप, WPL, घरेलू टीमों में ट्रेनर और फिजियो, सेक्सुअल हैरेसमेंट कमिटी समेत इन 5 मसलों पर होगा बड़ा फैसला

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अहमदाबाद में 27 मई को होने वाली आमसभा की विशेष बैठक (एसजीएम) में यौन उत्पीड़न रोकथान (पीओएसएच) संबंधी नई नीति को मंजूरी देगा.

Profile

PTI Bhasha

SportsTak-Hindi

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अहमदाबाद में 27 मई को होने वाली आमसभा की विशेष बैठक (एसजीएम) में यौन उत्पीड़न रोकथान (पीओएसएच) संबंधी नई नीति को मंजूरी देगा. इसके साथ ही अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारियों की देखरेख के लिए कार्यसमूह का गठन भी किया जाएगा. एसजीएम के पांच सूत्रीय एजेंडे में बुनियादी ढांचा विकास और सब्सिडी उपसमिति का गठन, प्रदेश टीमों में फिजियोथेरेपिस्ट और ट्रेनर की नियुक्ति संबंधी दिशा निर्देश, आईसीसी विश्व कप 2023 के लिये कार्यसमूह का गठन, महिला प्रीमियर लीग की समिति का गठन और यौन उत्पीड़न रोकथाम नीति को स्वीकृति देना शामिल है.

 

बीसीसीआई के पूर्व सीईओ राहुल जोहरी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद बीसीसीआई ने चार सदस्यीय आंतरिक शिकायत समिति बनाई थी लेकिन संशोधित नीति में नयी समिति में और सदस्यों को जोड़ा जाएगा. विश्व कप कार्यसमूह में बीसीसीआई अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, कार्यवाहक सीईओ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी होंगे. बोर्ड ने विश्व कप के मैचों की मेजबानी कर रहे सभी स्टेडियमों का बुनियादी ढांचा बेहतर करने के लिए फंड आवंटित कर दिए हैं. वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहे कई मैदानों में सुधार और इन्हें दर्शकों के मददगार बनाने की जरूरत है.

 

कब होगा WPL 2024 का सीजन?

 

वीमेंस प्रीमियर लीग समिति को यह सुनिश्चित करना होगा कि टूर्नामेंट के लिए विंडो जल्दी से तय कर लिया जाए.  एक फ्रेंचाइज के अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘इस साल ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम फरवरी के तीसरे सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी लिहाजा उसके बाद ही महिला प्रीमियर लीग हो सकती है. अगर दीवाली के आसपास के समय को देखा जाए तो उस समय पुरुषों का विश्व कप होना है.’

 

मीटिंग का एक अहम हिस्सा राज्य इकाइयों के लिए फिजियो और ट्रेनर्स की नियुक्ति करना है. बीसीसीआई चाहता है कि घरेलू टीमों के साथ नेशनल क्रिकेट एकेडमी से सर्टिफिकेट प्राप्त सपोर्ट स्टाफ होना चाहिए जिससे कि एक जैसा फिटनेस मॉड्यूल और इंजरी मैनेजमेंट प्रोग्राम बनाया जा सके.

 

ये भी पढ़ें

Ricky Ponting ने टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर दिया जोरदार सुझाव, बोले- अच्छा पैसा मिलेगा तो भारत-ऑस्ट्रेलिया...
भारतीय खिलाड़ियों की चोटों ने जहीर खान को किया हैरान, बोले- कहीं न कहीं तो कुछ गलत हो रहा
Jofra Archer के IPL 2023 छोड़कर जाने से सुनील गावस्कर गुस्सा, बोले- मुंबई इंडियंस को उसे एक रुपया तक नहीं देना चाहिए

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share