रोहित शर्मा ने बीते दिन टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर पूरी दुनिया को चौंका दिया. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके रोहित ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने साफ कर दिया है कि वह अब वनडे क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. रोहित के संन्यास पर अपने जमाने के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने कहा कि भारत में बहुत कम लोग रोहित शर्मा की तरह क्रिकेट खेलने और उनकी तरह नेशनल टीम की कप्तानी करने का दावा कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
कराची किंग्स-पेशावर ज़ल्मी के PSL मैच से पहले रावलपिंडी में भारत का अटैक, स्टेडियम के पास ड्रोन स्ट्राइक! पाकिस्तान में दहशत, Video
38 साल के रोहित ने अपने करियर में 67 टेस्ट मैचों में 40.57 की औसत से 12 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 4301 रन बनाए. कपिल देव ने पीटीआई से कहा-
उन्होंने बहुत अच्छी क्रिकेट खेली है.समय के साथ जिस तरह से उन्होंने खुद को ढाला, उन्होंने जिस तरह से कप्तानी की और खासकर जिस तरह से उन्होंने क्रिकेट खेली.भारत में उस तरह की क्रिकेट बहुत कम लोगों ने खेली है.मैं उन्हें शानदार करियर के लिए बधाई देता हूं.
पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल से पहले ही संन्यास ले चुके रोहित अब केवल वनडे प्रारूप में भारत का नेतृत्व करते नजर आएंगे. रोहित के रिटायरमेंट के बाद भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान की तलाश हो गई है.भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी के उम्मीदवार को लेकर दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि कप्तान चुनना चयनकर्ताओं का काम है.उन्होंने कहा-
कुछ चीजें और जिम्मेदारियां चयनकर्ताओं पर छोड़ देनी चाहिए.वे नया कप्तान ढूंढेंगे.हमें ज्यादा राय नहीं देनी चाहिए, क्योंकि चयनकर्ताओं का अपना काम है और जब बात भारतीय टीम की हो तो वे जिम्मेदारी के साथ अपना काम करेंगे.
उन्होंने कहा-
वे जिसे भी कप्तान नियुक्त करेंगे,वह भारतीय टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ होगा.हालांकि रोहित की जगह लेना मुश्किल है, लेकिन किसी को तो यह जिम्मेदारी लेनी होगी.
भारत के अगले टेसट कप्तान के रूप में शुभमन गिल के नाम की काफी चर्चा हो रही है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल रोहित को रिप्लेस कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT