करुण नायर की टेस्ट टीम इंडिया से बाहर होने के बाद कातिलाना फॉर्म जारी, लगातार दूसरे मैच में उड़ाया शतक

Karun Nair : रणजी ट्रॉफी के तीसरे मैच में कर्नाटक से खेलने वाले करुण नायर ने अब लगातार दूसरे मैच में शतक ठोक दिया और कर्नाटक मजबूत स्थिति में आ गई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शतक जड़ने के बाद करुण नायर

Story Highlights:

करुण नायर ने फिर उड़ाया शतक

टेस्ट टीम इंडिया से बाहर हैं करुण नायर

भारत के इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप होने वाले करुण नायर को टेस्ट टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. इसके बाद घरेलू क्रिकेट में एक बार फिर से नायर का बल्ला गरजा और उन्होंने लगातार दूसरे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में शतक ठोक दिया है. जिससे कर्नाटक की टीम ने तीसरे मैच में केरल के खिलाफ मजबूत स्थिति हासिल कर ली है.

करुण नायर ने किसके खिलाफ ठोक शतक ?

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के तीसरे राउंड के मैच में कर्नाटक की शुरुआत सही नहीं रही और उनके 13 रन पर दोनों सलामी बैटर आउट हो चुके थे. इसके बाद नंबर चार पर आने वाले करुण नायर ने मोर्चा संभाला और शानदार शतक ठोक दिया. जिससे कर्नाटक की टीम ने मैच में वापसी भी कर ली.

करुण नायर के शतक से कर्नाटक ने कितने रन बनाए ?

पहले दिन के अंत के करीब तक करुण नायर ने खबर लिखे जाने के समय 232 गेंद में 14 चौके और दो छक्के से 135 रन बना लिए थे. वहीं सामरान ने 125 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 78 रन की पारी खेली. इन दोनों की पारी से कर्नाटक ने तीन विकेट पर 301 रन बनाकर मजबूत स्थिति हासिल कर ली थी.

करुण नायर क्यों हुए थे बाहर ?

33 साल के करुण नायर की बात करें तो आठ साल बाद उनकी टेस्ट टीम इंडिया में इसी साल वापसी हुई थी. लेकिन इंग्लैंड दौरे पर उनके बल्ले से चार टेस्ट मैचों की आठ पारियों में 205 रन ही आए थे और 57 रन की सबसे बड़ी पारी खेल सके. इसके चलते करुण नायर को बाहर कर दिया था और नायर अब फिर से टेस्ट टीम इंडिया में जगह बनाना चाहते हैं.

करुण नायर ने पिछला शतक किसके खिलाफ जमाया ?

करुण नायर भारत के लिए 10 टेस्ट मैचों में 41.35 की औसत से 579 रन ही बना सके हैं. जबकि दो वनडे मैचों मे उनके नाम 46 रन दर्ज हैं. इसके अलावा नायर कभी भी टी20 डेब्यू नहीं कर सके. नायर के नाम 122 फर्स्ट क्लास मैचों में 8930 रन दर्ज हैं. पिछले रणजी मैच में उन्होंने गोवा के खिलाफ 174 रन की नाबाद पारी खेली और अब फिर से शतक जमाया है.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA: टीम इंडिया महिला वर्ल्ड कप जीती तो ICC से कितना पैसा मिलेगा?

IND vs SA World Cup Final के लिए अंपायर्स और मैच रेफरी का ऐलान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share