Border-Gavaskar Trophy: केएल राहुल पर बड़ी खबर, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ घटिया प्रदर्शन के बाद सबसे पहले जाएंगे ऑस्‍ट्रेलिया, BCCI ने उठाया बड़ा कदम

केएल राहुल न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट में फ्लॉप रहे थे, जिसके बाद उन्‍होंने सीरीज के आखिरी दो टेस्‍ट मैचों से बाहर कर दिया गया.

Profile

किरण सिंह

केएल राहुल न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ एक ही टेस्‍ट खेल पाए

केएल राहुल न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ एक ही टेस्‍ट खेल पाए

Highlights:

केएल राहुल न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्‍ट ही खेले थे

केएल राहुल बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के लिए भारतीय स्‍क्‍वॉड का हिस्‍सा हैं

रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने घर में न्‍यूजीलैंड के हाथों तीन मैचों की सीरीज गंवा दी. इस सीरीज में टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई, जिससे उसकी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल  हो गई है. फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अब हर हाल में ऑस्‍ट्रेलिया में पांच मैचों की बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में कम से कम चार टेस्‍ट जीतने जरूरी है. 


ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले ज्‍यादातर खिलाड़ी न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेले थे और जल्‍द ही ऑस्‍ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे, मगर उनसे पहले केएल राहुल और ध्रुव जुरेल ऑस्‍ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. राहुल न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्‍ट खेले थे, मगर खराब प्रदर्शन के चलते उन्‍हें सीरीज के आखिरी दो टेस्‍ट से बाहर कर दिया गया. 

ऑस्‍ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलेंगे राहुल

राहुल और जुरेल बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के आगाज से पहले भारत ए के साथ ऑस्‍ट्रेलिया में अभयास करेंगे. दोनों 7  नवंबर से मेलबर्न में ऑस्‍ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए की तरफ से अनऑफिशियल रेड बॉल मैच खेलेंगे. जुरेल ने इस साल इंग्‍लैंड के खिलाफ अपना डेब्‍यू किया था, मगर ऋषभ पंत की वापसी के बाद से वो मैच नहीं खेल पाए. 

भारतीय टीम मैनेजमेंट सभी को खेलने का बराबर मौका देना चाहती है. खासकर रिजर्व खिलाड़ियों को, जिन्हें सात हफ्ते की सीरीज के दौरान किसी भी समय बुलाया जा सकता है. इंडियन एक्‍सप्रेस की खबर के अनुसार बीसीसीआई ने भारत ए टीम में दो अतिरिक्त खिलाड़ियों को शामिल करने का फैसला किया है. जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाले केएल राहुल और ध्रुव जुरेल दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में खेलेंगे. 

इशान किशन हो सकते हैं बाहर

केएल राहुल ने टीम से बाहर किए जाने से पहले पांच में से तीन घरेलू टेस्‍ट खेले. ध्रुव की वापसी पर इशान किशन को बेंच पर बैठाया जा सकता है, क्योंकि वो टेस्‍ट टीम का हिस्‍सा नहीं हैं. टेस्ट सीरीज शुरू होने से एक सप्‍ताह पहले भारत ए को भी भारत के खिलाफ एक इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलना था, जिसे रद्द कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share