भारत में वर्ल्ड कप 2023 की धूम मची हुई है. इस बीच यूरोपियन क्रिकेट चैंपियनशिप 2023 में हंगरी के लिए खेल रहे लुस डुप्लॉय ने धमाका कर दिया. उन्होंने 6 अक्टूबर को तुर्किए के खिलाफ 40 गेंद में 163 रन उड़ा दिए. इस पारी में केवल चार चौके शामिल रहे और 23 छक्के आए. लुस डुप्लॉय की पारी के दम पर हंगरी ने 10 ओवर के मुकाबले में एक विकेट पर 220 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में तुर्किए की टीम सात विकेट पर 89 रन ही बना सकी और 131 रन से जीत गई. इस मैच में यूरोपियन क्रिकेट चैंपियनशिप इतिहास का सर्वोच्च टीम स्कोर और सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बना.
ADVERTISEMENT
डुप्लॉय ने सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर में गुरविंदर बाजवा का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने नाबाद 156 रन बना रखे थे. दक्षिण अफ्रीकी मूल के खिलाड़ी ने महज 25 गेंद में शतक उड़ा दिया. उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसके चलते तुर्किए टीम के गेंदबाज हताश हो गए. डुप्लॉय ने कप्तान विनोत रवींद्रन (45) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 178 रन की साझेदारी की. रवींद्रन ने 18 गेंद में दो चौकों व पांच छक्कों से सजी पारी खेली. उनके आउट होने के बाद बैटिंग के लिए आए शेख राशिक ने दो गेंद खेली और एक रन बनाया.
इसके जवाब में तुर्किए की ओर से कप्तान गोखन आल्टा ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. उन्होंने दो छक्के लगाए. जिस तरह का लक्ष्य टीम को मिला था उस लिहाज से यह रन ऊंट के मुंह में जीरे की तरह रहे. हंगरी की ओर से अब्बास गनी ने एक ओवर फेंका और छह रन देकर दो शिकार किए.
कौन हैं लुस डुप्लॉय
28 साल के डुप्लॉय साउथ अफ्रीका से आते हैं और यहां पर इमर्जिंग प्लेयर्स टीम की ओर से खेल चुके हैं. वे अभी घरेलू क्रिकेट इंग्लैंड में खेलत हैं जहां डर्बीशर टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने 102 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 47.31 की औसत से 6624 रन बनाए. इस फॉर्मेट में उनके नाम 19 शतक और 33 अर्धशतक हैं. 50 लिस्ट ए में 2002 तो 128 टी20 मैचों में 2698 रन उनके नाम हैं. वे अभी साउथ अफ्रीका की टी20 लीग में जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. साथ ही दी हंड्रेड में सदर्न ब्रेव के लिए खेलते हैं. उनके माता-पिता हंगरी से हैं इसके चलते वे ईसीसी में हंगरी की ओर से खेल सके.
ये भी पढ़ें
WC 2023, Funny Moment : एक रन के लिए 3 बार भागा पाकिस्तानी खिलाड़ी, फिर भी हुआ रनआउट तो लगे ठहाके, देखें Video
World Cup 2023 : पाकिस्तानी फैंस दुखी! बाबर की टीम को सपोर्ट करने के लिए भारत आने में दिक्कत, जानें क्या है मामला
PAK vs NED: अंपायर्स से पाकिस्तान की बैटिंग में हुई भारी चूक, नेदरलैंड्स का करा दिया फायदा, जानिए पूरा मामला