PAK vs NED: अंपायर्स से पाकिस्तान की बैटिंग में हुई भारी चूक, नेदरलैंड्स का करा दिया फायदा, जानिए पूरा मामला

PAK vs NED: अंपायर्स से पाकिस्तान की बैटिंग में हुई भारी चूक, नेदरलैंड्स का करा दिया फायदा, जानिए पूरा मामला
पॉल वान मीकरन.

Story Highlights:

पाकिस्तान और नेदरलैंड्स के बीच वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में पांच गेंद के बाद ही ओवर पूरा कर दिया गया.

पाकिस्तान और नेदरलैंड्स के बीच वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में अंपायर्स से एक गलती हो गई. पाकिस्तानी टीम के 14वें ओवर में केवल पांच गेंद के बाद ही ओवर पूरा कर दिया गया. यह ओवर नेदरलैंड्स के तेज गेंदबाज पॉल वान मीकरन ने फेंका. उन्होंने मोहम्मद रिजवान को तीन डॉट गेंद फेंकी. चौथी गेंद पर सिंगल आया. पांचवीं गेंद सऊद शकील ने खेली. इस पर चौका आया. इसके साथ ही ओवर पूरा हो गया. पाकिस्तान और नेदरलैंड्स दोनों ही टीमों के खिलाड़ी इस गलती को पकड़ नहीं पाए. इसी तरह की गलती ऑस्ट्रेलिया में हुए 2022 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी हुई थी. तब सुपर-12 के मैच में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान आमने-सामने थे. तब अफगान टीम की बॉलिंग के दौरान पांच गेंद के बाद ही ओवर पूरा कर दिया गया.

नेदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 286 रन बनाए. उसकी ओर से रिजवान और शकील ने सबसे ज्यादा 68-68 रन की पारी खेली. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में मीकरन ने छह ओवर फेंके और 40 रन देकर एक विकेट लिया. उन्हें एक कामयाबी इमाम उल हक के रूप में मिली. पाकिस्तानी ओपनर डीप फाइन लेग पर कैच देकर आउट हुआ. इस मैच में पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर डच बॉलिंग के आगे फेल रहा. फख़र जमां 12 रन बना सके तो कप्तान बाबर की पारी पांच रन पर ही खत्म हो गई. तीन विकेट 38 रन पर गिर गए थे.

 

 

 

ये भी पढ़ें
Asian Games में नहीं होगा IND vs PAK मैच, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 4 विकेट से धूल चटाकर किया करिश्मा, भारत से लड़ेगा गोल्ड की लड़ाई
WC 2023, Funny Moment : एक रन के लिए 3 बार भागा पाकिस्तानी खिलाड़ी, फिर भी हुआ रनआउट तो लगे ठहाके, देखें Video
World Cup 2023 : वर्ल्ड कप में क्या महेंद्र सिंह धोनी वाला काम करेंगे सूर्यकुमार यादव? कोच द्रविड़ ने दिया बड़ा संकेत