ADVERTISEMENT
Cricket Controversy Year-End 2025: 2025 क्रिकेट के लिए शानदार साल रहा. वीमेंस क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप जीता. वहीं पुरुष टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप खिताब पर कब्जा किया. लेकिन मैदान के बाहर और अंदर कई विवादों ने भी खूब चर्चा बटोरी. भारत-पाकिस्तान तनाव से लेकर तकनीकी गड़बड़ियां, मैच फिक्सिंग के आरोप और डोपिंग मामले तक, फैंस की नजरों ने सबकुछ देखा. लेकिन किन विवादों ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं चलिए जातने हैं सबकुछ.
महिला क्रिकेट में बड़ा बदलाव, खिलाड़ियों की सैलरी हुई डबल
एशिया कप 2025: भारत-पाकिस्तान नो हैंडशेक
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच हमेशा ही तनावपूर्ण रहते हैं, लेकिन 2025 में ये राजनीतिक तनाव की वजह से और उलझ गए. भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हैंडशेक करने से इनकार कर दिया, वजह बताई पहलगाम हमले की. फाइनल में भारत की जीत के बाद खिलाड़ियों ने एसीसी चीफ और पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया. नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए और प्रेजेंटेशन सेरेमनी बीच में ही रुक गई. पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ और सहिबजादा फरहान पर उकसावे वाली सेलिब्रेशन के आरोप लगे, जिस पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया. पूरे टूर्नामेंट में तनाव बना रहा और क्रिकेट से ज्यादा राजनीति की बात हुई.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: ऑफ-फील्ड गड़बड़ियां
पाकिस्तान में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में कई तकनीकी गलतियां हुईं. मैचों में गलत नेशनल एंथम बजे, झंडों के डिस्प्ले में दिक्कतें आईं और ब्रॉडकास्ट में पाकिस्तान का वॉटरमार्क गायब रहा, जिस पर पीसीबी ने आईसीसी से शिकायत की. भारत के मैचों में हाइब्रिड मॉडल की वजह से भी विवाद रहा. इन गलतियों ने टूर्नामेंट की छवि खराब की और फैंस काफी नाराज हुए.
इंग्लैंड बनाम भारत: मैनचेस्टर टेस्ट में हैंडशेक ड्रामा
इंग्लैंड दौरे पर मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन बेन स्टोक्स ने ड्रॉ पर हैंडशेक ऑफर किया, लेकिन रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर शतक के करीब थे, इसलिए भारतीय टीम ने मना कर दिया. इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने कमेंट किए, लेकिन बाद में जडेजा और सुंदर ने शतक जड़ लिए. गौतम गंभीर भारत का साथ दिया, बोले कि अगर उल्टा होता तो इंग्लैंड भी ऐसा ही करता. ये विवाद 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' पर बहस का सबब बना.
आरसीबी की जीत का जश्न: स्टेडियम के बाहर भगदड़ में कई जानें गईं
आईपीएल 2025 में आरसीबी की पहली ट्रॉफी जीत के जश्न में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई. लाखों फैंस जमा हो गए, प्लानिंग की कमी से 11 लोग मारे गए और कई घायल हुए. परेड कैंसल करनी पड़ी और जांच शुरू हो गई. ये दुखद घटना ने जश्न को मातम में बदल दिया.
साउथ अफ्रीका कोच शुकरी कॉनराड का ग्रोवेल कमेंट
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के कोच शुक्री कॉनराड ने कहा कि वे भारत को तड़पाना चाहते थे. ये शब्द 1976 में टोनी ग्रीग के वेस्टइंडीज के लिए इस्तेमाल किए गए रेसियल कमेंट की याद दिलाता है. अनिल कुंबले, पार्थिव पटेल जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने इसकी खूब आलोचना की. अंत में कॉनराड ने माना कि उन्होंने गलत शब्द का इस्तेमाल किया.
एशेज 2025: स्निको डीआरएस तकनीक पर सवाल
एशेज सीरीज में स्निको तकनीक कई बार गड़बड़ाई. एलेक्स केरी और जेमी स्मिथ के विकेट पर गलत फैसले हुए, जिस पर दोनों टीमों ने शिकायत की. मिचेल स्टार्क ने तो कहा कि स्निको को सैक कर देना चाहिए. इंग्लैंड ने अल्ट्रा एज जैसी बेहतर तकनीक की मांग की.
डोपिंग के मामले
2025 में डोपिंग भी सुर्खियों में रहा. साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा रिक्रिएशनल ड्रग (कोकेन मेटाबोलाइट) के लिए शॉर्ट बैन झेलकर लौटे. नीदरलैंड्स के विवियन किंगमा को तीन महीने का बैन मिला, जो कोकेन मेटाबोलाइट के लिए था. घरेलू स्तर पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम के चार खिलाड़ियों को मैच फिक्सिंग के आरोप में सस्पेंड किया गया.
पूर्व भारतीय स्पिनर का एमएस धोनी और प्लेइंग 11 को लेकर चौंकाने वाला खुलासा
ADVERTISEMENT










