एमआई एमिरेट्स को इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20) 2025-26 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. सैम करन की कप्तानी वाली डेजर्ट वाइपर्स ने इस टीम को 46 रन से मात दी. इस नतीजे से टी20 लीग क्रिकेट में एक अजूबा हुआ. रिलायंस के स्वामित्व वाली एमआई फ्रेंचाइज ने केवल दूसरी बार ही कोई फाइनल गंवाया. 15 साल बाद एमआई फ्रेंचाइज की कोई टीम खिताबी मुकाबले में हारी है.
ADVERTISEMENT
12 महीने पहले चोटों ने बिगाड़ा करियर, अब रनों और विकेटों की कर रहा बारिश
आईएलटी20 फाइनल से पहले आखिरी बार ऐसा 2010 में आईपीएल फाइनल में हुआ था. तब चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को मात दी थी. इसके बाद से एमआई फ्रेंचाइज ने जब भी फाइनल में जगह बनाई तब जीत हासिल की. उसने पिछले 15 साल के दौरान चार देशों में कुल 13 खिताब जीते. इसके तहत पांच बार आईपीएल (2013, 2015, 2017, 2019, 2020) खिताब शामिल है. फिर दो बार चैंपियंस लीग टी20 (2011, 2013) जीती. दो बार अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट ट्रॉफी (2023, 2025), दो बार वीमेंस प्रीमियर लीग (2023, 2025) और एक-एक बार आईएलटी20 (2024) व साउथ अफ्रीका टी20 (2025) जीती. एमएलसी में एमआई न्यू यॉर्क और साउथ अफ्रीका टी20 में एमआई केप टाउन के नाम से एमआई फ्रेंचाइज हिस्सा लेती है.
पोलार्ड दोनों फाइनल हारने वाली एमआई फ्रेंचाइज की टीमों का रहे हिस्सा
एमआई फ्रेंचाइज की टीमों को जिन दो फाइनल में हार मिली है उन दोनों में काइरन पोलार्ड शामिल रहे. 2010 में मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ी थे. वहीं 2026 में आईएलटी20 का खिताब गंवाने वाली एमआई एमिरेट्स टीम के वे कप्तान थे. वे पांच बार आईपीएल, दो बार सीएलटी20, दो बार एमएलसी और एक बार आईएलटी20 जीतने वाली एमआई टीमों में शामिल रहे हैं.
आईपीएल में 5 साल से एमआई फ्रेंचाइज को खिताब का इंतजार
अंबानी परिवार के मालिकाना हक वाली एमआई फ्रेंचाइज ने सबसे पहले आईपीएल जीतकर ट्रॉफी का सूखा खत्म किया था. अब इसी टूर्नामेंट में यह टीम लंबे समय से खाली हाथ है. आईपीएल में मुंबई इंडियंस को 2020 के बाद से जीत नहीं मिली है. इसके बाद से टीम फाइनल में भी नहीं जा सकी है. डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस और अमेरिका की एमएलसी में एमआई फ्रेंचाइज ने पहली ही कोशिश में खिताब जीत लिया था.
T20 मैच में पहली बार दो रिटायर्ड आउट, धीमे बल्लेबाजों को बुलाया और मुकाबला टाई
ADVERTISEMENT










