ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से छह महीने पहले ओपनी ओपनिंग जोड़ी तय कर ली. कप्तान मिचेल मार्श और तूफानी बल्लेबाज ट्रेविस हेड पारी का आगाज करेंगे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 अगस्त से शुरू हो रही टी20 सीरीज से यह फैसला किया गया. मार्श ने हेड के साथ ओपनिंग जोड़ी बनाने की जानकारी दी. 2024 में खेले गए पिछले टी20 वर्ल्ड कप में हेड और डेविड वॉर्नर ओपन करते थे. अब वॉर्नर रिटायर हो चुके हैं. तब मार्श तीसरे नंबर पर खेला करते थे. 2021 में उन्हें यह जिम्मेदारी मिली थी.
ADVERTISEMENT
33 साल के मार्श ने पिछले महीने वेस्ट इंडीज दौरे पर पांच मैच की सीरीज में ओपनिंग की थी. उन्होंने कहा कि वह टॉप में ही रहेंगे. उन्होंने कहा, निकट भविष्य में मैं और हेडी सबसे ऊपर बैटिंग करेंगे. निश्चित रूप से हम लोग साथ में काफी खेले हैं और जोरदार रिश्ता बनाया है. इसलिए हम ही शुरुआत करेंगे. एक टीम के रूप में वर्ल्ड कप से पहले सभी को यह संदेश दिया गया है कि वे खेलने को लेकर लचीले रहें.
वॉर्नर के बाद से ऑस्ट्रेलिया को ओपनर की तलाश
अभी तक मार्श और हेड ने साथ में ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में ओपनिंग नहीं की है. लेकिन वनडे में दोनों का साथ में कमाल का रिकॉर्ड है. यहां पांच पारियों में इस जोड़ी ने 70.50 की जबरदस्त औसत से 282 रन जोड़े हैं. वॉर्नर के संन्यास के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने पिछले एक साल में टी20 में काफी ओपनिंग जोड़ियां आजमाई. इसके तहत मैथ्यू शॉर्ट, ग्लेन मैक्सवेल, जेक फ्रेजर मैक्गर्क को मौका दिया गया है.
मिचेल मार्श नहीं करेंगे बॉलिंग
मार्श ने यह भी साफ किया कि वह हाल फिलहाल गेंदबाजी नहीं करेंगे. वह पीठ की समस्या के चलते सावधानी बरत रहे हैं. उन्होंने कहा, मेरे लिए बॉलिंग अभी दूर है. लेकिन हमेशा ऐसा नहीं रहेगा. अभी सीरीज दर सीरीज देखा जाएगा और हमारे पास काफी विकल्प है. वर्ल्ड कप तक हमें 15 मैच खेलने हैं. इसलिए हम जिस तरह से खेलते हैं वैसे ही खेलते रहेंगे और तय करेंगे कि आनंद भी लेते रहें.
क्या होता है IPL ट्रेड? कैसे किया जाता है खिलाड़ियों का ट्रांसफर, यहां जानें सबकुछ
ADVERTISEMENT