AUS vs PAK: पाकिस्‍तान के 10 बल्‍लेबाजों को दिया दर्द, फिर मिचेल स्‍टार्क ने वादा निभाया, अपने जूते गिफ्ट में दिए, Video

पाकिस्‍तान को दूसरे टेस्‍ट मैच में 79 रन से हराने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क ने अपने जूते एक यंग फैन को गिफ्ट में दे दिए. उन्‍होंने यंग फैन से किया वादा निभाया. 

Profile

किरण सिंह

मिचेल स्‍टार्क ने चार विकेट लिए

मिचेल स्‍टार्क ने चार विकेट लिए

Highlights:

ऑस्‍ट्रेलिया ने पाकिस्‍तान को 79 रन से हराया

सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की

जीत के बाद स्‍टार्क ने गिफ्ट किए अपने जूते

ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरे टेस्‍ट मैच में पाकिस्‍तान को 79 रन से हरा दिया है. इसी के साथ 3 मैचों की सीरीज में भी 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इस जीत के बाद मिचेल स्‍टार्क ने एक फैन से किए वादे को निभाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मिचेल स्‍टार्क (Mitchell Starc) और पैट कमिंस (Pat Cummins) की कमाल की गेंदबाजी के दम पर ऑस्‍ट्रेलिया ने 317 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्‍तानी टीम को 237 रन पर समेट दिया.

 

इसके बाद स्‍टार्क एक फैन को अपने जूते गिफ्ट में दिए. दरअसल स्‍टार्क ने लंच ब्रेक के दौरान एक यंग फैन से वादा किया था कि अगर ऑस्‍ट्रेलिया आज के  दिन ही पूरे 10 विकेट ले लेती है तो वो अपने जूते गिफ्ट करेंगे. दरअसल स्‍टार्क ने अपने जिस फैन को जूते गिफ्ट किए, वो नन्‍हा फैन एक पोस्‍टर के साथ मुकाबला देखने आया था. उस पोस्‍टर पर फैन ने स्‍टार्क के लिए मैसेज लिखा था कि उसे उनके जूते चाहिए. जिसके बाद स्‍टार्क ने अपने यंग फैन को जूते देने का वादा किया. ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों ने ऐसा करके भी दिखाया.

 

 

 

मिचेल स्‍टार्क ने चार विकेट लिए 

मेलबर्न में जीत का ख्‍वाब देख रही पाकिस्‍तानी टीम को चौथे दिन ऑलआउट भी कर दिया. आखिरी पारी में 9 विकेट तो स्‍टार्क और कमिंस ने मिलकर ही ले लिए. स्‍टार्क ने 4 और कमिंस ने 5 विकेट लिए. जबकि एक सफलता जॉश हेजलवुड को मिली. पाकिस्‍तान के चार बल्‍लेबाज तो जीरो से ऊपर बढ़ ही नहीं पाए. चार में से तीन तो डक हुए. हालांकि शान मसूद और अगा सलमान ने फिफ्टी लगाकर जीत की उम्‍मीद जगाई थी, मगर सलमान को आउट करके स्‍टार्क ने पाकिस्‍तान की वो उम्‍मीद भी तोड़ दी.  

 

ये भी पढ़ें

'वो बच्चा नहीं है', रवि शास्त्री ने इस गेंदबाज की लगाई क्लास, अर्शदीप पर बात आई तो कहा- उसे तो रणजी में जाना चाहिए
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के हाथों शर्मनाक हार के बाद भारत को मिली सजा, टीम के साथ- साथ प्‍लेयर्स का भी हुआ डबल नुकसान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share