मिचेल स्टार्क ने खोला राज, भारत का नाम लेकर बताया क्यों T20I से लिया संन्यास ?

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. उन्होंने 2027 में भारत दौरे पर खेलने के अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Australia's Mitchell Starc

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्टार्क

Story Highlights:

Mitchell Starc : मिचेल स्टार्क ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

Mitchell Starc : 2027 में भारत दौरे पर आने का है मिचेल स्टार्क का लक्ष्य

Mitchell Starc : ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, जिससे वह अगले साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप में नजर नहीं आएंगे. एशेज सीरीज में कहर बरपाने वाले स्टार्क ने टी20 से संन्यास लेने का कारण भारत को बताया. उन्होंने कहा कि वह 2027 में भारत दौरे पर आना चाहते हैं, और यही कारण है कि उन्होंने टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया.

मिचेल स्टार्क ने क्या कहा ?

ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी अपने घर में एशेज सीरीज खेल रही है. पहले दो मैचों में स्टार्क ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना रखी है. इस सीरीज के बीच स्टार्क ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से रिटायरमेंट लेने के पीछे का कारण बताते हुए कॉफी विद सीओजीएस से कहा

मैं साल 2027 में भारत दौरे पर आना चाहता हूं. उम्मीद है कि मैं दो साल बाद भारत और इंग्लैंड का दौरा कर सकूंगा. शायद यही कारण था कि मैंने टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट से संन्यास लिया. यही मेरा प्लान है और ऐसा हो या न हो, मेरी बॉडी मुझे बता देगी, लेकिन मैं जरूर ऐसा करना चाहता हूं.

मिचेल स्टार्क कब आएंगे भारत ?

मिचेल स्टार्क एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में 18 विकेट चटका चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बतौर लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज सबसे अधिक विकेट चटकाने के मामले में भी वह नंबर एक पर हैं. 35 साल के स्टार्क के नाम 102 टेस्ट मैचों में 420 विकेट दर्ज हो चुके हैं. अब वह साल 2027 में भारत दौरे पर खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपने प्लान पर काम कर रहे हैं. स्टार्क अब केवल ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें :- 

गिल की जगह अब सैमसन को मौका देने पर कैफ ने दिया जोर, गंभीर के मैनेजमेंट को झाड़ा

IND vs PAK के बीच होगा महामुकाबला, कब, कहां और किस चैनल पर होगा Telecast ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share