शुभमन गिल की जगह अब संजू सैमसन को मौका देने पर कैफ ने दिया जोर, गंभीर के मैनेजमेंट को झाड़ा

शुभमन गिल की जगह अब संजू सैमसन को मौका देने पर कैफ ने दिया जोर, गंभीर के मैनेजमेंट को झाड़ा
संजू सैमसन और शुभमन गिल

Story Highlights:

IND vs SA : मोहम्मद कैफ ने संजू सैमसन को अधिक मौके देने की बात की

IND vs SA : संजू सैमसन को ओपनिंग में मौका देने की जोरदार मांग

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार यानी 14 दिसंबर को खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी धर्मशाला के मैदान में पहुंच चुके हैं. इससे ठीक पहले गौतम गंभीर के मैनेजमेंट पर सवाल उठाते हुए पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने कहा कि अब संजू सैमसन एक टॉप-क्वालिटी प्लेयर हैं और उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं.

शुभमन गिल को देखें कि वह कैसे आउट हो रहे हैं. स्लिप में कैच हो रहा है और बाहर निकलकर टाइमिंग गलत हो रही है. अभिषेक शर्मा की तरह अटैकिंग खेलने के चक्कर में वह कैच आउट हो रहे हैं. उन्होंने सब कुछ ट्राई किया है और अब उन्हें ब्रेक देना चाहिए. अब ऐसे खिलाड़ी को मौका देने का समय आ गया है, जो खुद को साबित कर चुका है. संजू सैमसन टॉप-क्वालिटी प्लेयर हैं, उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. पहले भी उपकप्तान को हटाया गया है. अगर गिल को आराम देकर किसी और को लाना टीम के फायदे में है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

14 मैचों से फ्लॉप चल रहे हैं शुभमन गिल

टी20 टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल की बात करें तो भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने के चलते उनकी साल 2025 में टी20 टीम में वापसी हुई. गिल ने एशिया कप 2025 के बाद एक साल बाद टी20 टीम में वापसी की और संजू सैमसन को हटाकर उन्हें ओपनिंग में स्थान दिया गया. लेकिन इसके बाद से वह 14 टी20 मैच खेल चुके हैं और उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है. उनका स्ट्राइक रेट 142.93 और औसत 26.3 है, जिसमें उन्होंने कुल 263 रन बनाए हैं. यही कारण है कि गिल के नहीं रहने पर ओपनिंग में तीन शतक जड़ने वाले संजू सैमसन को मौका देने की मांग तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK के बीच होगा महामुकाबला, कब, कहां और किस चैनल पर होगा Telecast ?

DSP सिराज को सलाम: प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद जूनियर खिलाड़ी के लिए किया ये काम