Mithun Manhas BCCI New President : एशिया कप 2025 में जहां भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है. वहीं इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष विराट कोहली के पहले कप्तान मिथुन मन्हास बने. रोजर बिन्नी की उम्र जैसे ही 70 साल की हुई तो उनको नियम के मुताबिक़ पड़ छोड़ना पड़ा. इसके बाद अब मिथुन मन्हास का चयन किया गया तो बीसीसीआई के 97 सालों के इतिहास में पहली बार एक रिकॉर्ड बना.
ADVERTISEMENT
जम्मू एंड कश्मीर में जन्में मिथुन मन्हास
दरअसल, मिथुन मन्हास जम्मू एंड कश्मीर से आने वाले पहले ऐसे शख्स होंगे जो बीसीसीआई के अध्यक्ष बने हैं. बीसीसीआई की स्थापना साल 1927 में हुई थी और उसके बाद से लेकर अभी तक जम्मू एंड कश्मीर का कोई भी शख्स बीसीसीआई का बॉस नहीं बना है. मिथुन मन्हास का जन्म जम्मू एंड कश्मीर में हुआ और उन्होंने घरेलू क्रिकेट दिल्ली से खेलते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष तक का सफर तय किया.
मिथुन मन्हास का करियर
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने जब साल 2006 में रणजी डेब्यू किया था तो उस समय मिथुन मन्हास ही दिल्ली की टीम के कप्तान थे. मन्हास के पास क्रिकेट और प्रशासनिक दोनों चीजों का पर्याप्त अनुभव है मह्नास इन दिनों जम्मू एंड कश्मीर क्रिकेट एसोसियेशन नें प्रशासनिक कार्यभार संभाल रहे थे. लेकिन अब वो बीसीसीआई के बॉस बन चुके हैं. मन्हास ने दिल्ली के लिए 157 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.82 की औसत से 27 शतक सहित कुल 9714 रन बनाए लेकिन सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली की चौकड़ी के चलते वह टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT