'तुम टीम में हो तो मैच चुनकर नहीं खेल सकते', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने जसप्रीत बुमराह को लगाई फटकार, वर्कलोड से जुड़ा है मामला

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बुमराह को फटकार लगाई है और कहा है कि आप मैच चुनकर नहीं खेल सकते. आपको अपना वर्कलोड मैनेज करने आना चाहिए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

गेंदबाजी के लिए बॉल पकड़ते जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

मोहम्मद अजहरुद्दी ने बुमराह को फटकार लगाई है

अजहरुद्दीन ने कहा कि आप मैच चुनकर नहीं खेल सकते

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने जसप्रीत बुमराह को फटकार लगाई है. अजहरुद्दीन ने बुमराह के वर्कलोड मैनजेमेंट पर कहा कि तुम मैच चुनकर नहीं खेल सकते. बुमराह टीम इंडिया के लिए हर फॉर्मेट में कमाल कर रहे हैं. लेकिन इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने सिर्फ तीन टेस्ट मैचों में ही हिस्सा लिया. 31 साल का गेंदबाज लंबी इंजरी और फिर आईपीएल के वर्कलोड के बाद सीरीज में उतरा था. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने फैसला किया था कि बुमराह को चोट से बचाने के लिए उन्हें सिर्फ तीन ही मैच खिलाए जाएंगे. 

'मैंने बेस्ट सीट से देखी मोहम्मद सिराज की यॉर्कर', खिलाड़ियों के बाद अंपायर भी हुआ भारतीय पेसर की गेंदबाजी का दीवाना, पोस्ट की स्पेशल फोटो

आप मैच चुनकर नहीं खेल सकते: अजहरुद्दीन

बता दें कि बुमराह ने तीन मैचों में कुल 14 विकेट लिए और फिर फाइनल मैच में उन्हें आराम दे दिया गया. टीम इंडिया इस दौरान सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही थी. कई लोगों ने इस दौरान ये भी सवाल किया कि जब बुमराह अहम मैच नहीं खेल सकते तो फिर उन्हें टीम में रखने का क्या फायदा. अजहरुद्दीन ने मिड डे से बात करते हुए कहा कि, अगर चोट की दिक्कत थी तो बीसीसीआई और खिलाड़ियों को चुनने का हक है. पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि, बुमराह जब देश के लिए खेलते हैं तो उन्हें अपने वर्कलोड को मैनेज करने का तरीका आना चाहिए.

अजहरुद्दीन ने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि खिलाड़ी को ये हक नहीं है कि वो मैच चुने और फिर खेले. मैं मानता हूं वर्कलोड है लेकिन इस लेवल पर आपको मैनेज करना पड़ता है. आप देश के लिए खेल रहे होते हो.

बता दें कि बुमराह जिन दो मैचों में नहीं खेले उसमें टीम इंडिया को जीत मिली. सिराज, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल की गेंदबाजी की. हालांकि यहां अजहरुद्दी ने ये भी सवाल किया कि, क्या होगा अगर भारत मुश्किल परिस्थिति में होगा और उसे उसके सबसे बेस्ट बॉलर की जरूरत होगी. 

अजहरुद्दीन ने अंत में कहा कि वो तो सिराज, कृष्णा और आकाश दीप ने सही समय में कमाल कर दिया वरना टीम इंडिया को दिक्कत हो सकती थी. लबता दें कि इंग्लैंड दौरे के बाद अब एशिया कप है और बुमराह को लेकर कहा जा रहा है कि वो इसमें हिस्सा ले सकते हैं.

वैभव सूर्यवंशी को फ्यूचर के लिए तैयार कर रही BCCI, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले दी जाएगी स्पेशल ट्रेनिंग, जानिए डिटेल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share